Gayaji Reservoir |[Top News]{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia

गया जिले के तेतर जलाशय में पहुंचा गंगाजल का CM नीतीश ने बटन दबाकर किया शुभारंभ

गंगाजल को घर- घर पहुंचने में अभी लगेगा वक़्त, उपयोग के लिए करना होगा इंतजार

बिहार में Gayaji और Gangaji दोनों हैं। अब Gayaji के लिए Gangaji यहां आ गई : CM नीतीश

Gaya Reservoir |{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia
CM नीतीश कुमार ने किया
Gayaji Reservoir का शुभारम्भ
Gaya के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal

गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले के तेतर में Gangajal आपूर्ति योजना अंतर्गत तेतर Reservoir का निरीक्षण किया। साथ ही बटन दबाकर तेतर जलाशय में Gangajal के आगमन का भी शुभारंभ किया।

Gaya Reservoir |{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia
CM नीतीश ने बटन दबाकर
तेतर Reservoir में 
Gangajal
के आगमन का शुभारंभ करते हुए

तेतर Reservoir में Gangajal के शुभ आगमन पर मुख्यमंत्री ने जलाशय में पुष्प अर्पित कर नमन किया और ताली बजाकर प्रसन्नता जाहिर की। 

Gaya Reservoir |{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia
गरिमामय उपस्थिति 

वहां उपस्थित लोगों ने भी Reservoir में Gangajal के शुभ आगमन पर ताली बजाकर प्रसन्नता जाहिर की। तेतर जलाशय के स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने CM को Gangajal आपूर्ति योजना के तहत यहां किए गए विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी दी।

Gaya Reservoir |{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia
Tetar Reservoir पहुंचे CM ! हुए पुलकित

CM ने अधिकारियों एवं अभियंताओं को तेतर जलाशय में गंगाजल के शुभ आगमन के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों एवं मिली सफलता के लिए बधाई दी। CM ने अधिकारियों से कहा कि अब यहां Gangajal पहुंच चुका है। इस योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का मेंटेनेंस ठीक ढंग से करें जो भी जरूरत होगी राज्य सरकार उसे पूरा करेगी।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार, गया के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम, गया की वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, अभियंता प्रमुख सिंचाई ईश्वर चंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Gaya Reservoir |{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia
Tetar Reservoir पहुंचे CM ! हर्षित पल

अपने संबोधन में CM नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने तय किया था कि गंगाजल गया, बोधगया, नवादा और राजगीर में पहुंचायेंगे । गया और बोधगया के लिये गंगा नदी का पानी सालों भर के लिए यहीं पर स्टोर रहेगा। यहीं से पानी गया और बोधगया भेजा जाएगा। 

इसका निरीक्षण करने हम यहां आये थे। हम चाहते हैं कि तेजी से सभी काम पूरा हो जाय ताकि इन जगहों पर लोगों को गंगाजल मिलने लगे। यह बहुत खुशी की बात है।

Gayaji Reservoir |[Top News]{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia

उन्होंने आगे कहा बिहार में Gayaji और Gangaji दोनों हैं। अब Gayaji के लिए Gayaji यहां आ गई हैं। यह कोई मामूली बात नहीं है। गंगा नदी का जल Gayaji के लिए पहुंच रहा है, यह बहुत बड़ी बात है।

Gayaji Reservoir |[Top News]{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia

उन्होंने कहा कि हमलोग चार महीने गंगा नदी का पानी यहां लायेंगे, बाकी आठ महीने के लिए Gangajal यहीं पर स्टोर हो जाएगा। गया, बोधगया, नवादा और राजगीर के लोगों को गंगा नदी का पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए यह सब किया जा रहा है। गया में पहले पानी की दिक्कत होती थी। वर्ष 2006 में हम यहां आये थे तभी पता चला था कि लोगों को पानी की परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए हमलोगों ने Gangajal पहुंचाने की योजना पर काम करने का फैसला किया।

हमलोगों ने वर्ष 2019 में जल- जीवन – हरियाली अभियान की शुरुआत की। एक बार पहले भी हमने सोचा था कि इन जगहों पर पानी पहुंचायेंगे लेकिन उस समय इस पर काम नहीं हो सका। हमने फिर से बैठक कर इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया।

Gaya Reservoir |{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia
Gayaji के Tetar Reservoir पहुंचे CM ! किये दीदार 

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा इस योजना पर लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रुपये खर्च हुआ है। कहीं पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर आगे भी रुपये खर्च किये जायेंगे।

गंगा नदी के पानी का ट्रीटमेंट कर उसे प्यूरिफाई कर पीने के लायक बनायेंगे और उसे घर-घर तक पहुंचायेंगे। गंगा नदी का पानी राजगीर के बाद गया भी पहुंच गया है। एक साथ सभी जगहों पर आपूर्ति शुरू हो गयी है, यह बड़ी खुशी की बात है।

गया जलाशय योजना का नामकरण हमलोगों ने गंगाजी गया जलाशय योजना कर दिया है। लोगों को अपने घर में Gangajal मिलने से काफी खुशी होगी। गया, बोधगया, राजगीर और नवादा ऐतिहासिक जगह है।

Gaya Reservoir |{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia

हमलोग चाहते थे कि इन जगहों पर गंगा नदी का पानी पहुंचा दें। हम तो हर जगह जाकर वहां का काम देखते रहते हैं। नवादा के लिए भी मैंने कहा है कि वहां का काम तेजी से कराइए।

गया, बोधगया और राजगीर यह सब बहुत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक जगहें हैं और यहां आने का रास्ता नवादा होकर ही है। इसके लिए जो एक्सपर्ट हैं, उन्हें इस काम में लगाया गया है।

Gaya Reservoir |{CM नीतीश ने किया Reservoir का शुभारम्भ}|(गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir में पहुंचा Gangajal)|[Gayaji पहुँचा Gangaji का Gangajal] | Gangaji Gayaji Reservoir परियोजना-2022 |- AnjNewsMedia
गया जिले के मोहड़ा के Tetar Reservoir पहुंचे CM 

CM नीतीश ने इसी कड़ी में कहा जमीन के अंदर से किस तरह पानी को लाया गया है, एक- एक जगह जाकर हमने खुद काम को देखा है कि किस तरह पानी वहां पहुंचेगा। एलाइनमेंट क्या होगा, पानी किस रूट से होकर इन जगहों पर पहुंचेगा, उसको लेकर भी अधिकारियों से बात की गयी और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये। इस साल के अंत तक कार्य पूर्ण हो जाने की उम्मीद है।

 

– AnjNewsMedia Presentation  

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!