GayaSSP | [DM Gaya] Latest |{विशेष छापेमारी अभियान}-AnjNewsMedia

छापेमारी अभियान का निर्देष

GayaSSP | Latest |{विशेष छापेमारी  अभियान}-AnjNewsMedia
Advertisement
PC Period : आशीष भारती, एसएसपी, गया 

गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। 

सभी पुलिस पदाधिकारीयों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देष दिया गया है। 

इसी क्रम मेंः-

01 दिनांक.10.02.2023 को गया पुलिस को सूचना मिली की मुफसिल थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, ओवरलोडिंग कर  बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है। 

इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना को तुरंत निर्देशित किया गया। 

मुफसिल थाना के द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान  मुफसिल थाना क्षेत्र बालु लदा हुआ 03 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। 

और इस संबंध में मुफसिल थाना कांड सं0-168/23 धारा.379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1) (2) बिहार सनुदान खनिज खनन, परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।

02 दिनांक.10.02.2023 को गया पुलिस को सूचना मिली की मुफसिल थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन 

ओवरलोडिंग कर  बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना को तुरंत निर्देशित किया गया। 

मुफसिल थाना के द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान  मुफसिल थाना क्षेत्र बालु लदा हुआ। 

01 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है और इस संबंध में मुफसिल थाना कांड सं0-169/23 धारा.379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन, परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।

गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन शराब तस्करों शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम मेंः-

01. दिनांक-10.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की फतेहपुर  थानान्तर्गत परिवहन एंव अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। 

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त- 01 छोटु  कुमार पे0- रामस्वरूप यादव सा0-सिमरिया, थाना-फतेहपुर, जिला गया को देशी शराब 150 ली0 एवं दो बाईक, के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 114/23 दिनांक-10.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।  

02. दिनांक-10.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की फतेहपुर  थानान्तर्गत परिवहन एंव अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। 

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त- संजय कुमार पे0- परमानन्द सिंह, सा0-फतेहपुऱ़़ थाना-फतेहपुर, जिला गया को विदेशी  शराब 17.745 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध मे फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 115/23 दिनांक-10.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।  

03. दिनांक-10.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मुफसिल  थानान्तर्गत परिवहन एंव अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। 

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त- प्रसाद चैधरी, पे0- बंधु चैधरी, सा0-गोगा, थाना-मुफसिल, जिला गया को महुआ शराब 50 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे मुफसिल थाना काण्ड संख्या 177/23 दिनांक-10.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। 

04. दिनांक-10.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वजीरगंज थानान्तर्गत परिवहन एंव अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। 

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त- उदय यादव, पे0- मिथलेश यादव,  सा0-धरमपुर, थाना-वजीरगंज, जिला गया को देशी शराब 100 ली0  एवं एक बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे वजीरगंज थाना काण्ड संख्या 77/23 दिनांक-10.02.2023 धारा-414/30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। 

05. दिनांक-10.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चन्दौती थानान्तर्गत परिवहन एंव अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। 

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान देशी शराब 50 ली0   बरामद किया गया। 

इस संबंध मे चन्दौती थाना काण्ड संख्या 101/23 दिनांक-10.02.2023 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर के संबंध में दर्ज कर संबंधित के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। 

06. दिनांक-10.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की परैया थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान महुआ शराब 05 ली0 बरामद किया गया। 

इस संबंध मे परैया थाना काण्ड संख्या 79/23 दिनांक-10.02.2023 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर के संबंध में दर्ज कर संबंधित के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। 

07. दिनांक-10.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। 

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान देशी शराब 30 ली0 बरामद किया गया।

इस संबंध मे खिजरसराय थाना काण्ड संख्या 62/23 दिनांक-10.02.2023 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर के संबंध में दर्ज कर संबंधित के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

GayaSSP | Latest |{विशेष छापेमारी अभियान} [DM Gaya]-AnjNewsMedia
VC Period : DM डॉ० त्यागराजन एसएम

लोक शिकायत निवारण

गया : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 36 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।   

मोहम्मद जफरवारी अंसारी उर्फ छोटु मियां, टिकारी द्वारा टिकारी राज इंटर स्कूल के समीप चिल्ड्रेन पार्क में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वाद दायर किया गया था, जिसमे आज सुनवाई के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, गया के द्वारा वर्ष 2014 में किये गए कार्य का जाँच करने का निदेश दिया गया। 

नसीम आलम, वार्ड संख्या 10, छावनी, टिकारी के वाद की सुनवाई में जिला पदाधिकारी ने बिहार सरकार के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए समिति बनाकर जाँच कराने का निदेश दिया गया।

धनंजय नारायण सिंह, मुडेरा, कोंच के द्वारा कृषि कार्य हेतु विधुत कनेक्सन लेने हेतु वाद दायर किया गया था, आज सुनवाई में जिला पदाधिकारी ने सहायक विधुत अभियंता, विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल, टेकारी को स्थलीय जाँच करने का निदेश दिया।

कंचन माला, गया द्वारा विद्युत स्पर्धाघात से हुए मृत्यु के उपरांत मुआवजा राशि नहीं देने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमे पूर्व में सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, इमामगंज को जांच कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था। आज सुनवाई में सहायक अभियंता द्वारा उपलब्ध जांच प्रतिवेदन गलत रहने के कारण जिलाधिकारी ने 500 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए पुनः जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। 

सेवा शिकायत के तहत सूर्य देव राम, पिता राघव राम, गया फॉर्म एवं प्रेस, गया से सेवानिवृति के उपरांत वेतन विसंगति के लिए वाद दायर किया गया था। आवेदक द्वारा बताया गया की सेवानिवृति के बाद उन्हें लंबित वेतन तथा सेवांत लाभ नहीं दिया जा रहा है। आज सुनवाई के जिलाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक, फॉर्म एंड फॉर्म, गया पर 5000 का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए सेवांत लाभ देने का निर्देश दिया। 


– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!