Goa India | Film Festival 2022 | {फिल्मी सितारों से फिर सजेगा फिल्म महोत्सव} {भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का होगा महोत्सव} [International Film Festival of India] (News in Hindi) {Exclusive Report}- AnjNewsMedia

गोवा के बाद अबकी 27 नवंबर को फिल्मी सितारों से सजेगा महोत्सव

फौदा सीजन-4 का होगा आकर्षक मनभावन- मनलुभावन प्रीमियर 

अबकी इफ्फी में आयोजित होगा 
Advertisement
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

Goa India | Film Festival 2022 | {फिल्मी सितारों से सजेगा फिल्म महोत्सव} {भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का होगा महोत्सव} [International Film Festival of India] (News in Hindi) {Exclusive Report}- AnjNewsMedia
फौदा सीजन-4 का होगा मनलुभावन प्रीमियर
साथ में हैं Artist and Minister Anurag  

दिल्ली : 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में फौदा सीजन-4 का प्रीमियर होगा। रचनाकार एवं कार्यकारी निर्माता लियोर रज़ और एवी इस्साकारॉफ पहले एपिसोड के प्रीमियर के दौरान इफ्फी में उपस्थित रहेंगे।  

वर्ष 2023 में नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर लॉन्च होने वाली सीरीज का प्रीमियर, रविवार, आगामी 27 नवंबर को फिल्मी सितारों से सजे एक प्रमुख कार्यक्रम में किया जायेगा। जो अपने- आप में बिल्कुल अनोखा होगा। 

Goa India | Film Festival 2022 | {फिल्मी सितारों से सजेगा फिल्म महोत्सव} {भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का होगा महोत्सव} [International Film Festival of India] (News in Hindi) {Exclusive Report}- AnjNewsMedia
उत्साह से सराबोर ऐतिहासिक क्षण

रचनाकार एवं कार्यकारी निर्माता लियोर रज़ और एवी इस्साकारॉफ ने कहा कि हम फौदा सीजन 4 के एशियन प्रीमियर के लिए भारत आने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह सब बहुत ही अविश्वसनीय है और यह कहानी भारत में प्रशंसकों के साथ बेहद मजबूती से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हम वास्तव में पिछले सभी सीजन में इसके दर्शकों के प्रेम और इसे पसंद करने के लिए उनकी प्रशंसा करते हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कलात्मक कार्य को सफल बनाने का कोई गूढ़ रहस्य नहीं है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में सभी क्षेत्रों, जातीयता एवं संस्कृतियों से विविध भाषाओं में अनूठी कहानियों को सम्मानित किया जाता है और उनको महोत्सव में शामिल किया जाता है।

Goa India | Film Festival 2022 | {फिल्मी सितारों से सजेगा फिल्म महोत्सव} {भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का होगा महोत्सव} [International Film Festival of India] (News in Hindi) {Exclusive Report}- AnjNewsMedia
गोवा के फिल्म फेस्टिवल में शामिल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर

मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इफ्फी ओटीटी प्रीमियर के लिए आगे आ रहा है और फिल्म महोत्सव में उनकी फिल्म सामग्री को प्रदर्शित किया जाता है। यह प्लेटफार्म दुनिया में नई कहानियों, रचनात्मक विचारों और नए दृष्टिकोणों को दर्शकों के सामने रखने के हमारे प्रयासों को सफल बनाता है।

इसी कड़ी में मंत्री श्री ठाकुर ने आगे कहा कि हमारा इजराइल के साथ एक प्रभावी दृश्य-श्रव्य समझौता है और इस साल इफ्फी के 53वें संस्करण में इस क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने सितारों की मेजबानी करके अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। 

फौदा सीजन 4 कहानी इजराइल से आगे बढ़ती है, जहां डोरोन (लियोर रेज़) एक ऐसे खतरे का सामना कर रहा है, जिसने उसे अभी तक के अपने सबसे खतरनाक मिशन में महाद्वीपों को पार करने के लिए मजबूर कर दिया है।

Goa India | Film Festival 2022 | {फिल्मी सितारों से सजेगा फिल्म महोत्सव} {भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का होगा महोत्सव} [International Film Festival of India] (News in Hindi) {Exclusive Report}- AnjNewsMedia
महोत्सव का आनंद !
विभोर दर्शकगण व कलाकारगण, साथ में हैं मंत्री अनुराग
मन हुआ गदगद ! जय हो, गोवा फिल्म फेस्टिवल 2022
 

भारत उन शीर्ष 20 देशों में से एक है, जहां पर इजराइल की फिल्म सामग्री को नेटफ्लिक्स के सदस्यों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इजराइल की कहानियां विश्व स्तर पर लोकप्रिय हैं, जिनमें से फौदा (सीजन1-सीजन3) के 90% दर्शक इजरायल के बाहर से हैं।

लियोर रज़ और एवी इस्साकारॉफ “स्टोरीटेलिंग इन द एरा ऑफ़ ग्लोबल एंटरटेनमेंट” विषय पर नेटफ्लिक्स की फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग के अभिनेता राजकुमार राव और नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट की वाइस प्रेजिडेंट मोनिका शेरगिल के साथ एक फायरसाइड चैट में भाग लेंगे।

Goa India | Film Festival 2022 | {फिल्मी सितारों से सजेगा फिल्म महोत्सव} {भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का होगा महोत्सव} [International Film Festival of India] (News in Hindi) {Exclusive Report}- AnjNewsMedia
anjnewsmedia 

भारत में फौदा की वैश्विक सफलता इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे नेटफ्लिक्स स्थानीय कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाता है। नेटफ्लिक्स भी इस फिल्म महोत्सव में खाकी: द बिहार चैप्टर, कला और गुइलेर्मो डेल टोरो के पिनोचियो का प्रीमियर करेगा।

Goa India | Film Festival 2022 | {फिल्मी सितारों से फिर सजेगा फिल्म महोत्सव} {भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का होगा महोत्सव} [International Film Festival of India] (News in Hindi) {Exclusive Report}- AnjNewsMedia

नेटफ्लिक्स के बारे में :-

नेटफ्लिक्स दुनिया की अग्रणी स्ट्रीमिंग मनोरंजन सेवा है, जिसके 190 से अधिक देशों में 223 मिलियन सशुल्क सदस्य विभिन्न प्रकार की शैलियों एवं भाषाओं में टीवी सीरीज, वृत्तचित्र, फीचर फिल्में और मोबाइल गेम का आनंद ले रहे हैं।

ये सदस्य किसी भी समय, कहीं भी, जितना चाहें देख सकते हैं, उसे कुछ समय के लिए रोक सकते हैं और देखना फिर से शुरू कर सकते हैं तथा किसी भी समय अपने यूजर प्लान को बदल सकते हैं।


– Exclusive Report ! AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!