JDU GAYA | निधन पर जताया दुख | LATEST NEWS | ANJNEWSMEDIA

बेलमा हाई स्कूल में स्वर्गीय शर्मा की 
Advertisement
लगाई जाएगी प्रतिमा 

JDU GAYA | निधन पर जताया दुख | LATEST NEWS | ANJNEWSMEDIA
निधन पर जताया गहरा दुख

गया जिला JDU अतिपिछड़ा  प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राम नंदन शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया. 

जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि 9 मार्च को सुबह में हृदय गति रुक जाने से स्वर्गीय शर्मा का निधन हो गया.

वह काफी सक्रिय साथी थे.पार्टी के सभी कार्यक्रम में सक्रिय रहते थे.स्वर्गीय शर्मा के आवास बेलमा ग्राम पहुंचकर सभी साथियों ने संवेदना प्रकट किए.

इसी क्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह टिकारी विधायक डॉक्टर अनिल कुमार ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि रामनंदन शर्मा हमेशा सामाजिक कार्य में आगे रहते थे.

इन्हीं के कहने पर बेलमा ग्राम में हाई स्कूल बनवाने का काम किया गया.इसलिए बेलमा हाई स्कूल में स्वर्गीय शर्मा का प्रतिमा लगाई जाएगी.

पीड़ित परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.स्कूल प्रबंधन समिति को एक प्रस्ताव लाने का भी निर्देश दिया जिसमें मूर्ति लगाने और शोक सभा का आयोजन करने की बात  कही.

इस अवसर पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पुष्प, नंद किशोर ठाकुर, भरत चंद्रवंशी, शंभू शर्मा, रंजीत कुमार, हरी साव, विवेक रोशन, ममता कुमारी, सरवन केवट,इंदर ठाकुर, राम प्रवेश शर्मा, अंजू देवी व अन्य  सभी ने रामनंदन शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि हमेशा उनकी कमी खलती रहेगी.

– ANJNEWSMEDIA 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!