पिंडदान के लिए गया पहुंचे पिंडदानियों की राय
विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम जारी
![]() |
बने रहें ! AnjNewsMedia के साथ Advertisement
|
गया : पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर द्वारा प्रतिदिन मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जाता है तथा विभिन्न तीर्थ यात्रियों से रेंडमली फीडबैक भी लिया जाता है। उसी फीडबैक के आधार पर कमियों को दूर किया जाता है। उन्होंने रुक रुक कर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों से सेक्टरबार जानकारी भी लिया कि आपके सेक्टर में कहीं कोई समस्या है या नहीं तथा कहीं कोई समस्या रहने पर उसे तुरंत शॉटआउट भी किया जा रहा है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घाट निरीक्षण तथा मंदिर निरीक्षण के दौरान तीर्थयात्रियों ने काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। सभी तीर्थ यात्रियों ने कहा कि व्यवस्था काफी अच्छी है, चाहे वह स्वास्थ्य की व्यवस्था हो, सुरक्षा की व्यवस्था हो, एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के वालंटियर द्वारा सहयोग हो, कहीं भी किसी तरीके की कोई दिक्कत यात्रियों को नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग, मध्य प्रदेश के लोग, उत्तर प्रदेश के लोग, झारखंड के लोग सभी जगह के लोगों से रेंडमली व्यवस्था के संबंध में पूछा गया है, सभी लोगों ने व्यवस्था की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को अमावस्या की तिथि में काफी भीड़ होने की संभावना है। उस दिन भी प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखा गया है। पुलिस की पूरी मुकम्मल व्यवस्था रखी जाएगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने गया जिला वासियों से अपील है कि फल्गु नदी के समानांतर कई सारे सरोवर तथा कुंड है, उसमें तर्पण करें। प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। देवघाट में अगर ज्यादा लोग आएंगे तो काफी भीड़ हो सकती है, तो भीड़ से बचने के लिए अन्य घाटों का भी प्रयोग करें। सबकी श्रद्धा है जहां मन है वहां जा सकते हैं परंतु सब की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक जगह भीड़ एकत्रित ना हो इसलिए अन्य घाटों पर भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
गया पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को विष्णुपद मंदिर प्रांगण जाने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सुसज्जित रूप से कतार बद्ध तरीके से गर्भगृह में प्रवेश करने की व्यवस्था रखी गई है, जिससे सभी पिंडदान करने आए तीर्थयात्री काफी अच्छे तरीके से भगवान विष्णु के दर्शन कर पा रहे हैं।
पितृपक्ष मेले के प्रारंभ के 2 दिन देखा गया कि मंदिर के प्रांगण एवं गर्भगृह में अनियंत्रित भीड़ हो रही थी और इस वर्ष कोविड-19 के बाद मेला में काफी भीड़ आ रही थी। ऐसे में किसी भी भगदड़ /stampede को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। देश के कोने कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों के जानमाल को सुरक्षा नजर में रखते हुए कतार वध व्यवस्था के साथ अलग एवं निर्धारित प्रवेश निकासी की व्यवस्था की गई है।
कई तीर्थयात्रियों ने बताया कि पहले के समय कतार वध सिस्टम नहीं रहने से 1000 तीर्थयात्रियों में लगभग 800 तीर्थयात्री ही गर्भगृह में भगवान विष्णु के दर्शन कर पाते थे, परंतु प्रशासन द्वारा इस वर्ष कतारबध सिस्टम लाने से सभी तीर्थयात्री कम समय में ही गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं।
छतरपुर उत्तर प्रदेश के महेंद्र सिंह तीर्थयात्री ने बताया कि मंदिर में प्रवेश हेतु पंक्तिवध व्यवस्था काफी बढ़िया व्यवस्था है। कहीं कोई धक्का-मुक्की का सामना करना नहीं पड़ा। सिंगल लाइन के माध्यम से आराम से दर्शन करते हुए बाहर निकले। प्रशासन की ओर से काफी अच्छा व्यवस्था की गई है। आराम से दर्शन भी हो गई फल्गु नदी में भी काफी अच्छी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पंक्ति बध तरीका को लगातार सुचारू रखना चाहिए ताकि हर तीर्थयात्री गर्भगृह में भगवान विष्णु का दर्शन कर सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष पितृपक्ष मेला में काफी अच्छी व्यवस्था बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई है। पहले इतनी व्यवस्था नहीं थी जो इस वर्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र, सड़क क्षेत्र, नदी क्षेत्र, हर डग डग पर काफी अच्छी व्यवस्था है सभी तीर्थयात्री सरकार की व्यवस्था पर काफी खुशी प्रकट कर रहे हैं।
रायपुर से आए तीर्थयात्री ने बताया कि पंक्ति वध तरीके से भगवान विष्णु के दर्शन कराया जाना जिला प्रशासन की एक काफी अच्छी पहल है। बिना भीड़भाड़, बिना धक्का-मुक्की, बिना घुटन महसूस किए सभी तीर्थयात्री भगवान विष्णु का दर्शन आसानी से कर रहे हैं। कतार बध की व्यवस्था काफी अच्छी व्यवस्था है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी काफी सहयोग किया जा रहा है। मंदिर के अंदर प्रशासन की काफी अच्छी व्यवस्था की गई है।
कोलकाता से आए पीके अग्रवाल तीर्थ यात्री ने बताया कि प्रशासन के इंतजाम काफी बढ़िया इंतजाम है। ऐसे ही इंतजाम हर पितृपक्ष मेला में प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए। लाइन लग कर के मंदिर में दर्शन करना काफी अच्छी व्यवस्था है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
आसाम से आए तीर्थयात्री ने बताया कि मंदिर में लाइन के माध्यम से दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई। दर्शन काफी अच्छे से हुई उन्होंने बताया कि लाइन लगने के बाद लगभग 20 से 25 मिनट के अंदर ही भगवान विष्णु के दर्शन हो गए। प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर काफी अच्छी व्यवस्था है। किसी प्रकार की यात्रियों को कोई समस्या नहीं है।
जिले के समाजसेवी अनिल स्वामी ने बताया कि पितृपक्ष मेला 2022 का भव्य तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गई है। लगातार सभी घाटों का हम सभी द्वारा निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में काफी अच्छी व्यवस्था प्रशासन द्वारा पाई गई है। साफ सफाई व्यवस्था, नदियों में एसडीआरएफ की लगातार घूम रही टीम, पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था, यात्रियों को दिक्कत ना हो इसके लिए एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के वालंटियर द्वारा तीर्थ यात्रियों को सहायता प्रदान करना सहित अन्य व्यवस्थाएं काफी सराहनीय है। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न तीर्थ यात्रियों से फीडबैक लेने पर यही बताया कि काफी अच्छी व्यवस्था इस वर्ष प्रशासन द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि यात्री तर्पण के पश्चात भगवान विष्णु का चरण स्पर्श करते हैं। इस वर्ष भगवान विष्णु के गर्भगृह जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कतारबद्ध तरीके से गर्भगृह भेजा जा रहा है, जो तीर्थयात्रियों में काफी प्रशंसा देखी जा रही है। तीर्थ यात्रियों का कहना है कि पहले धक्का-मुक्की के कारण मंदिर प्रवेश करने में कठिनाई होती थी, परंतु प्रशासन द्वारा कतार बद्ध तरीके की व्यवस्था से मंदिर में प्रवेश कर भगवान विष्णु का दर्शन काफी अच्छे से हो रहा है।
गया पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश विदेश से आए लाखों की संख्या में पिंडदानियों को प्रशासन दिए जा रहे सुविधाओं के संबंध में जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर द्वारा हर दिन संध्या में सुपर जोनल दंडाधिकारियो, पुलिस पदाधिकारियों के साथ विष्णुपद अवस्थित संवास सदन के सभागार में बैठक की जाती है। बैठक में हर दिन संबंधित जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रवार यदि कुछ समस्या रहती है तो उसे अवगत कराते हुए समस्या को दूर कराई जाती है।
आज की बैठक में वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण यह है कि मेला क्षेत्र के मुख्य सड़कों के किनारे बड़े वाहनों का पड़ाव कर दिया जाता है, जिसके कारण धीरे-धीरे जाम लगते लगते बड़ा जाम में तब्दील हो जाता है। बैठक में जिला पदाधिकारी को बताया गया कि सीजुआरा स्टेट धर्मशाला के समीप बड़े एवं छोटे वाहनों का पड़ाव है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि आज रात्रि में ही सिजुआर स्टेट धर्मशाला के मालिक को नोटिस भेजते हुए सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को ट्रैफिक थाने में भेजें।
इसके साथ ही उन्होंने राम सागर तालाब के समीप खड़े वाहनों, टिलहा धर्मशाला के समीप, बंगाली आश्रम के रास्ते तथा समीर तकिया के समीप खड़े वाहनों को आज रात में ही टोचन करते हुए ट्रैफिक थाने में भेजें। इसके साथ ही संबंधित वाहन मालिकों को नोटिस भी करें।
पितृपक्ष मेले में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला स्कूल को अतिरिक्त पार्किंग स्थल बनाएं, जहां तीर्थ यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के उपरांत वह सीधे जिला स्कूल में वाहन पड़ाव करें। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा उस स्थान पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्कूल में वाहन पड़ाव संबंधित लगातार माइकिंग करवाते रहे हैं।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि प्रेतशिला में अतिरिक्त सफाई कर्मी को लगाते हुए लगातार तर्पण सामग्रियों तथा कूड़ा का उठाव करवाएं उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों द्वारा किए जा रहे तर्पण के कारण प्रेतशिला सरोवर काफी गंदा हो गया है उसे जाल के माध्यम से पाली बार साफ करावे।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि सिकरिया मोड़ से चांद चौरा तथा चांद चौरा से बाईपास जाने वाली मुख्य सड़क को जाम की समस्या को लगातार निगरानी रखें ताकि तीर्थयात्री ज्यादा समय तक जाम में नाफसा रहे।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि 25 सितंबर को पितृपक्ष समापन है। इसके साथ ही अमावस्या की तिथि है। चुकी 25 सितंबर को तीर्थ यात्रियों के साथ साथ जिले के लोकल लोगों द्वारा भी अपने पूर्वजों के लिए तर्पण किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सभी लोकल नागरिकों से अपील करता है कि गयाजी डैम निर्माण होने के कारण इस वर्ष लोग घाट पर ही तर्पण करेंगे, जबकि पिछले कई वर्षों जब फल्गु नदी में पानी नहीं रहती थी, तो लोग नदियों में जाकर तर्पण करते थे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पानी रहने के कारण लोग घाट पर ही तर्पण करेंगे। अत्यधिक भीड़ की स्थिति ना बने इसके लिए पिता महेश्वर, पंचदेव धाम, ब्राह्मणी घाट, गजाधर घाट, सीता कुंड, केंदुई घाट तथा अन्य घाट जो फल्गु नदी के समानांतर है। सभी में तर्पण करें।
जिला प्रशासन अपील करता है कि 25 सितंबर अमावस्या के तिथि में एक साथ सारे लोग देव घाट पर भीड़ न लगावे। प्रशासन द्वारा इन संबंधित सभी घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है। सभी आमजन भीड़ से बचने हेतु अन्य घाटों का भी प्रयोग करें।
विश्वप्रसिद्ध पृतपक्ष मेला में जिला प्रशासन की बनाए व्यवस्था को देखने और सुचारू रुप से कार्यन्वित करने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख समाजसेवी अनिल स्वामी, शिव कैलाश डालमिया, अनंतधीश अमन, देवेश सिंह ने विष्णुपद मंदिर और घाटों के साथ-साथ टेंट सिटी गांधी मैदान का भ्रमण किया और साथ हीं यात्रियों से व्यवस्था का जनकारी लिया।
तीर्थयात्रियों ने व्यवस्था को काफी बेहतर बताया और ख़ासकर विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह तक अंदर जाने के वयवस्था को अच्छा बताया की थोङी कष्ट लाईन में जरुर लगना पङा रहा है किंतु गर्भगृह में श्रीहरि चरण का दर्शन बङे आराम से हो रहा और न हीं किसी तरह का भगदङ है और ना हीं हंगामा है इसके लिए प्रशासन को तीर्थयात्रियों ने धन्यवाद किया।
घाटों के निरिक्षण में पाया गया की जो डैम के पास की जगह को खाली कराने से यात्रीं वहाँ तक पहुँचकर पिंडदान कर रहे है।
शिव कैलाश डालमिया ने बताया की आज रात से टेंट सिटी गांधी मैदान में निशुल्क भोजन की व्यवस्था होगी जिससे यात्रियों को शुद्ध और स्वस्थ भोजन मिलेगा।
अनिल स्वामी ने बताया की प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है और लोगों में उत्साह व्यवस्था को देखकर और साथ हीं समाज के हर वर्ग इस मेला में अपना अलग-अलग रुप में योगदान दे रहें है समाजिक संस्थाओं ने तो हर जगह कैंप लगाकर यात्रियों की लिए जल जूस भोजन की व्यवस्था में बढचढकर हिस्सा ले रहे है स्वास्थ्य शिविर भी लगाकर संस्था एंव डाक्टरों ने भी अद्भुत उत्साह दिखाया है।
पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर जिले के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा तीर्थ यात्रियों की सेवा हेतु बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
इसी दौरान गांधी मैदान में बनाए गए टेंट सिटी में रह रहे तीर्थ यात्रियों को रात्रि पाली में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डालमिया जी के द्वारा निशुल्क भोजन काउंटर गांधी मैदान में खोला गया है,
जिसका उद्घाटन आज मंत्री पर्यटन विभाग बिहार सरकार कुमार सर्वजीत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपने हाथों से खाना परोस कर अनेक तीर्थ यात्रियों को देने का कार्य किया है सभी तीर्थ यात्रियों ने जिला प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा टेंट सिटी के अंदर ही एक काउंटर, किचन, 100 जोड़ा चेयर टेबल तथा अन्य व्यवस्थाएं किया गया है ताकि आसानी पूर्वक तीर्थयात्री बैठ कर भोजन कर सकेंगे।
इसके पश्चात मंत्री पर्यटन विभाग ने टेंट सिटी में ठहरे हुए विभिन्न तीर्थयात्रियों से उनका हालचाल एवं व्यवस्था के बारे में रूबरू हुए। ठहरे हुए तीर्थयात्रियों ने बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन को काफी सराहा है।
उन्होंने कहा कि गरीब तबके के तीर्थ यात्रियों के लिए बिहार सरकार द्वारा यह काफी अच्छी व्यवस्था की गई है, जो हम सबों को इस टेंट सिटी में ठहराया गया है। इसके साथ ही हम सभी तीर्थयात्री के सुविधा हेतु रात्रि पाली में निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया गया है।
– ANJnewsMEDIA Presentation