आज Good News Today में पेश है खास खबर। खबर यह है कि अमन को लगा कॉकलियर इंप्लांट तो माता- पिता के चेहरे पर खिली मुस्कान
यह Good News आज की सुर्खियों समाहित रहा। श्रवण श्रुति PROJECT के तहत कानुपर में इलाज के बाद लगाई गई है मशीन
बीमारी पीड़ित बालक अमन कान का हुआ कॉकलियर इंप्लांट |
Gaya : जिले में श्रवण श्रुति कार्यक्रम की काफी बच्चों को मदद मिली है। इस PROGRAM की HELP से नहीं सुनने की क्षमता से प्रभावित CHILDS के कानों की जांच की जाती है।
और आश्यकतानुसार सर्जरी कर उनका इलाज किया जाता है। बच्चों की जिला स्तर पर जांच के बाद KANPUR या PATNA भेजा जाता है।
ऐसे बच्चे, जिनके सुनने की संभावना सर्जरी से हो पाती है। वैसे बच्चों के लिए Cochlear Implant विधि अपनाई जाती है। इस विधि की मदद से एक मशीन कानों के ऊपरी हिस्से में लगाया जाता है।
जिला में कई बच्चों को Cochlear Implant (कॉकलियर इंप्लांट) कराकर उन्हें सुनने की क्षमता बढ़ाने की हर कोशिश की जाती है। बच्चे अपने माता- पिता द्वारा आवाज लगाए जाने पर उनकी प्रतिक्रिया भी दे पा रहे हैं।
Good News Today – कानपुर में होता है बच्चे का Cochlear Implant (कॉकलियर इंप्लांट):
माता- पिता के साथ बीमारी पीड़ित बालक अमन |
Cochlear Implant (कॉकलियर इंप्लांट) वाले बच्चों में अमन कुमार भी शामिल है जो सही प्रकार से सुन नहीं पा रहा था।उसकी जांच के बाद उसे Cochlear Implant कराया गया है। अमन के पिता और जिला के मखदुमपुर निवासी कमलेश साव ने बताया कि बच्चे का कॉकलियर इंप्लांट किया गया है।
उसे आशा है कि उसका बच्चा पूरी तरह सुन सकेगा। वह अपने घर में अपने परिवार और दोस्तों को प्रतिक्रिया दे सकेगा।
अमन की उम्र पांच वर्ष हो चुकी है। उसके बचपन से ही नहीं सुनाई दे रहा था। उसके सामान्य तौर पर प्रतिक्रिया नहीं देने से उसके माता- पिता को संदेह हुआ। और उन्होंने बच्चे के कानों की जांच कराई।
कानों की जांच से पता चला कि बच्चे सुनने की क्षमता से प्रभावित है। इसके बाद आशाकर्मी से श्रवण श्रुति Project के बारे में पता चला।
जिला सदर HOSPITAL में जांच के बाद DOCTORS (चिकित्सकों) ने Cochlear Implant की राय दी और कहा गया कि सरकार द्वारा इससे संबंधित सभी खर्चों का वहन किया जायेगा। इसके बाद उनके बच्चे को कानपुर में सर्जरी कर Cochlear Implant किया गया।
Good News – DM द्वारा किया जा रहा Program का अनुश्रवण:
DPM नीलेश कुमार ने बताया कि श्रवण श्रुति Program की मदद से कानपुर स्थित मेहरोत्रा ENT (ईएनटी) Hospital में इलाज किया जाता है।
उसने बताया कि श्रवण श्रुति कार्यक्रम का अनुश्रवण DM डॉ एसएम त्यागराजन द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है।
श्रवण श्रुति PROGRAM की HELP से ऐसे सभीCHILD। जो सही प्रकार से नहीं सुन पाते या पूरी तरह से बहरापन के शिकार है, उनके सर्जरी और इलाज की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है और सारा खर्च वहन किया जाता है। इसके बाद बच्चे की नियमित थेरेपी होती है।
BREAKING NEWS :-
करंट की चपेट में आने से व्योवृद्ध व्यक्ति की मौत
DM के आदेश पर सरकारी लाभ के तहत पीड़ित परिवार को तत्काल मिला 40 हजार का चेक
Gaya : जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के जयनंदन बिगहा गांव के 50 वर्षीय किसान भोला सिंह के संदिग्ध हालत में Death से संबंधित Social Media पर News प्रकाशित हुई है।
DM Thiyagrajan SM की पहल लाई रंग |
इस संबंध में DM डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि ऐसी सूचना मिली है, इसका जांच SDO टिकारी को करने का निर्देश दिए हैं। Postmortem Report कराई गई। Postmortem Report में प्रथम दृश्यता ऐसा कोई संकेत नहीं आयी है। जांच के लिए भेजी गई। जांच Report प्राप्त होने पर स्थिति स्पष्ट होगी।
Gaya जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के दमकापर गांव में दो भाइयों द्वारा गांव के पास ही Handpump (हैंडपंप) बोरींग का काम करने के दौरान 11 हजार तार के करंट की चपेट में आने से मृत्यु की News, Social Media (सोशल मीडिया) पर चल रही है।
इस बारे में DM डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा यह घटना काफी दुखद है। BDO फतेहपुर को Spot पर भेजा गया है। परिवारिक लाभ Yojana के तहत पीड़ित परिवार को तत्काल 40 हजार रुपया का चेक दिया गया है। अन्य जो भी मदद की आवश्यकता है वह सभी हर संभव Help दिया जाएगा।
Gaya Police News :-
SSP Gaya : गया Police द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 06.05.2023 कोः.
01.अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में कजरी देवी, पे0 मुन्ना चौधरी, सा0 जोता,थाना .अतरी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे .अतरी थाना काण्ड संख्या 205/23 दिनांक 30.04.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02.खिजरसराय, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अर्जुन चौधरी पे0 स्व0 दाहु चौधरी सा0 नौडीहा थाना खिजरसराय जिला गया को 05 ली0 देशी, शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय, थाना काण्ड संख्या 180/23 दिनांक 06.05.23 धारा 30;(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।
03.सिविललाईन, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अनिल कुमार चौधरी पे0 स्व0 केदार चौधरी सा0 समीर तकिया दुर्गा स्थान थाना .सिविललाईन जिला गया को 02 ली0 देशी, शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे .सिविललाईन, थाना काण्ड संख्या 305/23 दिनांक 06.05.23 धारा 30;(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04.टेकारी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में गहन मॉझी पे0 स्व0 सोहराई मॉझी 02.चेतु मॉझी पे0 स्व0 राजकुमार मॉझी 03.शिहामी देवी पे0 सिन्टु मॉझी सभी सा0 जलालपुर थाना टेकारी, जिला गया को 40 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टेकारी, थाना काण्ड संख्या 296/23 दिनांक 06.05.23 धारा 30;(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
05.आमस, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में गरीबन भुईया पे0 जानकी भुईया सा0 रमुआचक थाना आमस जिला गया को 05 ली0 देशी, शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आमस, थाना काण्ड संख्या 164/23 दिनांक 07.05.23 धारा 30;(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।
06.मउ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में कलेन्द्र मॉझी पे0 विनेश्वर मॉझी , सा0 चितौखर, थाना टिकारी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मउ, थाना काण्ड संख्या 284/23 दिनांक 01.05.23 धारा 30;(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहे थे, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।
07.बोधगया, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर विदेशी शराब 27 ली0 एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध मे बोधगया थाना काण्ड संख्या 397/23 दिनांक 06.05.23 धारा 30;(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।
08.गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर महुआ शराब 30 ली0 बरामद किया गया। इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 220/23 दिनांक 06.05.23 धारा 30;(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।
09.गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर महुआ शराब 20 ली0 बरामद किया गया। इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 221/23 दिनांक 06.05.23 धारा 30;(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।
अतरी थाना द्वारा अपहरण के मामले में संलिप्त एक आरोपी को किया गया गिरफ्तारः
वादी विनोद प्रसाद सिंह पे0 स्व0 बालगोविंद सिंह द्वारा इनके पुत्री का अपहरण करने के आरोप में अतरी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया। इस आवेदन पर अतरी थाना द्वारा कांड संख्या 255/22 दिनांक 24.06.2022 धारा 366(ए) भा0द0वि दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम मे इस कांड के फरार अभियुक्त को लगातार छापामारी कर कांड के मुख्य आरोपी 01. मो0 जमसेद आलम उर्फ जमसेद खान पे0 मो0 शाजीद आलम उर्फ शाजीद खान सा0 मंजौजी थाना फतेहपुर जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम,पताः
01. मो0 जमसेद आलम उर्फ जमसेद खान पे0 मो0 शाजीद आलम उर्फ शाजीद खान सा0 मंजौजी थाना फतेहपुर जिला गया।
09 वर्षो से देश में जुमलेबाज सरकार- कांग्रेस
पीएम मोदी की जुमलेबाजी से देश त्रस्त है- Congress |
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, प्रद्युमन दुबे, बलिराम शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, मो समद, असरफ इमाम, अहमद रजा खान, खालिद अमीन, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार आदि ने कहा की प्रत्येक देशवासियों के बैंक खाते में पंद्रह लाख देने, प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने सहित तरह, तरह के प्रलोभन देकर सत्ताशीन हुई मोदी सरकार विगत नौ वर्षो से केवल जुमलेबाजी कर फर्जीवाड़े की सरकार चला रही है, जिससे आमजन बाखूबी समझने लगे है।
नेताओ ने उपर्युक्त बातें कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह कहा गया की नौ वर्ष पहले भारत में घुटना टेक सरकार थी, जो पूरी तरह जुमलेबाजी एवम् फर्जीवाड़ा वाला बयान है।
नेताओ ने कहा की शायद नड्डा साहब यह भूल गए या उन्हें जानकारी नहीं है की भारत में इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल बदले वाली लौह महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान का सीना चीर बंगलादेश को आजाद कराने का काम की थी तो विश्व के आथिक सुधारो के प्रणेता कहे जाने वाले डा मनमोहन सिंह, जिसे संपूर्ण विश्व आर्थिक जानकारी की लोहा मानती है उन्होंने भारत को विश्व के विकसित देशों की श्रृंखला में लाने का काम किया, तथा भारत को उन्नत तथा हाईटेक बनाया।
नेताओ ने कहा की देश के प्रथम प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरु, जय जवान, जय किसान के नारो को जन, जन में पहुंचाने वाले गुदरी के लाल, सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, मिस्टर क्लीन के नाम से संपूर्ण विश्व में प्रसिद्ध, देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी,जिन्होंने 18 वर्ष की आयु में युवाओं को मताधिकार का अधिकार दिलाने, पंचायती राज को घर, घर जन, जन में पहुंचाने, हर दिल अजीज, इंदिरा गांधी को दुर्गा कहने वाले, राजीव को अपना जान बचाने वाले कहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को शायद नड्डा साहब भूल गाए।
नेताओ ने कहा की मोदी भक्ति, तथा अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में नड्डा साहब इतना लीन हो गए की उन्हे प्रधानमंत्री मोदी के अलावे देश के पहले के यशश्वी, कर्मयोगी, विकासशील, लोकप्रिय, जनप्रिय, ईमानदार प्रधानमंत्रियों के योगदान, प्रसिद्धि, ताकत को भूल गए।
नेताओ ने कहा की आज देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम सीमा पर पहुंची बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला, जैसे जमीनी मुद्दो को मोदी सरकार जुम्लेबाजी, फर्जी धर्मवाद, छद्म राष्ट्रवाद जैसे बनावटी बाते कर देशवासियों को गुमराह कर रही है, जिसे लोग अच्छी तरह समझ रहे है।
नेताओ ने कहा की आज देश के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय जल रहा है, जहां 54 लोगो की मौत हो चुकी है, विगत एक सप्ताह में जम्मू कश्मीर में दस सैनिक शहीद हो गए है, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर एक शब्द भी बोलना अभी तक मुनासिब नहीं समझा, उल्टे कर्नाटक में चुनाव प्रचार में भगवान हनुमान की तुलना बजरंग दल से करने, कांग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं के बारे में अनर्गल बयानबाजी करने, कांग्रेस के लोकप्रिय जनप्रिय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ नारे को फर्जीवाड़ा कहने में मशगूल है।
– AnjNewsMedia Presentation