Gentleman Cadets became officers: OTA Gaya

 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी : ओटीए गया

Advertisement

गया : अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया का ड्रिल स्क्वायर अपनी 19वीं पासिंग आउट परेड के अवसर पर पेशेवर सैन्य वैभव एवं आकर्षण से सराबोर था | इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर क्रमांक-46 के 20 जेंटलमैन कैडेट अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया | स्पेशल कमीशन ऑफिसर में असम रायफल के 09 कैडेटों ने भी कमीशन प्राप्त किया |

वहीं 60 जेंटलमैन कैडेट, टेक्नीकल एंट्री स्कीम क्रमांक- 43 के जेंटलमैन कैडेट अपना एक वर्षीय बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर तकनीकी शिक्षा हेतु देश के विभिन्न सैन्य तकनीकी संस्थानों जैसे- मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकनिकल इंजीनियरिंग, सिकंदाराबाद, मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स इंजीनियरिंग, मऊ एवं कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए गए |

जेंटलमैंन कैडेट द्वारा प्रस्तुत  सैन्य पारंपरिक सौम्य मनोहर ड्रिल की छटा इस क्षण को महत्वपूर्ण बना रही थी | लेफ्टिनेंट जनरल जी ए वी रेड्डी, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल, समादेशक, अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया इस मनोरम अवसर के निरीक्षण अधिकारी सह मुख्य अतिथि| कैडेट्स ने निरीक्षण अधिकारी को सैन्य सैल्यूट दिया | तत्पश्चात एक शानदार मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई |    

निरीक्षण अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया | एस सी ओ कोर्स में सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एकेडमी कैडेट एड्जूडेंट गुरुमयुम कैनेडी शर्मा को रजत पदक से सम्मानित किया गया | वसंत सत्र -2021 के प्रशिक्षण काल में सभी क्षेत्रों अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु कंपनी, गुरेज को प्रतिष्ठित चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर  प्रदान किया गया |

इसके बाद परेड को संबोधित करते हुए जनरल अधिकारी ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके बेहतरीन ड्रिल प्रदर्शन के लिए बधाई दी | जनरल जी ए वी रेड्डी ने उनके गौरवशाली भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा कि आपका भविष्य निःस्वार्थ और गौरवमयी सेवा से भरा हो |

लेफ्टिनेंट जनरल जी ए वी रेड्डी ने कहा कि वे अभिभावक सौभाग्यशाली होते हैं जिनके पुत्र एक प्रतिष्ठित पेशा में सेवा देते हैं | उन प्रतिष्ठित पेशाओं में सैन्य सेवा भी शामिल है|

जाहिर हो ओ.टी.ए. गया की स्थापना 18 जुलाई 2011 में आदर्श वाक्य शौर्य, ज्ञान, संकल्प के साथ हुई | अभी यह अकादमी स्पेशल कमीशन ऑफिसर और टेक्नीकल इंट्री स्कीम जो TES और SCO के रूप में क्रमशः जाने जाते हैं उनका प्रशिक्षण चला रही है | इसमें टी ई एस के प्रशिक्षु 10+2 की शिक्षा के बाद अकादमी में प्रवेश पाते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर सशस्त्र सेना का हिस्सा बनते हैं | SCO कैडेट विभिन्न पदों से चयनित होकर आते हैं |

0 thoughts on “Gentleman Cadets became officers: OTA Gaya”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!