मजदूरों सहित अन्य गरीब एवं असहाय लोगों को राशन कार्ड बाँटे
गया : जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा गांधी मैदान स्थित सुब्रमण्यम स्टेडियम में लगभग 50 रिक्शा चालक, ठेला चलाने वाले मजदूरों सहित अन्य गरीब एवं असहाय लोगों को राशन कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि पॉक्स मशीन में जिन लाभार्थियों का फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं होता है, वैसे लाभार्थियों का आइ स्कैनर (आंख स्केनर मशीन) से स्कैन कर खाद्यान्न वितरण किया जाएगा
जिला पदाधिकारी ने कहा कि वैसे लोग जो दैनिक मजदूरी करते हैं, असहाय हैं, दिव्यांग हैं, उन सभी लोगों को संबंधित अनुमंडल स्तर से राशन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है तथा इस योजना के तहत उन्हें जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा इसमें विशेष पहल किया गया है, जिसके तहत गया जिला में पिछले महीनों से लगातार समाज के अंतिम पायदान वाले व्यक्ति यथा दिव्यांग, सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले, ठेला चलाने वाले या वैसे व्यक्ति जो स्लम एरिया में रहते हैं, जिन्हें अब तक राशन कार्ड उपलब्धता नहीं है उनका राशन कार्ड बनाया जा रहा है और उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है। राशन कार्ड के साथ साथ यह भी प्रयास किया जा रहा है कि वर्तमान महीने का खाद्यान्न वितरण किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए विषम परिस्थिति है क्योंकि हम सब कोरोना काल से गुजर रहे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि नवंबर 2021 तक सभी राशन कार्ड धारी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन मिलेगा। इससे समाज के जो सबसे कमजोर लोग हैं, वैसे लोगों के लिए कोरोना काल में यह योजना काफी लाभदायक साबित होगा। जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि अन्य लोग जो अब तक इस योजना से वंचित है या छूटे हुए हैं, वैसे मजदूरों/ लोगो को अतिशीघ्र जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
विदित हो कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री इंद्रवीर कुमार द्वारा दैनिक मजदूरी करने वाले व्यक्ति, ठेला/ रिक्शा चालक एवं गरीब व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए राशन कार्ड बनाने की पहल की गई है।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री संतोष श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।