गया, 3 नवंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) आज गया जिले में चौपट शिक्षा व्यवस्था को निहारे KK Pathak IAS ! उनका जलवा 2023 रहा हावी, पदाधिकारी डरे-सहमे हुए दिखे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गया जिले के विभिन्न विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
गया में नाराज KK Pathak IAS ने अधिकारी को लगाई फटकार | जलवा 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
आज सुबह सुबह ही 11 बजे पंचायती अखाड़ा के समीप डाइट ट्रेनिंग विद्यालय का निरीक्षण किया। पूरे कैंपस का उन्होंने घूम-घूम कर निरीक्षण किया।
इस डाइट ट्रेनिंग सेंटर में तीन विद्यालयों को टैग किया गया है, जिसमें एक विद्यालय में 353 विद्यार्थी के नामांकन के एवज में 265 उपस्थित थे, यहां 8 शिक्षक कार्यरत है।
वहीं, दूसरी स्कूल के 126 नामांकन में से 95 बच्चे उपस्थित थे, यहां 5 शिक्षक कार्यरत हैं। उसी प्रकार तीसरे विद्यालय जिसमें 208 नामांकन के विरुद्ध 158 बच्चे उपस्थित थे। यहां भी 5 शिक्षक कार्यरत हैं।
KK Pathak IAS ने दिया सख्त निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं डाइट के प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिया कि 100% बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करावें। यदि बच्चे की उपस्थिति एक भी कम रहेगी तो उनके अभिभावक को बुलाएं और उन्हें बच्चों के पढ़ाई के बारे में बताएं। जो बच्चे लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं, उनका नामांकन रद्द करें।
गया में नाराज KK Pathak IAS ने अधिकारी को लगाई फटकार | जलवा 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
इसके उपरांत पेयजल एवं टॉयलेट के साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया की पूरी ईमानदारी के साथ बच्चों को भविष्य संवारने में सहयोग करें। पूरी गुणवत्ता पूर्वक बच्चों को पढ़ाया जाय। हर छोटी-छोटी बातों को बच्चों को बताओ ताकि वह गया जिला का नाम रोशन कर सकें।
KK Pathak IAS ने स्कूल के पुराने जर्जर भवन को भी निहारा
कैंपस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहां काफी बड़ी कैंपस है। यहां जो भी पुराने जर्जर भवन है। उसे तुरंत डिमोलिश करते हुए समतलीकरण एवं उसी स्थान पर फ्री फैब्रिक क्लासरूम का निर्माण करावें।
KK Pathak IAS ! बालिका छात्रावास के पीछे फैले जंगल झाड़ को देखकर उन्होंने जताई भारी नाराजगी और लगाई फटकार
गया में नाराज KK Pathak IAS ने अधिकारी को लगाई फटकार | जलवा 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
बालिका छात्रावास के समीप जर्जर पड़े भवन को तुरंत डिमोलिश करवाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात बालिका छात्रावास के पीछे फैले जंगल झाड़ को देखकर उन्होंने भारी नाराजगी जताई और अधिकारी को लगाई फटकार। कहा कि जंगल झाड़ रहने के कारण मच्छर एवं अन्य कीड़े मकोड़े पनपते हैं। इसे जल्द साफ करवाएं।
उसे तुरंत साफ करवाएं एवं जितने भी कचरा है, उसे साफ करवाएं। इसके उपरांत पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच जाकर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी भी लिया।
उपस्थित बच्चों ने उत्साहपूर्वक जवाब देते रहे, जिस पर उन्होंने बच्चों को शाबाशी भी दी और मन लगाकर आगे की पढ़ाई अच्छे तरीके से करने की सलाह भी दिया।
KK Pathak IAS ! कंप्यूटर क्लास बच्चों के लिए अनिवार्य
गया में नाराज KK Pathak IAS ने अधिकारी को लगाई फटकार | जलवा 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
डीएलएड वाले कैंपस निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कंप्यूटर क्लास बच्चों को लगातार दें। जो भी बच्चे यहां पढ़ रहे हैं उन्हें 40-40 के बैच बना कर के उन्हें कंप्यूटर का भी ज्ञान दें। ताकि उनकी शिक्षा मजबूत हो।
कंप्यूटर क्लास का पूरा यूटिलाइज करें। उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कंप्यूटर लैब क्लास का प्रतिदिन अटेंडेंस सहित फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर कंप्यूटर क्लास संचालन की जांच करेंगे।
इसके उपरांत अपर मुख्य सचिव द्वारा गया जिले के नगर निगम क्षेत्र, नगर प्रखंड क्षेत्र, मानपुर प्रखंड क्षेत्र, बोधगया, डोभी, शेरघाटी सहित आमस क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में रुक-रुक कर बच्चों से रूबरू हुए एवं शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।