Lockdown and PDS Shop

 योजना के लाभ से कोई भी लाभुक वंचित न हो एवं भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो

Advertisement

गया : वरीय प्रभारी पदाधिकारी (आपूर्ति) सह अपर समाहर्त्ता, विभागीय जांच, गया कि अध्यक्षता मे आज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक की गई, जिसमे अध्यक्ष, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन, गया श्री महेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए।

               उक्त परिप्रेक्ष्य में श्री महेंद्र कुमार सिंह एवं श्री विजय कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष, बोधगया के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमे वरीय प्रभारी पदाधिकारी (आपूर्ति) सह अपर समाहर्त्ता, विभागीय जांच, गया द्वारा बैठक में बताया गया कि लॉकडाउन के कारण राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 से अच्छादित लाभुकों को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु माह मई एवं जून 2021 में मुफ्त खाद्यान्न वितरण किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि कोरोना जैसे महामारी आपदा को ध्यान में रखते हुए इस परिस्थिति में हड़ताल को वापस ले लिया जाए एवं लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ किया जाए। उन्होंने अनुरोध किया कि सरकार से अपनी मांगों के प्रतिपूर्ति हेतु प्रयासरत रहें, परंतु किसी भी परिस्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना के लाभ से कोई भी लाभुक वंचित न हो एवं भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जनहित में प्रतिदिन खाद्यान्न का वितरण विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।

                बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!