लखीसराय, (अंज न्यूज़ मीडिया) बालक- बालिकाओं में Kalakari का गुण समाहित है। देश के वीर सपूतों को अपनी चित्रांकन में उकेरा। उनका Kalakari Hath सराहनीय है।

मुंगेर द्वारा लखीसराय के कनीराम खेतान उच्च विद्यालय मैदान में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बालक- बालिकाओं ने देश के वीर जवानों के खूबसूरत चित्रांकन किया। वह चित्र देखते ही बनता है। आजादी के दिवानों को उन्होंने चित्रांकन के जरिये याद किया।
कार्यक्रम स्थल पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कनीराम खेतान उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय और श्रीदुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर ताजी कर दी। चित्रांकन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः रोशन कुमार, रंजीत कुमार और करण कुमार रहा। वे सभी केआरके उच्च विद्यालय के 10वीं के छात्र हैं। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मौके पर कुछ अन्य कार्यक्रम जमुई सीआरपीएफ के 215वीं बटालियन द्वारा मुफ्त जांच शिविर आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपना इलाज करवाया। इस अवसर पर 100 से भी अधिक लोगों को मुफ्त में दवाइयां दी गईं। वहीं, सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गीत, संगीत और नाटक का मंचन भी किया गया। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया।