Saharsa District Magistrate ने कहा 01 सितम्बर 2021 से Zile Ke सभी primary health center Hoga Tobacco free zone
![]() |
Video conferencing Karate DM Advertisement
|
सहरसा:
DM कौशल कुमार ने covid Vaccination एवं test के संदर्भ में Video conferencing के माध्यम से सभी medical officer, BHM एवं BCM के साथ review meeting की। इस अवसर पर CS, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, DPM एवं Heaith विभाग के अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। covid Tikakaran की review करते हुए DM ने कहा कि टीकाकरण की गति संतोषप्रद नहीं है, इसमें तेजी लाएं।
State government द्वारा कोविड टीकाकरण के संदर्भ में आवशयकतानुसार वाह्य/निजी ANM टीका कर्मी एवं सत्यापनकर्त्ता (वेरीफायर) की सेवा भुगतान के आधार पर प्राप्त कर टीकाकरण की गति को तीव्र करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके आलोक में नियमित टीका कर्मी एवं सत्यापनकर्त्ता के साथ-साथ वाह्य/निजी ANM टीका कर्मी एवं सत्यापन कर्त्ता के माध्यम से गठित 151 टीकाकरण दल द्वारा अगले सोमवार से पूरे जिले में अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा।
संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पूरी जवाबदेही होगी कि अपने मार्गदर्शन में उक्त टीकाकरण दल के द्वारा प्रभावी रूप में कोविड टीकाकरण को सुनिश्चित कराएंगे।
DM ने कहा कि Tikakaran सबसे महत्वपूर्ण है एवं सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। वतर्मान में मात्र 36 percentage हीं टीकाकरण हुआ है जो संतोषप्रद नहीं है।
There is no shortage of vaccine, प्रचुर संख्या में आपूति राज्य स्तर से प्राप्त हो रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बी.सी.एम., बी.एच.एम.. एवं स्वास्थ्य कमिर्यों का नैतिक दायित्व एव कर्तव्य है कि कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को समय पूर्व पूरा करें ताकि संभावित कोरोना संक्रमण के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके।
अगले सोमवार से प्रतिदिन पन्द्रह हजार एवं प्रति टीम 100 व्यक्तियों का टीकाकरण लक्ष्य के अनुसार इसे सुनिष्चित कराएं। निधार्रित लक्ष्य से कम टीकाकरण की स्थिति में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी BHM, BCM जवाबदेह होंगे एवं उनके विरूद्ध कारर्वाई अपेक्षित होगी।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रतिदिन लक्ष्य का चालीस प्रतिषत दूसरे डोज का टीकाकरण अवश्य होना चाहिए। दूसरे डोज के टीकाकरण से हीं टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
प्रथम dose प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सूचना देकर उनके दूसरे डोज का टीकाकरण सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के स्तर से सभी संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वतर्मान समय जिलान्तगर्त लगभग 20 Positive मरीज हैं लेकिन उनके Contract tracing में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि कम लोग प्रभावित हुए हैं, इसका प्रमुख कारण टीकाकरण हीं है।
यह प्रमाणित हो रहा है कि टीकाकरण से हीं हम सुरक्षित रह सकते हैं। जितना जल्दी हम जिले को सम्पूर्ण रूप से टीकाकरण से आच्छादित करेंगे उतना हीं जल्द सुरक्षित होंगे। स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य कमिर्यों द्वारा विगत कोविड के समय Good Work किया है।
सभी के सहयोग से उम्मीद है और पूरा विश्वास है कि अच्छे तरीके से एवं समयपूर्व द्रुत गति से टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।
कोविड जाँच के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि एन्टीजन एवं RTPCR के माध्यम से प्रतिदिन 3500 का लक्ष्य निधार्रित है। covid test की उच्च स्तर से Monitoring की जा रही है। इसलिए किसी भी स्थिति में निधार्रित लक्ष्य से कम जाँच ना हो। कुछ प्रखंडों से आर.टी.पी.सी.आर. जाँच sample कम संख्या में प्राप्त हो रहे हैं जो खेदजनक है।
इसके लिए उन्हें हिदायत दी जा रही है। कोविड जाँच के माध्यम से हीं हम संक्रमण की सही स्थिति का आकलन कर सकते हैं। इसलिए इसे गंभीरता से लें। Containment Zone में RTPCR testing हीं मान्य होगी।
आगामी 02 सितम्बर 2021 को दूसरे डोज के टीकाकरण के लिए special अभियान आयोजित होंगे। वहीं 05 सितम्बर 2021 teacher’s Day के अवसर पर सभी BRC/CRC पर टीकाकरण दल उपस्थित रहकर विशेष टीकाकरण अभियान दिवस के रूप में शिक्षकों का टीकाकरण करेंगे।
09 सितम्बर 2021 को Prime Minister’s Safe Motherhood Campaign के अंतगर्त Pregnant women का vaccination voluntary रूप में किया जाएगा।
ई संजीवनी एप के माध्यम से प्रत्येक बुधवार/शुक्रवार को ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। जिसके लिए हर PHC को दस कन्सलटेशन प्रतिदिन का लक्ष्य को प्राप्त करना है। E- Sanjivini App, Jivika एवं Anganwadi workers के mobile phone पर download कर प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराएं।
District Magistrate ने कहा कि 01 सितम्बर 2021 से Zile ke सभी primary health center को Tobacco free zone घोषित किया गया है। इसका प्रभावी रूप में ensure compliance कराएं। कोटपा अधिनियम के अंतगर्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनपर जुमार्ना अधिरोपित कर वसूली करें। Awareness हेतु प्रचार-प्रसार भी कराएं।