Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत 

प्रसव कराने के नाम पर fraud doctor ने ली महिला की जान

धोखेबाज डॉक्टर ने ली महिला की जान ! मामले की जाँच में जुटी पुलिस

fraud doctors की बड़ी gang को रोकने में नाकामयाब जिला प्रशासन

वगैर लाइसेंस के अवैध तरीके से खुलेआम चलाता है क्लिनिक 

ज़िले के DM एवं SSP से Fake Doctors पर कठोर कार्रवाई की मांग की : चिंटूभईया 

Fake Doctor के मामले में जाँच की मांग

Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia
मामले पर police अधिकारी से वार्ता करते चिंटूभईया 
Advertisement

गया : जिले के वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव ग्राम निवासी श्रवण मालाकार की सुपुत्री की मौत प्रसव कराने के दौरान झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हो गई।

Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
शव को सड़क पर रख कर किया
कार्रवाई सहित न्याय की मांग, बड़ी मुश्किल से हटी जाम

जाहिर हो मानपुर प्रखंड में स्थित अवैध शिवम क्लिनिक में Fake Doctor की लापरवाही से प्रसव पीड़ित पूजा देवी की मृत्यु हो गई। घटना उपरांत अवैध क्लिनिक के fraud doctor ने क्लिनिक को बंद कर फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia
घटना की जाँच में जुटी Gaya Police
विलखते पीड़िता के परिजन

घटना की तहकीकात में पहुंची मुफ्फसिल पुलिस। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने मामले को गंभीरता के साथ जाँच की। उसने कहा घटना के बाद से Fake Doctor फरार है। पुलिस ने कहा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। fraud doctor की गिरफ्तारी की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम  के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
मामले की तहकीकात में जुटी Police

घटना पीड़ित श्रवण मालाकार ने कहा fraud doctor की लापरवाही से प्रसव पीड़िता की मौत हुई। मैं कठोर कार्रवाई की मांग डीएम एवं एसएसपी से करता हूँ। झोलाछाप डॉक्टर ने मेरी बेटी की जान ले ली।

Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia
घटना स्थल पर पहुंचे चिंटूभईया
घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते कहा
fraud doctor पर हो कठोर कार्रवाई 

 

घटना उपरांत मौके पर पहुंचे वजीरगंज विधानसभा के युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि fraud doctor की बड़ी गैंग सक्रिय है। जिससे कहीं ना कहीं हमेशा इस तरह की घटना घटती है। fraud doctor ने अब तक कई प्रसव पीड़ित की जान ले चुकी है। वगैर लाइसेंस के अवैध तरीके से क्लिनिक चलाता है। बड़े- बड़े बोर्ड लगा कर खुलेआम अवैध तरीके से क्लिनिक चलाता है। इस तरह की घटना की कड़े शब्दों में मैं निंदा करता हूँ।

Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी से
बातचीत करते मृतक पूजा के पति 

झोलाछाप डाक्टरों की बड़ी गैंग वजीरगंज एवं मानपुर प्रखंड में सक्रिय है। ज़िले के DM एवं SSP से उन पर कठोर कार्रवाई की मांग करता हूँ। Fake Doctors कई गरीबों की जान ले चूका है। जो जाँच का गंभीर मामला है। ना जानूं, क्यों इस मामले पर गया के सिविल सर्जन उदासीन हैं।

Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी से
बातचीत करते हुए चिंटूभईया
 

 

उन्होंने कहा Fake Doctors की बड़ी गैंग को रोकने में नाकामयाब है जिला प्रशासन। जो बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। गया के सिविल सर्जन (CS) कभी भी इस मसले पर गंभीर हो कर कार्रवाई नहीं करते हैं। ना जानूं, क्यों ? यही वजह हैं कि Fake Doctors की बड़ी Gang व्यापक पैमाने पर गया जिले भर में फ़ैल गया है। मौके पर मौजूद युवानेता चिंटूभईया ने कहा fraud doctors की करतूत से प्रसव पीड़िता की मौत हो जाती। जो हृदय विदारक घटना है। जो समाज के लिए कलंक साबित हो रहा है। इस पर रोक लगाना बेहद जरूरी है।

Gaya|Fake Doctor|की बड़ी खबर | Bigब्रेकिंग [झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान]-{वजीरगंज के दखिनगांव का मामला}-(DM एवं SSP से कार्रवाई की मांग)-[The fraud doctor took the life of the woman]-AnjNewsMedia
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ, अनवरत प्रस्तुति

 

यह घटना गया जिला प्रशासन पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। इस तरह की घटनाएं घटते रहती है, परन्तु कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती है। जिस पर रोक लगाने में गया जिला प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। जो बेहद दुखद है हीं, मानवता के खिलाफ भी। 


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!