Glorious GayaDistrict: उत्साह से मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस

हर्षोल्लास के साथ मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस

गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस को पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना  दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia
Advertisement

गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस का

केक काटते डीएम अभिषेक सिंह 

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस की खूबसूरत नजारा से सराबोर विभिन्न झलकियां, उत्साह- उमंग भरा ! हमारा गया गौरवशाली ! जय गयाजी 

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

Glorious GayaDistrict: मना गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस, 157th foundation day of Gaya district celebrated, DM Abhishek Singh, AnjNewsMedia

गया जिले की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं गौरवशाली इतिहास को रखते हुए जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने गया जिलावासी को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि गया जिला को ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण बनाने का कार्य गया जिलावासी द्वारा किया गया है। 157th foundation day of Gaya district celebrated. Glorious Gaya District. 

उन्होंने कहा की गया जिला का आध्यात्मिक महत्व है कि यहां पितृपक्ष में अपने पितरों को मोक्ष हेतु विष्णुपद एवं फल्गु नदी की धरती पर आते हैं। साथ ही गया ज़िला हज यात्रियों के लिए भी तीर्थ स्थल के समान है। भगवान बुद्ध की धरती तथा पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की धरती गया जिला को शत-शत नमन। 

जिला पदाधिकारी ने गया जिला के लोगों से अनुरोध किया कि गया जिला के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए इसके वर्तमान को और अधिक बेहतर बनाने हेतु कार्य करें। 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं, की उन्हें गया जिला में जिला पदाधिकारी के रूप में कार्य करने का सौभाग्य मिला है। गया जिला में अमन-चैन, शांति-आपदा, पर्व-त्यौहार हर समय यहां के लोगों ने जिले को ऐतिहासिक एवं उदाहरण बनाने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के क्षेत्र में भी गया जिला द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है। अब टीकाकरण के महत्व को लोग समझने लगे हैं और टीकाकरण हेतु लंबी लंबी लाइन लगाकर लोग टीका ले रहे हैं। यह जिले के लिए तथा कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु अच्छी स्थिति है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला की गंगा जमुनी तहजीब हमारी विशेषता है। सिविल सोसाइटी एवं पदाधिकारियों सहित सभी नागरिकों द्वारा जिले के विकास हेतु तत्परता से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि आज जिला स्थापना दिवस के अवसर पर हम संकल्प ले की जिला को और अधिक बेहतर बनाने का कार्य करेंगे। साथ ही वृक्षारोपण, सफाई, विकास में हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाएंगे। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास एवं कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं, परंतु हम जिलावासी का यह प्रयास होगा कि विकास को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु हम समन्वित प्रयास करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आप जिला के भविष्य हैं, आप और अधिक मेहनत के साथ पढ़ाई करें, खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े, आप अच्छे चिकित्सक बन सकते हैं, अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं, वैज्ञानिक, प्रशासनिक पदाधिकारी, सब कुछ बन सकते हैं, जरूरत है कि आप अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारे एवं अपने उद्देश्यों को पूरा करने हेतु हमेशा तत्पर रहें ताकि गया जिला का नाम आप रौशन कर सकें, हमारी शुभकामना आपके साथ है। 

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर गया जिला प्रशासन द्वारा आज  आकर्षक रंगोली बनाकर तथा 157 मोमबत्तियां जलाकर स्थापना दिवस के जश्न को मनाया गया। साथ ही केक काटकर स्थापना दिवस का स्वागत पूरे उत्साह एवं जोश के साथ किया गया। आकर्षक रंगोली बनाने का कार्य जीविका दीदी एवं छात्राओं द्वारा किया गया। 

समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, नागरिकों, पदाधिकारियों, छात्र-छात्राओं, कर्मियों, खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, पेंटिंग्स, क्विज एवं आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माननीय विधायक, गुरुआ, ज़िला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में बालाजी, +2 जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय टेटुआ, अतरी को प्रथम स्थान, साहिल कुमार, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय को द्वितीय स्थान एवं आनंद कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय, चांद चौरा को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी, प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बेलागंज को प्रथम स्थान, अभिषेक कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय परैया को द्वितीय स्थान एवं पीयूष कुमार प्लस टू हराचन्द उच्च विद्यालय को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। 

इसी प्रकार क्विज के क्षेत्र में राजवीर कुमार, श्याम बाबू +2 उच्च विद्यालय, मानपुर को प्रथम, मनीष कुमार, एसएस उच्च विद्यालय, सुलेबट्टा, बाराचट्टी को द्वितीय स्थान एवं संजना पांडेय, +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, इमामगंज को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। 

आशुभाषण के रूप में मोहम्मद जुनैद जमाल, +2 हादी हाशमी उच्च विद्यालय को प्रथन स्थान, प्रीति कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डुमरिया को द्वितीय एवं अनामिका कुमारी, सर्वोदय उच्च विद्यालय, मखदुमपुर, टिकारी को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। 

दिनांक-31 अगस्त 2021 को मेगा टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टिकारी प्रखंड के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को जिला पदाधिकारी द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

इसी प्रकार कोंच प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका सहित ऑपरेटर को सम्मानित किया गया।

मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका सहित ऑपरेटर को पुरस्कृत किया गया।

दिनांक 17 सितंबर को द्वितीय मेगा टीकाकरण कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वजीरगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका सहित ऑपरेटर को पुरस्कृत किया गया। साथ ही भूमि सुधार उप समाहर्ता सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी, वजीरगंज श्री नंदकिशोर चौधरी को भी टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया। 

गुरुआ प्रखंड के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी निदेशक, डीआरडीए श्री संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गुरुआ, सीडीपीओ, प्रखंड हेल्थ मैनेजर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम जीविका तथा ऑपरेटर को सम्मानित किया गया।

फतेहपुर प्रखंड के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गया सदर श्री सुनील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर, बीपीएम जीविका को सम्मानित किया गया।

टीकाकरण के क्षेत्र में ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर बाराचट्टी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर, बीपीएम जीविका तथा ऑपरेटर को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार शेरघाटी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीएचएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, जीविका एवं बोधगया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीएचएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम जीविका तथा ऑपरेटर को सम्मानित किया गया।

टीकाकरण के क्षेत्र में गया जिला डिस्ट्रिक्ट टीम को जिला प्रशासन द्वारा आज सम्मानित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ केके राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ सुरेंद्र चौधरी, डॉक्टर फिरोज अहमद, डीपीएम गया श्री निलेश कुमार, डीएम एवं ईओ श्री अखिलेश कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर, फतेहपुर, टनकुप्पा एवं इमामगंज, आरआई ऑफिस (केयर) श्री राकेश कुमार, वीसीसीएम यूएनडीपी रवि रंजन कुमार, डब्लूएचओ यूनिट श्री अशोक कुमार, प्रबंधक, हेल्थ एवं न्यूट्रिशन श्री शम्भू प्रकाश, डीपीएम जीविका श्री मुकेश कुमार सासमल, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय मोहम्मद मकसूद आलम, डीसी पैथोलॉजी श्री दीपक कुमार, एएनएम सह कोल्ड चैन हैंडलर सरोज कुमारी, सुनीता कुमारी (गया शहरी) को जिला प्रशासन द्वारा पुरुस्कृत किया गया। 

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट आइकॉन के रूप में दिव्यांग वॉलीबॉल खिलाड़ी, मोहम्मद हामिद अली तथा क्रिकेटर श्री आशुतोष अमन को जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोंच प्रखंड के परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा श्री निरंजन कुमार, परियोजना पदाधिकारी, इमामगंज श्री जय प्रकाश तथा अतरी के श्री पवन कुमार को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। 

ज़िला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मंच संचालन का कार्य ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, गया शम्भूनाथ झा तथा धन्यवाद ज्ञापन सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मोहम्मद शाहबाज़ खान द्वारा किया गया।

जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम में गुरुआ के माननीय विधायक, श्री विनय कुमार, नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, स्वतंत्रता सेनानी श्री राजेन्द्र दुबे, वरिष्ठ नागरिक के रूप में श्री मोती करीमी, श्री शिवबचन सिंह, श्री सचिदानंद प्रेमी सहित पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, छात्र छात्राए एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली

गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में लगभग 2000 स्कूली छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में पदाधिकारी, नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, स्वतंत्रा-सेनानी, युवा, शिक्षक-गण, बुद्धिजीवी वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर स्थापना दिवस का स्वागत किया।  जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम के लिए रवाना किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा साइकिल चलाकर लोगों को प्रोत्साहित एवं उत्साहित किया गया।  अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी साइकिल चलाकर छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया गया।

साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला वासियों को संदेश देने तथा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया।

गांधी मैदान स्टेडियम में साइकिल रैली को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जिला वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए गया जिला को विकास के पथ पर और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होंने जिला वासियों से अपील किया कि वे गया जिले के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं गौरवशाली सभ्यता एवं संस्कृति तथा इसके इतिहास को अक्षुण्ण रखने का कार्य करें ताकि जिले के वर्तमान को विकसित किया जा सके।

साइकिल रैली में मुख्य रुप से जिला स्तरीय पदाधिकारी-गण, स्वतंत्रता सेनानी श्री राजेंद्र दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोती करीमी, श्री सच्चिदानंद प्रेमी, श्री शिव बच्चन राय सहित विभिन्न छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सीआरपीएफ के रक्तदान शिविर

गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सभागार में सीआरपीएफ के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट श्री कमलेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

सर्वप्रथम ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री कमलेश सिंह द्वारा रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

ज़िला पदाधिकारी ने जिलावासियों को 157वां स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना दिया। 

उन्होंने कहा कि गया ज़िला के 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर आज पूर्वाह्न 07:00 बजे साईकल रैली का आयोजन किया गया एवं शाम 05:00 बजे दीपोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

लेकिन यदि देखा जाए तो सभी कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ एवं मानवहित के लिए रक्तदान कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान-महादान है। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि ज़िले में आये दिन दुर्घटना होती रहती है एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। 

यदि हम रक्तदान नहीं करेंगे, तो लोगों की मदद कैसे कर सकेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि रक्तदान में आगे आएं एवं लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करें। 

इस रक्तदान शिविर में लगभग 30 अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया।

इस मौके पर मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप अग्रवाल, द्वितीय कमान अधिकारी श्री अवधेश कुमार, सिविल सर्जन, डॉ केके राय, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री उपेंद्र नारायण सिंह, कार्यक्रम के सहयोगी शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्यगण, वरीय उप समाहर्त्तागण, मीडिया प्रतिनिधिगण इत्यादि शामिल थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!