Mahila Divas Sakhi

 महिला दिवस पर होगी सखी एकता मंच की शुरुआत: पूर्णिमा
Advertisement


ह्यूमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन का होगा समर्थन


आधी आबादी की बुलंद आवाज का राष्ट्रीय मंच


8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सखी एकता मंच की शुरुआत की जायेगी।

Mahila Divas Sakhi, anjnewsmedia online, anjmedia, Sakhi Akata Manch
नेशनल कार्डिनेटर पूर्णिमा


इसे वैश्विक स्तर की नाट फार प्राफिट संस्था ह्यूमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ का समर्थन प्राप्त होगा।यह महिला सशक्तीकरण का एक प्रमुख राष्ट्रीय मंच होगा। पूर्णिमा इसकी नेशनल कार्डिनेटर होंगी।

“सशक्त-संगठित महिला, सशक्त-सुरक्षित भारत” इस थीम पर सखी एकता मंच काम करेगा।

नेशनल कार्डिनेटर पूर्णिमा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण हेतु वैचारिक विमर्श के साथ-साथ ग्रासरूट लेबल पर उनके उत्थान हेतु भी प्रयास किया जायेगा।

आनेवाले दिनों में इसे महिला अधिकारों के संरक्षण का एक प्रमुख जरिया भी बनाया जायेगा।राष्ट्रीय-राज्य-जिला-नगर और प्रखंड स्तर पर सखी एकता मंच का चैप्टर बनाया जायेगा।

Mahila Divas Sakhi, anjnewsmedia online, anjmedia, Sakhi Akata Manch
महिला दिवस : सखी एकता मंच


महिलाओं को जागरूक, स्वावलंबी, शिक्षित,संगठित और सशक्त बनाकर ही भारत को मजबूत और सुरक्षित बनाया जा सकता है।आधी आबादी की मजबूती से ही देश मजबूत हो सकता है।

ह्यूमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ के चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने कहा कि इस सखी एकता मंच को एचआरयूएफ का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।इस मंच के द्वारा महिला उत्पीड़न के आनेवाले मामलों पर एचआरयूएफ त्वरित संज्ञान लेगा।

Mahila Divas Sakhi

– Presentation : AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!