latest hindi news today | {अपराध नियंत्रण} (top trending topics today)- AnjNewsMedia

गया पुलिस की विधि-व्यवस्था


latest hindi news today | {अपराध नियंत्रण}- AnjNewsMedia
अपराध नियंत्रण गया 

गया पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में पूर्व से लंबित गंभीर कांड यथा हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, डैकैती, फिरौती आदी अन्य गंभीर कांड में फिरार वांछित अपराधकर्मीयों के गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान हेतु गया के सभी 08 अनुमंडल अन्तर्गत विशेष टिम का गठन किया गया।

Pls Watch The SSP Ashish Bharti Related Byte :-   

इसी क्रम में:- 

1. दिनाक- 24.01.2023 को चन्दौती थाना कांड संख्या-361/22, दिनांक-01.09.2022, धारा- 341/323/379/504/34 भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस) 3(2)(भी0-ए0) एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1.कैमुद्धीन अंसारी, 2. कल्लू अंसारी 3. मोहतकीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।  इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

2.  दिनाक- 24.01.2023 को चन्दौती थाना कांड संख्या-526/22, दिनांक-24.10.2022, धारा- 447/323/379/427/504/506/34 भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस) 3(2)(भी0-ए0) एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1. अरविन्द यादव, 2. नन्हुक यादव दोनो पे0-भगवान दस यादव, 3. गुड्डु यादव, पे0-राजवल्लभ यादव, सभी सव-चमरडीह, थाना-चन्दौती, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है।  इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Pls Watch The Gayaji TV Promo :- 

3. दिनाक- 24.01.2023 को चेरकी थाना कांड संख्या-374/20,  धारा- 147/149/341/323/337/338/504/506 भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस) 3(2)(भी0ए0) एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1.नागा यादव, पे0-विष्णु यादव, सा0-बागोवन, थाना-परैया, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

4. दिनाक- 24.01.2023 को चाकन्द थाना कांड संख्या-27/23,  धारा- 341/323/307/504/506/34  भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस) 3(2)(भी0-ए0)  एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1.कुणाल कुमार, पे0-ईशवर प्रजापत, सा0-चाकन्द बाजार, थाना-चाकन्द, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

5. दिनाक- 24.01.2023 को एसी0एसटी0 थाना कांड संख्या-62/22, दिनांक-25.12.2022  धारा- 341/354/379/504/506/34  भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस) एसी0/एसटी0 एक्ट के नामजद अभियुक्त 1. रूबी देवी, पे0-प्रहलाद सिंह, सा0-मुबारक चक, थाना-मुफस्सिल, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

6. दिनाक- 24.01.2023 को पंचानपुर थाना कांड संख्या-268/22, दिनांक-14.05.2022, धारा- 147/149/341/323/379/504/506/  भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस)(डब्लू) (2)(भी0-ए0) एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1. रामानन्द यादव, पे0-स्व0 देवकी यादव, सा0-सुहासीन, थाना-पंचानपुर, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

7. दिनाक- 24.01.2023 को बोधगया थाना कांड संख्या-261/22, दिनांक-02.05.2022, धारा-341/447/337/427/379/354/506/34  भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस)(डब्लू) (2)(भी0-ए0) एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1. राजदेव यादव, पे0-मसुदन यादव, सा0-लारपुर, थाना-बोधगया, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

8. दिनाक- 24.01.2023 को गुरूआ थाना कांड संख्या-484/22, दिनांक-06.12.2022, धारा-341/323/342/504/506/34  भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस) एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1. कृष्णा प्रसाद, पे0-रामधानी प्रसाद  2. सरिता देवी, पे0-कृष्णा प्रसाद, 3. निक्की कुमारी, पे0-कृष्णा प्रसाद सभाी सा0-तारापुर, थाना-गुरूआ, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

9. दिनाक- 24.01.2023 को मैगरा थाना कांड संख्या-50/22, दिनांक-06.12.2022, धारा-147/148/147/447/4482436/427/341/342/37923822307/302/120(बी)/34/440/449/452/461/396/397/402 एवं 3/4 डायन अधि0 एवं 3(1)(आर)(एस)(यू0)(जेड0)/(जे0ड0बी0)3(2)(iii)(iv)(v) (भी0-ए0) एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1. गिरधारी मांझी, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

10. दिनाक-24.01.2023 को रौशनगंज थाना कांड संख्या-06/23, दिनांक-03.01.2023, धारा-341/323/504/506/  भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस) एसी0/एसटी0 एक्ट के अभियुक्त 1. सुरेन्द्र प्रसाद, 2. बिरेन्द्र कुमार सिंह दोनो पे0-ललन प्रसाद 3. अमन कुमार, पे0-बिरेन्द्र कुमार सिंह 4. सुमन कुमार, पे0-सुरेन्द्र प्रसाद सभी सा0-बड़ीवनवास, थाना-रौशनगंज, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

11. दिनाक-24.01.2023 को खिजरसराय थाना कांड संख्या-271/22, दिनांक-28.07.2022, धारा-147/341/323/354/307/379/504/506/ भा0द0वि0 एवं 3(1)(आर)(एस) (डब्लू)(ii)/3(ii)(भी0-ए0) के अभियुक्त 1. राकेश कुमार, पे0-उपेन्द्र यादव, सा0-वखतर  थाना-खिजरसराय, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

■ जिला में श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट की मदद से बच्चों की बढ़ी  गतिविधियां


■ माता—पिता के चेहरे पर मुस्कुराहट और उम्मीद कि अब सुन सकेगा उनका बच्चा


■ कॉकलियर इंप्लांट के बाद श्रेयांश से मुख्यमंत्री को दी अपनी प्रतिक्रिया


■ जिलाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन स्वयं कर रहे इस प्रोजेक्ट का गहण अनुश्रवण


गया : जिला में कम सुनने की क्षमता या बहरेपन के शिकार बच्चों को ​जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की काफी मदद मिल रही है। ऐसे बच्चों के लिए श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट वरदान बन चुका है।  बच्चे अपने माता—पिता को प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिससे उनके माता—पिता के चेहरे पर अब मुस्कान आ रही है।

इमामगंज के श्रेयांश अब धीरे धीरे सुन रहा है और अब बोलना सीख रहा है. परिजन उसे नये शब्द बता रहे हैं जिसे सुन वह उसका उच्चारण करने की पूरी कोशिश करता है. कई शब्द वह स्वयं बोल पा रहा है.

Pls Watch The Related Video :-  

अपने बच्चों को देख उनमें उम्मीद जगी है और यह सब श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के कारण हो रहा है  इस प्रोजेक्ट का जिलाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन द्वारा स्वयं लगातार समीक्षा तथा अनुश्रवण किया जा रहा है, जिसका आज परिणाम है कि अनेकों बच्चे जो हियरिंग लॉस की समस्या से ग्रसित थे, उन्हें समुचित इलाज निःशुल्क करवाया जा रहा है।

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना द्वारा गया जिला को मॉडल के रूप में देखते हुए गया जिला के अतिरिक्त कुल 9 जिला यथा पटना, नालंदा, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया एवं वैशाली जिला के हियरिंग लॉस बच्चों को निशुल्क इलाज कराया जाएगा इसके लिए राज्य स्वास्थ समिति एवं डॉक्टर एसएन मल्होत्रा मेमोरियल यूपी के बीच एमओयू हुआ है। गया जिला के अलावा अब इन जिलों के बच्चे का भी स्क्रीनिंग कराते हुए निशुल्क इलाज करवाया जाएगा।

श्रवण श्रुति कार्यक्रम के गया जिले के मॉडल को देखकर माननीय मुख्यमंत्री ने भी काफी सराहना किया है।

जिलाधिकारी डॉ०  त्यागराजन एस०एम० के निर्देश के अनुसार आइसीडीएस तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों के संयुक्त टीम द्वारा जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर छह साल से कम उम्र वाले बच्चों के हियरिंग लॉस स्क्रीनिंग कार्य चलाया जा रहा है। इसके तहत कमजोर श्रवण शक्ति वाले बच्चों को चिन्हित कर उनकी लाइनलिस्टिंग कर चरणबद्ध तरीके से इलाज कराया जा रहा है। इलाज के लिए पटना स्थित एम्स तथा कानपुर भेजा जाता है। कानपुर में बच्चों के श्रवण शक्ति की गंभीरता के अनुसार सर्जरी कर कॉकलियर इंप्लांट किया जा रहा है।  स्पष्ट निर्देश है कि स्क्रीनिंग कार्य की गति को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग की जाये।  हियरिंग लॉस होने पर बच्चों के समुचित इलाज के लिए उन्हें संबंधित अस्पताल भेजा जाये।

स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलेश कुमार ने श्रवण श्रुति कार्यक्रम की उपलब्धि के बारे में बताया कि अब तक जिला में 32 हजार से अधिक बच्चों के कानों की जांच की गयी है।

पूर्ण बहरेपन हेतू चिन्हित बच्चों की संख्या 53 है तथा तात्कालीन बहरेपन छेद चिन्हित बच्चों की संख्या 79 है. 

53 बच्चों में 07 बच्चों का सर्जरी की मदद से कॉकलियर इंप्लांट किया गया है। 

16 बच्चों के कॉकलियर इंप्लांट के लिए सर्जरी से पूर्व सभी जांच की जा चुकी है।

सर्जरी के लिए 30 बच्चों को चिन्हित किया गया है। सर्जरी में सभी प्रकार का आवश्यक खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ के अधिकारी कोर टीम में शामिल हैं, जिनके द्वारा प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा तथा अनुश्रवण किया जाता रहता है. 

कॉकलियर इंप्लांट लगाये बच्चे अब दे रहे प्रतिक्रिया:

जिला में कॉकलियर इंप्लांट किये बच्चे अब धीरे—धीरे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इमामगंज के श्रेयांश की मुलाकात मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार से हुई. मुख्यमंत्री का श्रेयांश ने प्रतिक्रिया भी दिया. श्रेयांश अब धीरे धीरे सुन रहा है और अब बोलना सीख रहा है. परिजन उसे नये शब्द बता रहे हैं जिसे सुन वह उसका उच्चारण करने की पूरी कोशिश करता है. कई शब्द वह स्वयं बोल पा रहा है.  ऐसे बच्चों में टेकारी के हमजा शमशाद और सन्नी, बेलागंज के शाद रहमान, बोधगया की साक्षी कुमारी, वंदना कुमारी तथा अनुराधा शामिल हैं जिनका कॉकलियर इंप्लांट किया गया है।

– AnjNewsMedia 



Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!