चेया के लाल का असामायिक निधन से समाज में अपूर्णीय क्षति
Advertisement
उनके निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने कहा कि उनकी कमी जीवन ने हमेशा खलेगी। चाचा ! हमें नसीहत देते थे कि संयम और धीरज से काम करो। उनके अचानक चले जाने से जो क्षति हुई है उसकी भर पाई संभव नहीं। वे मेरे आदर्श थे।
इस मौके पर पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार ने भी उनके प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा उनका अचानक चला जाना बहुत हीं दुखदाई है। वे कर्णधार पुरूष थे।
उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वर्ल्ड रिकार्ड्स जर्नालिस्ट, स्क्रीनप्ले राइटर फ़िल्मस्टार अशोक कुमार अंज ने कहा कि वे सादा जीवन और ऊँच विचार के धनी पुरूष थे। उनके असामायिक निधन से मैं शोकाकुल हूँ। वे जीवट पुरूष थे हीं कर्मवीर भी। उनके साथ मेरा आत्मिक जुड़ाव था। जीवन में उनका भरपाई संभव नहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, उन्हें श्रद्धांजलि।
जाहिर हो पिछले दिनों अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, पटना में उनकी इलाज कराई गई। लेकिन इलाज सार्थक नहीं हो सका। वे इलाज के दौरान ही दुनिया से अलविदा हो गए। (Brain hemorrhage) ब्रेन हेमरेज ही मौत का कारण बना। हॉस्पीटल में वे अंतिम साँस ली। जरा सी तबीयत बिगड़ी और हम सब के बीच से चल चल बसे।
वे इस तरह हम सब को छोड़ कर चल दिए बैकुंठधाम। पटना से लाकर विष्णुपद में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उन्हें श्रद्धांजलि ! नमन
➖AnjNewsMedia Presentation