Magadh | {प्रमंडलीय समन्वय समिति की समीक्षा} | [BreakingNews]

Magadh | {प्रमंडलीय समन्वय समिति की समीक्षा} | [BreakingNews]

गया, 01 जुलाई (अंज न्यूज़ मीडिया) आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में प्रमंडलीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में मगध प्रमंडल के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक समीक्षा बैठक की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

  • बैठक में सर्वप्रथम राजस्व संबंधी विषयों की समीक्षा की गई, जिसमें वाणिज्यकर प्रक्षेत्र में बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य 2023-2024 में माह मई 2023 तक गया जिला का लक्ष्य के विरुद्ध 14.84%, औरंगाबाद जिला का 14.19%, नवादा जिला का 14.56% तथा जहानाबाद एवं अरवल जिला का 14.89% की उपलब्धि प्राप्त है।         
  • निबंधन के क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 2023-2024 में गया जिला 7.29%, औरंगाबाद 14.19%, नवादा 13.90%, जहानाबाद 12.94% एवं अरवल 14.56% की उपलब्धि माह मई, 2023 तक प्राप्त किए हैं।         
  • खनन की समीक्षा में बताया गया कि गया जिला का (लगभग) 194 लाख, औरंगाबाद जिला का 94 लाख, नवादा जिला का 557 लाख, जहानाबाद जिला का 117 लाख एवं अरवल जिला का 64 लाख वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरुद्ध कार्य किए जा रहे हैं।
  • ऑनलाइन दाखिल खारिज की समीक्षा में बताया गया कि प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध गया में 86.92%, औरंगाबाद में 93.16%, नवादा में 92.85%, जहानाबाद में 93.08% एवं अरवल जिले में 89.42 प्रतिशत प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध उपलब्धि प्राप्त किया गया हैं।  

प्रमंडलीय आयुक्त ने लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि वाले जिलों के जिला पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमानुसार निर्धारित समय में शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें।   

Magadh | {प्रमंडलीय समन्वय समिति की समीक्षा} | [BreakingNews]भू लगान, परिमर्जन, एलपीसी, सैरात बंदोबस्ती, नीलाम पत्र, ऑपरेशन दखल देहानी, अभियान बसेरा इत्यादि विषयों पर समीक्षा की गई।

सात निश्चय योजना की समीक्षा में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल (ग्रामीण एवं शहरी), घर तक पक्की गली नालियां (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र), शौचालय निर्माण घर का सम्मान (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र) की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी प्रमंडल स्तरीय जिला की रैंकिंग काफी अच्छी देखी गई है, जिसपर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा खुशी जाहिर की गई।

Pls! Watch The Review Related Exclusive Video:

आयुक्त, मगध प्रमंडल ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने स्तर से अपने जिलों में विशेष अभियान चलाकर विद्यालय, महाविद्यालय इत्यादि जगहों में कैंप लगवा कर आवेदन प्राप्त करावे ताकि लोग योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

Magadh | {प्रमंडलीय समन्वय समिति की समीक्षा} | [BreakingNews]

जल-जीवन-हरियाली-अभियान के तहत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराना, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उसका जीर्णोद्धार, सार्वजनिक को चापाकल के किनारे सोखता/ रिचार्ज अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण, छोटी-छोटी नदियां नालो एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण, नए जल स्रोतों का सृजन, भवनों में छत वर्षा जल संचयन, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण, वैकल्पिक फसलों की सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीक का उपयोग सौर ऊर्जा उपयोग का प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत की समीक्षा की गई। साथ ही इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की गई। 

आयुक्त मगध प्रमंडल गया ने उपस्थित सभी जिला पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने जिले में लंबित योजना का शत प्रतिशत अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि योजनाओं का लाभ अधिकाधिक जिलेवासियों तक पहुंच सके योजनाओं का लाभ जिलेवासी उठा सकें।

आयुक्त, मगध प्रमंडल ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि नीलाम पत्र वाद में अधिक मामले लंबित देखे जा रहे हैं, जिसका ससमय निष्पादन अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को नीलाम पत्र वाद मामले का निष्पादन हेतु अनिवार्य रूप से कार्य करें।

बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद सहित आयुक्त के सचिव तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!