Monthly review meeting of the Commissioner

*आयुक्त की मासिक प्रमंडलीय समीक्षा बैठक*
Advertisement
*Monthly review meeting of the Commissioner*

गया : आयुक्त मगध प्रमंडल सुश्री टी एन बिंदेश्वरी की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक की शरुआत में फेस्टिवल सीजन में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयुक्त महोदय ने मगध प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक को बधाई दी। बैठक में विधि व्यवस्था, निर्वाचन संबंधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक को शराबबंदी अधिनियम का सख्ती से अनुपालन करवाने का निदेश दिया। उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधीक्षक को इसमें लिप्त बड़े कारोबारियों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा बताया गया कि छोटी मोटी घटनाओं के लेकर भी अरवल जिला में प्रायः सड़क जाम कर दिया जाता है। आयुक्त ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नामित प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधीक्षक को सभी थानों में चाइल्ड हेल्पलाइन की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। राजस्व न्यायालय में लंबित वादों की समीक्षा क्रम में पाया गया कि लंबित वादों की संख्या अत्यधिक है। आयुक्त ने कहा कि सभी जिलाधिकारी को निदेशित किया कि निर्धारित न्यायालय दिवस को जिलाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ पदाधिकारी निश्चित रूप से राजस्व न्यायालय के लंबित मामलों वादों की सुनवाई कर उनका निष्पादन करें। निर्वाचन एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ईआरओ एवं बीएलओ के स्तर पर अनेक कार्य लंबित है, जिसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। खासकर निर्वाचन सूची से नाम हटाने से पूर्व इसका सत्यापन ठीक से कर लेने का निर्देश दिया गया। ईपिक के लिए आवेदन प्रपत्र में फ्रेमिंग फोटो से लिए गए फोटो को स्वीकार न करने तथा निर्वाचक का अद्यतन फोटो लेने का निर्देश दिया गया तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले निर्वाचक का नाम हटाने से पहले निश्चित रूप से सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया तथा मतदान तिथि को ऐसे मतदाताओं को मतदान कराने एवं जागरूकता हेतु इसे प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि मगध प्रमंडल में बीएलओ के पास 60 हजार फॉर्म सत्यापन के लिए लंबित है। घोसी थाना का बूथ नंबर 35 का लिंक इंटरनेट से नहीं जोड़ा गया है, उन्होंने निर्देश दिया कि बूथ नंबर 35 को इंटरनेट से जोड़ना सुनिश्चित करें। एक परिवार के सभी मतदाताओं को एक ही बूथ पर टैग करने का निर्देश दिया गया साथ ही निर्देश दिया कि घर घर जाकर प्रपत्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची में रिपीटेड नाम को हटवाने का भी निर्देश दिया। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि लो क्वालिटी के फोटो को मतदाता सूची से हटवाना सुनिश्चित करें। औरंगाबाद के नवीनगर एवं नवादा में रजौली एवं वारसलीगंज में मतदाता सूची में पुरुष स्त्री का अनुपात में काफी अंतर है। जिसे कम करने का निर्देश दिया। बीएलओ को बीआर सीरीज के सभी एपिक की जांच करने का निर्देश दिया उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की लंबित कार्यों का निष्पादन 15 दिनों के अंदर करें।

समीक्षा के दौरान जानकारी दी गयी कि ओडीएफ अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण हो जाने के बाद भी अनेक जगहों पर लाभुक के द्वारा शौचालय का प्रयोग नहीं किया जाता है। ऐसे स्थलों पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी नवादा आलोक रंजन घोष, जिलाधिकारी अरवल सतीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवादा कौशल कुमार, जिलाधिकारी औरंगाबाद राजीव रंजन महिवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक गया राजीव मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जहानाबाद, पुलिस अधीक्षक अरवल, पुलिस अधीक्षक नवादा, पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं आयुक्त के सचिव अफजाल उर रहमान उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!