सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प : युवानेता चिंटूभईया
Advertisement
लोक जनशक्ति पार्टी – रामविलास के युवा नेता एवं वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार चिटूभईया के नेतृत्व में लोक नायक जयप्रकाश की कर्मभूमि नवादा शेखोदेउरा, कौआकोल की मिट्टी को नमन कर वहाँ की कर्म भूमि की मिट्टी को कलश में रख कर उनके पद चिन्हों पर चलने हेतू संकल्प लिया गया एवं लोक नायक जयप्रकाश की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आगामी 14 अप्रैल को मिलर हाई स्कूल पटना में आयोजित होने वाले बिहार बचाओ संविधान बचाओ यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया। इस मौके पर युवा नेता चिटूभईया ने कहा आज बिहार घोर संकट में है। संविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। वक़्त आ गया है फिर से आंदोलन के जरीय वर्तमान बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का।
उक्त मौके पर लोजपाई- रामविलास के राजवल्भ पासवान, चंद्रमौली सिंह, प्रमोद पासवान, रंजित पासवान, बजरंगी दा, रामाशीष सिंह, रूपा देवी, मीना देवी, जमाल हुसैन, सतेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, सुनील कुमार, डां. अशोक कुमार, कौशल विश्वकर्मा, रविन्द्र पासवान, मनोज पासवान, शेखपुरा, ज़िला उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद थे।