Jivan Me Blood Donation Ka Bada Mahatv: District Magistrate, Gaya

Jivan Me Blood Donation Ka Bada Mahatv: District Magistrate, Gaya Ke District Magistrate Ne Kiya blood donation camp Ka Udghatan

जैसा हम जनते हैं रक्तदान, महादान है: DM

DM Ne Kaha Main Ne Kiya Hai Eye Donet

गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया में International Hindu Parishad गया द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस Camp का उद्घाटन District Magistrate, Gaya श्री Abhishek Singh द्वारा किया गया। 

Advertisement

Jivan Me Blood Donation Ka Bada Mahatv: District Magistrate, Gaya Ke District Magistrate Ne Kiya blood donation camp Ka Udghatan, AnjNewsMedia
Blood Donation Camp का उद्घाटन
District Magistrate, Gaya
श्री Abhishek Singh द्वारा किया गया

District officer DM ने इस Organization का district administration, गया तथा गया जिलावासियों की ओर से धन्यवाद किया। उन्होंने गया जिलावासियों से Appeal किया कि blood donation करने से ज़रूरतमंद लोगों को समय पर जान बच सकती है। जैसा हम जनते हैं रक्तदान, महादान है। डीएम ने कहा मैं ने किया है ऑय डोनेट

Pls Watch The DM Byte :-  

Watch The Link :- 

Blood Donation | AnjNewsMedia

एक मानव के लिए इससे बड़ा दान नहीं हो सकता है। उन्होंने जिलावासियों को बताया कि blood donation के संबंध में जो भी भ्रांतियां हैं, उससे बचें। 

रक्तदान करने से हम पूरी तरह सुरक्षित है। हमे हर 06 से 08 माह में रक्तदान करना चाहिए, इससे हमारे शरीर मे नया खून बनता है और यह खून हमारे सेहत के लिए फायदेमंद साबित होता है। साथ ही District Magistrate ने youth से अपील किया कि वे अधिक से अधिक रक्तदान कर मानव जाति की Service करें और किसी की Life बचाने में Help करें। 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मानव अपने जीवनकाल में मानवहित के लिए रक्तदान कर ज़रूरतमंद मानव की सहायता कर सकता है।

साथ ही यदि हम अपने जीवनकाल के बाद अपने नेत्रों का भी दान करें, तो उससे हम ऐसे नेत्रहीन/ज़रूरतमंद व्यक्ति के आखों की रौशनी पुनः वापस ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि वे भी नेत्रदान कर चुके हैं। 

DM ने कहा कि हमे ऐसे प्लेटफार्म बनाना चाहिए, जहां से ज़रूरतमंद जिलावासियों को एक ही स्थान पर blood donation एवं अन्य शारीरिक दान का लाभ मिल सके। blood donation camp में लगभग 13 youth ने रक्तदान किया। 

इस अवसर पर अधीक्षक, एएनएमएमसीएच, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद गया के सदस्य सहित चिकित्सक एवं अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!