Hammer man’s demand from PM Modi पीएम मोदी से हैमरमैन की माँग

 वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन ने पीएम मोदी से की मांग


हैमर पुरूष शिवू मिस्त्री का नाम हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज
Advertisement


वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन ने पीएम मोदी से छेनी- हथौड़े को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने का की माँग


गया : वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन शिवू मिस्त्री ने दशरथ मांझी को 22 साल तक फ़्री छेनी- हथौड़ा दिये पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाने के लिए। इस ऐतिहासिक साहसिक सेवा के लिए हैमर पुरूष शिवू मिस्त्री का नाम वर्ष 2019 में हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

Hammer man's demand from PM Modi पीएम मोदी से हैमर मैन की माँग, anjnewsmedia online, news online
वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन
शिवू मिस्त्री

विदित हो हैमर पुरूष शिवू मिस्त्री गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव ग्राम के निवासी हैं। वे वजीरगंज बस पड़ाव के पास शिव कॉलोनी में रहते हैं।

ज्ञात हो उस ऐतिहासिक छेनी और हथौड़े को गया संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर बिहार ही नहीं, भारत को गर्व है।

Hammer man's demand from PM Modi पीएम मोदी से हैमर मैन की माँग, anjnewsmedia online, news online
छेनी- हथौड़े के बल पर पहाड़ तोड़े
दशरथ मांझी 

वे गरीब दशरथ माँझी को 22 वर्ष तक नि: शुल्क छेनी- हथौड़ा देकर उनके हौसले में जान फूँकी। उनके दिए छेनी- हथौड़े के बल पर दशरथ माँझी ने पहाड़ का सिना चीर कर आमजनों के लिए 30 फीट का सुगम राह बनाई। जो अद्भुत है ही, ऐतिहासिक भी।

Hammer man's demand from PM Modi पीएम मोदी से हैमर मैन की माँग, anjnewsmedia online, news online
वर्ल्ड रिकार्डी हैमरमैन शिवू

वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन शिवू मिस्त्री लोहार समाज से हैं। जो अनुसूचित जनजाति से आते हैं। सामाजिकता के क्षेत्र में इनका अहम योगदान है। इन्होंने गरीब दशरथ माँझी को 22 वर्षों तक फ्री छेनी- हथौड़ा दिया पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने के लिए।

Hammer man's demand from PM Modi पीएम मोदी से हैमर मैन की माँग, anjnewsmedia online, news online
छेनी- हथौड़े के बल पर पहाड़ टूटा
और बना रास्ता

हैमर मैन शिवू मिस्त्री के दिये हुए छेनी- हथौड़े के बल पर दशरथ माँझी पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाया।

इस अनोखे कार्य के लिए हैमर मैन शिवू मिस्त्री का नाम ‘बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में दर्ज हुआ है। हैमर मैन शिवू मिस्त्री ने पीएम नरेन्द्र मोदी जी से माँग की है कि मेरे ऐतिहासिक छेनी- हथौड़े को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिया जाय।

Hammer man's demand from PM Modi पीएम मोदी से हैमर मैन की माँग, anjnewsmedia online, news online
व्योवृद्ध वर्ल्ड रिकार्डी हैमरमैन

विदित हो उनके छेनी- हथौड़े को बिहार प्रदेश के गया जिले के गया संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है। 

वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन शिवू मिस्त्री 90 वर्ष के व्योवृद्ध हैं। उनका एक हीं सपना है कि पीएम मोदी जी मेरे ऐतिहासिक छेनी- हथौड़े को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने की कृपा करें।

और इस सम्मान से हैमरमैन शिवू बेहद खुश हुए !
सच, बिहारी हो तो ऐसा, 
हैमरमैन शिवू जैसा


Hammer man's demand from PM Modi पीएम मोदी से हैमर मैन की माँग, anjnewsmedia online, news online
हैमरमैन शिवू मिस्त्री के ऐतिहासिक छेनी- हथौड़े का मोमेंटो बनवा कर गया जिले के डीएम कुमार रवि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को  26 अगस्त 2017 को माँझी महोत्सव में भेंट की थी।

प्रस्तुति : अंज न्यूज़ मीडिया ➖Presentation : AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!