Hajj 2023 – Gaya Airport से Haj Yatra की उड़ान 7 जून से होगी शुरू
Haj Yatra – जिला प्रशासन की ओर से Haj यात्रियों के लिए किया जा रहा है खास इंतजाम
DM Thiyagarajan SM ने शुरू की Haj Yatra की तैयारी |
Gaya : सूबे बिहार के Gaya Airport से आगामी 7 जून से शुरू होगी Haj Yatra की उड़ान। Hajj 2023 को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर चल रही है। आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए टेंट, कूलर, पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। Haj Yatra (हज) 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।
Haj Yatra की सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग Gaya DM सहित Haj कमेटी के चेयरमैन कर रहे हैं। वहीं Gaya Haj कमेटी के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Gaya Airport से Update करते Ashok Kumar Anj World Record Journalist Star Correspondent and CEO of AnjNewsMedia |
बता दें कि Haj को लेकर अब 7 June से उड़ान शुरू होगी। जिसके मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। Hajj की पूरी तैयारी की जा रही है। जो काफी खुशी की बात है।
अनवरत प्रस्तुति |
गया से Haj Yatra की फ्लाइट जल्द हीं उड़ानें भरेगी। Gaya Airport Director ने बताया कि अब 7 जून से Haj Yatra (हज) की फ्लाइट उड़ान भरेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में हाजी हज के मुकद्दस सफर पर सऊदी जाएंगे। फ्लाइट का शेड्यूल और यात्रियों की जानकारी भी जारी कर दी गई है।
फिर इस बार Hajj की फ्लाइट्स गया एयरपोर्ट से उड़ेगी। ज्ञात हो इस बार ज्यादा यात्रियों को हज करने का मौका मिलेगा। हज कमेटी के अध्यक्ष का कहना है की हज को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी है और व्यापक सुरक्षा समेत अन्य जरूरी इंतजाम किया जा रहा है।
– AnjNewsMedia Presentation