Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला

मोक्षभूमि पहुंचे गृहमंत्री अमीत

आकांक्षी जिलों में शामिल गया, औरंगाबाद एवं नवादा
Advertisement


लंबित रिटेल आउटलेट के एनओसी निर्गत में लाएं तेजी

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia
विष्णुपद मंदिर में गृहमंत्री अमीत शाह ने
की पूजा- अर्चना

गया: भोजपुर के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए जाने के क्रम में गृहमंत्री अमीत शाह पहुँचे मोक्षभूमि गया। मोक्षभूमि के पावन विष्णुपद मंदिर में गृहमंत्री अमीत शाह ने किये पूजा- अर्चना। भगवान विष्णु के मंदिर में मत्था टेके और राष्ट्र की समृद्धि का उनसे किये कामना।

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia
गया में गृहमंत्री अमीत शाह का स्वागत किये आयुक्त
Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia
गया में गृहमंत्री अमीत शाह का स्वागत किये डीएम
Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia
गया में गृहमंत्री अमीत शाह का स्वागत किये
आयुक्त, आईजी, डीएम एवं एसएसपी 
Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia
गया में गृहमंत्री अमीत शाह का आगवानी किये
डिप्टी सीएम व मौके पर अन्य अधिकारीगण

केन्द्रीय गृहमंत्री अमीत शाह का गया एयरपोर्ट पर मगधप्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़बड़े, आईजी विनय कुमार सहित डीएम डा. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी हरप्रीत कौर ने उनका भव्य स्वागत किये। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने उनका आगवानी की। 

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia
बिहार सूबे के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी
की अध्यक्षता में गया में हुई गहन विमर्श

बिहार सूबे के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में गया, औरंगाबाद एवं नवादा ज़िला के जिला पदाधिकारी के साथ आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा सात निश्चय पार्ट 2 संबंधी समीक्षा बैठक जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में की गई।

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia
आकांक्षी जिला (एक्सप्रेशनल डिस्ट्रिक्ट) के तहत
किए जा रहे सभी कार्य

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारियों को आकांक्षी जिला (एक्सप्रेशनल डिस्ट्रिक्ट) के तहत किए जा रहे सभी कार्यों को प्रॉपर तरीके एवं गुणवत्तायुक्त डाटा एंट्री कराने का निर्देश दिया ताकि सही डाटा रहने के कारण जिले का रैंकिंग में काफी बढ़ोतरी होगा और केंद्र सरकार द्वारा विशेष सहायता/अनुदान दिया जाएगा, जिससे ज़िले का विकास में और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के इंडिकेटर को दुरुस्त रखें तथा निर्धारित समय अवधि में संबंधित डाटा को पोर्टल पर अपलोड कराएं।

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia

बैठक में आकांक्षी जिला से संबंधित विभिन्न सूचकांकी की समीक्षा के क्रम में मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिया गया की सूचकांकी पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसपर मगध प्रमंडल के उपरोक्त जिलों का प्रदर्शन अनुरूप नहीं है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं आधारभूत संरचना के सूचकांकी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रोत्साहन राशि के रूप में प्राप्त योजनाओं की अतिशीघ्र क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia 

समीक्षा बैठक में गया ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि गया जिला को आकांक्षी जिला अंतर्गत फरवरी माह में नीति आयोग द्वारा डेल्टा रैंकिंग में दूसरा स्थान दिया गया है।

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी, गया को निर्देश दिया कि अनुमंडल स्तर, जिला स्तर तथा विभिन्न कार्यपालक अभियंता के स्तर से लंबित रिटेल आउटलेट के एनओसी निर्गत में तेजी लाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुमंडल स्तर पर कुल 34, पथ निर्माण विभाग स्तर पर 29, भवन निर्माण विभाग स्तर पर 8, अग्निशमन विभाग स्तर पर 7 तथा वन विभाग पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के स्तर पर 30 आवेदन लंबित है। मुख्य सचिव ने सभी मामलों को त्वरित गति से जांच करते हुए रिटेल आउटलेट के एनओसी निर्गत में तेजी लावे।

साथ ही उन्होंने जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं नवादा को भी रिटेल आउटलेट के एनओसी निर्गत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia

उक्त बैठक में नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी श्री खंडेलवाल, मगध प्रमण्डल के जिले के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Grand welcome to Union Home Minister in Gaya : केन्द्रीय गृहमंत्री का मोक्षभूमि गया में भव्य स्वागत, Gaya- Expressional district : आकांक्षी जिला, AnjNewsMedia

बैठक से पहले मुख्य सचिव, बिहार, मुख्य न्यायाधीश, पटना हाई कोर्ट के 5 माननीय न्यायाधीश, डिस्ट्रिक्ट जज, गया, सचिव, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा कन्वेंशन सेंटर, बोधगया का निरीक्षण किया तथा आवश्यक जानकारियों को प्राप्त किया। सभी पदाधिकारियों ने कन्वेंशन सेंटर निर्माण होने पर काफी खुशी जाहिर की तथा उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण होने से गया एवं बोधगया की एक अलग पहचान बनेगी। वहां आने वाले देश विदेश के बौद्ध धर्म के अतिथियों को काफी आकर्षक का केंद्र साबित होगा।


➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!