रोहतास के विक्रम में हिंदू नववर्ष उत्सव आज लोगों में हर्ष
उत्सव समारोह में चार- चाँद लगाएँगे महामहिम राज्यपाल श्री अर्लेकर
रोहतास : हिंदू नव वर्ष उत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल शामिल होंगे। आज वे हीं इस महोत्सव का आगाज करेंगे। जाहिर हो यह भव्य कार्यक्रम काली स्थान तेंदूनी बिक्रमगंज रोहतास बिहार में आयोजित होगा।
इस हिंदू नव वर्ष भव्य उत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर।
ज्ञात हो इस उत्सव समीरोह के मुख्य वक्ता हैं इंद्रेश कुमार। जो वरिष्ठ प्रचारक हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का। आकर्षक बड़े पंडाल में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का मजा लेने के लिए तैयार हैं। मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था है। जिससे दिन गुलज़ार होगा। लोग जम कर मजा लेने के लिए जुट रहे हैं।
समारोह उत्सव के लिए पूरी तरह से तैयारी है।
ज्ञात हो इस कार्यक्रम के मुख्यकर्ता हैं काराकाट के मशहूर पूर्व विधायक राजेश्वर राज। उनकी लगन और मेहनत रंग ला रही है। आज हिंदू नववर्ष उत्सव के मौके पर रोहतास जिलेवासियों में काफी ख़ुशियाँ है।
जाहिर हो इस समारोह में गया जिले के वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह धाकड़ युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया भी भाग लेंगे।
एक साक्षात्कार में अंज न्यूज मीडिया को उक्त जानकारी काराकाट के जाने-माने पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने दी।
पूर्व विधायक राज ने कहा आज जम कर मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष का उत्सव। उत्सव का फूल व्यवस्था है।
वहीं, युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने कहा आज जम कर मनाएँगे हिंदू नववर्ष। हिंदू समाज के गौरव का दिन है आज।
समझो, आज झूम उठेगा रोहतास जिले का कण-कण। लोग झूमेंगे, नाचेंगे, गायेंगे।
इस उत्सव समारोह में चार- चाँद लगाएँगे महामहिम राज्यपाल श्री अर्लेकर।
– AnjNewsMedia Presentation