covid security campaign in GAYA

 सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान

बिहार : गया ज़िला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए “सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान” की शुरुआत की गई है।

गया के नोडल अधिकारी दिबेश कुमार शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में अभियान की शुरुआत की । उन्होंने ने कहा कि यह अभियान जिला में कोरोना मरीजों के लिए बेहतर सुविधा की तरह काम करेगा साथ ही उन्होंने मीटिंग में उपस्थित गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधियों को अभियान से जुड़ने की अपील की । गया के तत्कालीन स्थिति को विस्तार से बताते हुए दिबेश कुमार शर्मा ने बताया कि ज़िले प्रशासन पहले   से ही होम केयर और ऑक्सिजन  कान्सनट्रेटर की सुविधा मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है और ज़िले में कोरोना मरीज़ों की संख्या कम हुई है। ज़िला प्रशासन ने दो दिनो का विशेष ड्राइव चला कर शिक्षकों का टीकाकरण भी करवाया है। 

आपको बता दें कि यह अभियान नीति आयोग और  जिला प्रशासन के समन्वय से चलाया जा रहा है जिसमें गैर सरकारी संस्थाएं और वालंटियर्स भी सहयोग कर रहे हैं । पीरामल फाउंडेशन के तरफ से “तृप्ति वत्स” ने अभियान के बारीकियों को समझाते हुए कहा कि   इस मीटिंग मेंज़िले में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की बात भी की गई है ।

तृप्ति वत्स ने आगे बताया कि अभी ज़िले  में कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में है पर इस अभियान से संभावित मरीजों को भी कम किया जा सकेगा साथ ही हमें इसे कोरोना के तीसरे वेब के तैयारी तौर पर भी देखना चाहिए । अभियान से पंचायती राज सदस्यों को जोड़ने और टीकाकरण सम्बंधित जागरूकता फैलाने की बात को भी उन्होंने महत्वपूर्ण बताया है जिसको लेकर नोडल अधिकारी भी उत्साहित हैं ।

मीटिंग में प्रथम संस्था की तरफ से सुब्रत ने बताया की वे ज़िला के कई प्रखंड में एसएमएस और व्हाट्सप मैसेज के माध्यम से कोरोना गाइडलाइन की जानकारी लोगों तक पहुँचा रहे हैं।  पीपल फर्स्ट चैरिटेबल ट्रस्ट से दीपक ने बताया की पिछले साल कोरोना से वृद्ध लोगों को बचाने के लिए सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान में उनकी संस्था ने अहम भूमिका निभाई थी और वो इस नये अभियान में भी सक्रिय रहेंगे। बाल श्रम और बाल व्यापार के ख़िलाफ़ काम करने वाली  संस्था सेंटर डिरेक्ट  के प्रतिनिधि सुरेश अपनी बात रखते हुए कहा की गया से अधिक संख्या में बच्चों को उठाया जाता है जिनसे बाल मज़दूरी करायी जाती है। उनकी संस्था कई वर्षों से इसके ख़िलाफ़ काम कर रही है। उन्होंने कोरोना के समय में ज़िला प्रशासन द्वारा इस नये अभियान में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा की जल्दी ही गैर सरकारी संस्थाएं आपस में निर्णय कर अभियान का जमीनी स्तर पर संचालन शुरू करेंगे ।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!