Lemon Grass in Gaya: गया में लेमन ग्रास लगाने की योजना : डीएम

अब गया में भी लगेगा लेमन ग्रास

इस योजना में डीएम अभिषेक सिंह का खास पहल
Advertisement

गया जिला प्रशासन के वित्तीय सहयोग से एवं जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में गया जिले के 5 प्रखंडों यथा बाराचट्टी, डोभी, बांकेबाजार, इमामगंज एवं कोंच में 20-20 एकड़ में लेमन ग्रास लगाए जाने का कार्यक्रम हैं। किसानों का चयन करने की प्रक्रिया  चल रही है। 

Lemon Grass in Gaya: गया में लेमन ग्रास लगाने की योजना : डीएम
डीएम की पहल :
लेमन ग्रास की खेती का निरीक्षण


इसी क्रम में इमामगंज प्रखंड के सोहेल ग्राम के किसान  एवं अन्य किसानों के लेमन ग्रास हेतु चयनित खेत का निरीक्षण किया गया। एक ही क्लस्टर में 20 एकड़ में लेमन ग्रास लगाया जाएगा। लेमन ग्रास हेतु खेत की तैयारी कराई जा रही है। जिले के अन्य चार प्रखंडों में चयनित किसानों के द्वारा इसकी तैयारी कराई जा रही है। अब शीघ्र ही बाराचट्टी एवं डोभी प्रखंड में लेमन ग्रास के लिए खेत की तैयारी एवं बीज़ की रोपानी प्रारंभ होगी। 

Lemon Grass in Gaya: गया में लेमन ग्रास लगाने की योजना : डीएम
डीएम अभिषेक सिंह ने
लेमन ग्रास के उत्पादन पर दिया विशेष बल


इस योजना में डीएम अभिषेक सिंह का खास पहल है जो अब धरातल पर उतरने वाला है जिससे किसानों में बेहद उत्साह का वातावरण है डीएम अभिषेक सिंह ने लेमन ग्रास के उत्पादन पर विशेष बल दिया है।  किसानों के लिए लेमन ग्रास काफी उपयोगी एवं नगदी फसल साबित होगी जिससे किसानों की आय दुगनी होगी और उनका जीवन स्तर खिलखिला कर निखार उठेगा

0 thoughts on “Lemon Grass in Gaya: गया में लेमन ग्रास लगाने की योजना : डीएम”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!