Home Minister’s program in Gaya

*राजनीति समाज निर्माण के लिए हो सत्ता निर्माण के लिए नहीं : गृहमंत्री राजनाथ*
Advertisement

गया: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें दो दिवसीय शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन का शुभारंभ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया। अपने संबोधन में गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के मसले पर सभी को एकजुट होना होगा। गया के गाँधी मैदान में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आंतकवाद के मुद्दे पर दुनिया के सभी देशों को एकजुट होना चाहिए। एकजुट होकर ही आंतकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है। पाकिस्तान में चीनी दूतावास पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि उस घटना कि जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों में ज्ञान से ज्यादा संस्कार का होना जरूरी है। शिक्षक, बच्चों को शिक्षा ज्ञान से ज्यादा संस्कार दें। ज्ञान के साथ संस्कार का बड़ा महत्व है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गया के गांधी मैदान में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों में दिए गए अच्छे संस्कार ही गौरवपूर्ण राष्ट्र निर्माण में सहायक होंगे। शिक्षक अपनी अहमियत और दायित्व को समझें। अपने के क्रम मे उन्होंने कहा कि मैं ऐसे भारत का निर्माण करना चाहता हूं जो धनवान के साथ चरित्रवान और संस्कारी हो। शिक्षकों पर यह उत्तरदायित्व है कि वे चरित्रवान और संस्कारी युवकों का निर्माण करें। वहीं, गृहमंत्री श्री सिंह ने शिक्षकों को गैर शिक्षण संस्थान कार्य में न लगाए जाने सहित पेंशन और अन्य मांगों के मामले पर कहा कि हम आपसे कोई वादा नहीं करते. मगर जब आपका डेलीगेट हमसे मिलने के लिए आएगा तो संबंधित विभाग के अधिकारियों और संबंधित मंत्री के साथ बैठककर आपकी मांगों को पूरा कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे। कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। राजनीति समाज के निर्माण के लिए होनी चाहिए न कि सत्ता के निर्माण के लिए। मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह, संघ के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा, जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सहित अन्य भाजपाई नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम उपरंत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाबोधि मंदिर का भ्रमण किये और पूजन भी। प्रभु बुद्ध से देश में शांति की कामना की। – *AnjNewsMedia*

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!