सत्ता से उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के बैनर तहत धूमधाम मनाई गई भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डां भीमराव अंबेडकर की जयंती
जयंती समारोह में पार्टी के लोगों ने सामूहिक रूप से संविधान बचाओ बिहार बचाओ का ली शपथ
पटना : बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों से कलश में लाए गए प्रदेश भर के महापुरुषों के जन्मस्थली तथा कर्मस्थली के पावन मिट्टी को लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान को
आंदोलन की धार: महापुरुषों के जन्मस्थली तथा कर्मस्थली के पावन मिट्टी से भरा कलश को लोजपा- रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान को सौंपे युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभाईया |
वह मिट्टीयुक्त कलश बिहार के महापुरुषों की ऊर्जा से ऊर्जान्वित है। जो लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान को बिहार में बदलाव लाने की शक्ति प्रदान करेगी। इसी उद्देश्य से महापुरुषों के जन्मस्थली तथा कर्मस्थली के पावन मिट्टी उन्हें प्रदान किया गया है। इसी कड़ी में नवादा जिले के राजनैतिक पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन भूमि की पावन शक्तिशाली मिट्टी को वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के युवा नेता चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटूभईया ने लोजपा- रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान को सौंपी। जो उन्हें बिहार में बदलाव लाने की शक्ति प्रदान करेगा।
बिहार के महान विभूतिओं की संघर्षशील मिट्टी की सौगंध लेकर बिहार को बदलने चले चिराग |
लोजपा- रामविलास के सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान ने कहा बदहाल बिहार को बचाना है। यही महा संकल्प हमारा है। उन्होंने कहा जब संविधान बचेगा तभी बिहार बचेगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों से कलश में लाए गए प्रदेश भर के महापुरुषों के जन्मस्थली तथा कर्मस्थली के पावन मिट्टी से यही ठोस शपथ लिया हूँ। इस सामूहिक पर्वतीय संकल्प से बिहार अवश्य बदलेगा। बिहार के नीतीश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है लक्ष्य। जिसके लिए सामूहिक पर्वतीय संकल्प लिया हूँ। उन्होंने कहा इस धारदार आंदोलन से बिहार में बदलाव लाकर कर हीं दाम मारेगें। राजनैतिक आत्मबल से लबालब भरे हैं लोजपा-रा के सुप्रीमो सह कर्मठ युवा सांसद चिराग पासवान।
जयंती समारोह की मजबूत शपथ : वक़्त आ गया बिहार में सत्ता परिवर्तन की: पूर्वसांसद अरुण |
जयंती सभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के वरीय नेता सह पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार ने कहा बिहार में अराजक स्थिति है। बिहार बदहाली की स्थिति में पहुँच चुका है। वक़्त आ गया है बिहार में सत्ता परिवर्तन की। उन्होंने कहा आंदोलन के जरिये बिहार में बदलाव ला कर ही दम लेंगे।
The goal is to overthrow the Nitish government from power: Chirag
जयंती समारोह में पार्टी के लोगों ने सामूहिक रूप से संविधान बचाओ बिहार बचाओ का संकल्प लिया। इस संकल्प को और भी धारदार बनाएं हैं लोजपा- रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान तथा पार्टी के वरीय नेता सह पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार।
जाहिर हो राजधानी पटना के बापू सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के बैनर तहत भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डां भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के युवा नेता चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटूभईया के नेतृत्व में हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
संविधान बचाओ बिहार बचाओ संकल्प की घड़ी |
संविधान बचाओ बिहार बचाओ का संकल्प लिया गया। बिहार के महापुरूषों की मिट्टी को कलश में लाकर आंदोलन को और धारदार बनाया गया है। प्रदेश भर में इसे और भी धारदार बनाने में भीड़े हैं लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के वरीय नेता सह पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार। उनके नेतृत्व में पूरी मजबूति के साथ आंदोलन चली। यह आंदोलन बिहार को बदलने की हुंकार है। जिसे आगे की ओर बढ़ा रहे हैं लोजपा- रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान तथा लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के वरीय नेता सह पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार।
बिहार को बचाने का पर्वतीय एकता |
इसी कड़ी में युवानेता चिंटूभईया ने कहा कि संविधान और बिहार को बचाना है। उन्होंने कहा अहंकारी बिहार सरकार को उखाड़ फेंकना है, इस पवित्र मौके पर मैं यही ठाना हूँ। इस मौके पर युवा नेता चिंटूभईया ने कहा बिहार बदहाल है, शिक्षा व्यवस्था एकदम चौपट हो चूका है। रोजगार नहीं होने के कारण युवा बेरोजगार हैं, वे अन्य प्रदेशों में पलायन को विवश हैं। जो घोर चिंतनीय है। ऐसी सरकार से बिहार को बचाना है।
जाहिर हो कलश में बिहार के महान विभूति दिग्गज राजनीतिज्ञ लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं बिहार के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह बिहार केसरी की भूमि से मिट्टी लाई गई थी। विगत 14 अप्रैल 2022 को पटना में संविधान रचैता डां. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पूरे उत्साह एवं जोशोखरोश के साथ मनाई गई।
इस समारोह में डाँ. अजय कुमार अलमस्त, पूर्व विधान परिषद सदस्य सहित पटना के युवा नेता चितरंजन कुमार इत्यादि लोजपाई- रामविलास पार्टी के लोगों ने शिरकत किया।
➖ AnjNewsMedia