Latest {गया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर मिला मान- सम्मान} (CRPF Top News Updates)- AnjNewsMedia

DG CRPF द्वारा गया के DM, SSP सहित अन्य कमांडेंट रैंक के पदाधिकारी को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देते हुए 
Advertisement
किया गया सम्मानित 

Latest {गया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर मिला मान- सम्मान} (CRPF Top News Updates)- AnjNewsMedia
गया DM त्याग को मिला सम्मान

गया : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 159 वीं वाहिनी मुख्यालय में महानिदेशक डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र का वितरण विमल कुमार विष्ट, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज द्वारा किया गया। 

159 बटालियन मुख्यालय के प्रांगण में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गये अभियान एवं अति नक्सल प्रभावित नक्सल प्रभवित क्षेत्र नागोबार, तरी, लगूराही, पचरुखिया में कैम्प स्थापित करने जैसे अतुल्यनीय कार्य हेतु महानिदेशक के.रि.पु.बल के द्वारा महानिदेशक डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें विमल कुमार विष्ट, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज के द्वारा 159 बटालियन के सभागार में वितरण समारोह किया गया,  जिसमें गया ज़िला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, कैलाश कमाडेण्टं 205 कोबरा, जिआउ सिहं कमाडेण्टं 47 बटालियन, अमन दीप उप कमाडेण्टं 205 कोबरा , मुरलीधर झा, सहायक कमांडेंट 47 बटालियन को पुरिस्कृत किया गया। 

Latest {गया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर मिला मान- सम्मान} (CRPF Top News Updates)- AnjNewsMedia
गया SSP कौर को मिला सम्मान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विमल कुमार विष्ट ने देश कि रक्षा में सी.आर.पी.एफ. की  भूमिका एवं स्थानिय पुलिस बल अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया। नक्सल विरोधी अभियान एवं नए कैम्प स्थापित करने में महत्वपुण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। 

Latest {गया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर मिला मान- सम्मान} (CRPF Top News Updates)- AnjNewsMedia
इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखें

उन्होंने कहा कि सी.आर.पी.एफ. देश का एक ऐसा सशस्त्र बल है, जो कानून व्यवस्था बनाये रखने में बुनियादी भूमिका के साथ राज्यों की मदद करता है। 

जवान देश के विभिन्‍न दुर्गम व अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रह कर नक्सलियों, आतंकवादियों तथा चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

गया जिला में भा.क.पा. माओवादी संगठन के ठिकाने में घुसकर सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है, जिसके कारण हाल के वर्षो में हमारे ईलाके में माओवादियों का वर्चस्व काफी कम हुआ है और अब वे अपनी जान बचाने की फिराक में इधर-उधर भाग रहे है। 

Latest {गया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर मिला मान- सम्मान} (CRPF Top News Updates)- AnjNewsMedia

हमें इस बात का गर्व है कि सीआरपीएफ के जवान तथा अधिकारी देश की सुरक्षा व आन-बान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने में पीछे नहीं रहते। 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि सीआरपीएफ के तरफ से जो सम्मान मिला है, उसके लिए काफी प्रशंसा की बात है। 

उन्होंने कहा कि प्रशासन और सीआरपीएफ का समन्वय काफी आवश्यक है। उसी का परिणाम है कि आज गया जिला लगभग नक्सल मुक्त हो चुका है। 

प्रशासन अपने स्तर से लगातार कैंप लगा लगा कर लोगो को मदद कर रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, पेयजल, आवास योजना सहित अन्य सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित हैं, उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के एक- एक सभी घरों/ लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ताकि उस एरिया का विकास प्रॉपर तरीके से हो सके। 

इसके लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा सेपरेट एस०सी०ए० योजना के तहत भी करवाया जा रहा है। उन क्षेत्रों में कई संरचनाओं का भी निर्माण कराया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा योगदान सीआरपीएफ का है, जो अपने जान को खतरे में रखकर लगातार ऑपरेशन करते हैं। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सीआरपीएफ के सभी जवानों एक वरीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर वाहिनी के मुकेश कुमार गुप्ता द्वि.कमान अधिकारी, समीर कुमार राव द्वि.कमान अधिकारी, अम्बर घोष उप कमाण्डेन्ट, उत्तम कुमार उप कमाण्डेन्ट, ओ. पी. यादव उप कमाण्डेन्ट, मुकेश कुमार सेवरिया अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभियान भी उपस्थित रहे।

जिला टास्क फोर्स की बैठक

गया : जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अन्तर्गत पैक्स / व्यापारमंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। 

बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला में कुल 332 समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है, जिसमें 308 समितियों धान अधिप्राप्ति के लिए क्रियाशील हुई है। 

जिला में अभी तक कुल 1808 किसानों से 13092.33 मे0टन धान की खरीद की गई है। जिसमें 997 किसानों का भुगतान किया गया है एवं शेष किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। 

जिला में कुल 36257 किसानों का ऑनलाईन निबंधन कराया गया है जिसमें 13287 रैयत किसान एवं 22970 गैर रैयत किसान शामिल है।

जिला पदाधिकारी गया द्वारा सभी समितियों को अविलम्ब क्रियाशील करने का निदेश दिया गया। 

किसानों के भुगतान के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि० गया, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत को निदेश दिया गया कि किसानों का भुगतान 48 घंटों के अंदर करना सुनिश्चित करें। 

समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी, गया द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया को निदेश दिया गया कि जिला में सी०एम०आर० की प्राप्ति अविलम्ब प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें, जिससे धान अधिप्राप्ति कार्य की चक्रीय व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, वरीय उपसमहर्ता (अधिप्राप्ति) प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिए, गया, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत, पैक्स प्रतिनिधि एवं राईस मिलर उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में 68 कर्मी रहे गैरहाजिर

गया : नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 के अवसर पर सितम्बर, 2022 में निर्धारित द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। उक्त प्रशिक्षण में 68 कर्मियों द्वारा भाग नही लिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा पत्र जारी कर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया की 24 घंटे के अन्दर अपना तथ्यात्मक स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित जिला कार्मिक कोषांग, गया (जिला स्थापना शाखा) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

यदि ससमय तथ्यात्मक स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आपके विरूद्ध लोक प्रधिनिधि अधिनियम, 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!