LJP-R- Youth Leader Chintubhaiya: वर्षों से उपेक्षित वजीरगंज को नया बनाने का संकल्प : चिंटूभैया

वजीरगंज में चिंटूभैया की हवा फैल रही सुनामी की तरह

बदलाब की मूड में आ रही जनता

चिंटूभैया की ऊँची सोच कामयाबी की ओर

इस मुहिम में जदयू नेता बजरंगी का भी उन्हें मिल रहा भरपूर समर्थन

वजीरगंज, गया: इक युवानेता की सोच आसमान छू रही। जाहिर हो उपेक्षित वजीरगंज को विकसित बनाने की सोच लेकर एक अभियान की तरह क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया। वे विधानसभा क्षेत्र की जनता को गोलबंद करने की मुहिम में भीड़े हुए हैं। वे कहते हैं संघर्ष से कामयाबी कामयाब होती है। वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और आमजनों से मिल रहे हैं। 

Determination to make Wazirganj new, which has been neglected for years: Chintubhaiya. 

LJP-R- Youth Leader Chintubhaiya:  वर्षों से उपेक्षित वजीरगंज को नया बनाने का संकल्प : चिंटूभैया, AnjNewsMedia
महिलाओं की टीम से भेंट की
लोजपा- रामविलास के युवानेता चिंटूभईया

इसी कड़ी में महिलाओं की टीम से भेंट की लोजपा- रामविलास के युवानेता चिंटूभईया। महिलाओं का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिससे चिंटूभईया का संघर्ष और कर्म दोनों हीं सफलता की ओर दिनों- दिन अग्रसर है। प्रगति पथ पर कदम मजबूति लिए हुए आगे निकल रहा है। जो राजनैतिक कठीन डगर को सुगमता की तरफ़ ले जामे में सफल हो रहा है। इसी के साथ चिंटूभईया के टीम का इज़ाफ़ा होता दिख रहा है। जो अच्छी संकेत है। वे अपने कठोर कर्म से चट्टानी जमात बनाने में एक्टिव हैं।

LJP-R- Youth Leader Chintubhaiya:  वर्षों से उपेक्षित वजीरगंज को नया बनाने का संकल्प : चिंटूभैया, AnjNewsMedia
वर्षों से उपेक्षा झेलता
वजीरगंज को नया बनाने का प्रण : चिंटूभैया

इसके लिए दिन- रात वर्क कर रहे हैं। वर्षों से उपेक्षा झेल रहा वजीरगंज को नया बनाने के लिए प्रण कर लिए हैं, चिंटूभईया। अब उनकी जमात मजबूत हो हीं रही, विशाल और व्यापक भी। जिससे उनका कठीन डगर बिल्कुल आसान बनाता जा रहा है। वे जो ठाने हैं, जनता उसे सही राह पर ले जाने को तैयार हो रही है। इस पहल से उन्हें मजबूति मिल रही है।

LJP-R- Youth Leader Chintubhaiya:  वर्षों से उपेक्षित वजीरगंज को नया बनाने का संकल्प : चिंटूभैया, AnjNewsMedia
इस मुहिम में
जदयू नेता बजरंगी सिंह का भी समर्थन

इस मुहिम में जदयू नेता बजरंगी सिंह का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है। जिससे युवानेता चिंटूभईया के ड्रीम और भी मजबूति से उड़ान भरने को एकदम तैयार है। ज्ञात हो वजीरगंज से चिंटूभईया MLA का चेहरा हैं। उनका स्वप्न है MLA बन कर उपेक्षित वजीरगंज को चकाचक बनाने का। इस मुहिम में उन्हें महिला- पुरूष दोनों का हीं मजबूत समर्थन मिल रहा है।

LJP-R- Youth Leader Chintubhaiya:  वर्षों से उपेक्षित वजीरगंज को नया बनाने का संकल्प : चिंटूभैया, AnjNewsMedia
महिला मंडली की भी
चट्टानी एकजुटता उन्हें मिल रही

महिला मंडली की भी चट्टानी एकजुटता उन्हें मिल रही है। शायद, सपने कामयाब होने का बेहतरीन दिन अब आने वाला है। यही हवा ! वजीरगंज में सुनामी की तरह फैल रही है। और जनता बदलाब की मूड में आ रही है। ऐसे, जन-जन का मन मोह रहे हैं युवानेता चिंटूभईया। यही वजह है कि उनकी ऊँची सोच कामयाबी की ओर तेजी से अग्रसर है।

 

➖Presentation: AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!