Mountain Man Ka Sthal and DM Tyag- DM reprimanded the engineer of tourism development mission : पर्यटन विकास मिशन के अभियंता को डीएम ने लगाई फटकार, कहा कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं

पर्वत पुरूष दशरथ मांझी पर्यटन स्थल का डीएम ने की दीदार

माउंटेनमैन दशरथ मांझी का पर्यटन स्थल होगा चकाचक : डीएम 

Mountain Man Ka Sthal and DM Tyag- DM reprimanded the engineer of tourism development mission : पर्यटन विकास मिशन के अभियंता को डीएम ने लगाई फटकार, कहा कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन ने की
माउंटेन मैन के स्थल का गहन निरीक्षण
Advertisement
 

गया : गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गैहलोर अवस्थित पर्वत पुरूष दशरथ मांझी पर्यटन स्थल एवं स्मृति भवन का निरीक्षण करते हुए उसे और भी आकर्षक बनवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि पर्वत पुरुष स्वर्गीय दशरथ मांझी द्वारा पहाड़ को काटकर जो रास्ता बनाया गया है उस रास्ते को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोग स्वर्गीय दशरथ मांझी की कीर्ति से प्रेरणा ले सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्मृति भवन में स्वर्गीय दशरथ मांझी द्वारा उपयोग में लाये गए वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमर मैन स्वर्गीय शिवू मिस्त्री द्वारा दिये गए छेनी- हथौड़ा इत्यादि को संरक्षित रूप से शीशानुमा आकार में स्मृति भवन के मुख्य हॉल में लोगों के दर्शनार्थ रखी जाएंगी।

जाहिर हो गेहलौर पर्वत के सिने को चीर कर आमजनों के लिए रास्ता बनाने के लिए वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमर मैन स्वर्गीय शिवू मिस्त्री ने दशरथ मांझी को 22 वर्षों तक फ्री में छेनी- हथौड़ा दी थी। समाजसेवी हैमर मैन स्वर्गीय शिवू मिस्त्री के दिए हुए छेनी- हथौड़े से दशरथ मांझी ने विशाल पर्वत के सिने को चीर कर 30 फीट की राह बनाई।  वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमर मैन स्वर्गीय शिवू मिस्त्री द्वारा दिये गए छेनी- हथौड़ा गया संग्रहालय गया में सुरक्षित एवं संग्रहित है। पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाने में उस छेनी- हथौड़े का उपयोग किया गया था। पहाड़ के सिने को चीर कर राह बनाने में वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमर मैन स्वर्गीय शिवू मिस्त्री की अहम भूमिका रही। जो इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित है। हैमर मैन शिवू मिस्त्री ने अपने छेनी- हथौड़े के दम पर मजदूर दशरथ मांझी को माउंटेन मैन बना दिया। 

साथ ही उन्होंने नए टाइल्स बिछाने, आकर्षक लाइट, चबूतरा सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का निर्देश दिया ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक इन सभी वस्तुओं का अवलोकन कर सकें तथा पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकास हो सके।

उन्होंने पर्यटन विकास मिशन के अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि स्मृति भवन के हॉल में जो फ्लोर ध्वस्त हो गया है, उसे अति शीघ्र मरम्मत करावें।

उन्होंने कहा कि स्मृति भवन के अंदर वॉल पेंटिंग के साथ-साथ दशरथ मांझी का विभिन्न फोटोग्राफ्स को सुसज्जित ढंग से लगावें ताकि आने वाले पर्यटक उनकी कृतियों को जान सकें। स्मृति भवन के बाहर मेन द्वार से मुख्य सड़क तक ईट सोलिंग का रास्ता काफी खराब रहने पर उसे तेजी से दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए।

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के समाधि स्थल निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला पर्यटन पदाधिकारी तथा पर्यटन निगम के अभियंता को निर्देश दिया कि समाधि स्थल तथा आसपास के एरिया में सोलर युक्त लगाए गए लाइट यदि किसी कारणवस खराब है तो उसे जांच करते हुए सोलर को ठीक कराएं अन्यथा तत्काल बिजली कनेक्शन लेते हुए बिजली के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करावें।

समाधि स्थल के समीप बने पब्लिक टॉयलेट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहड़ा अनुमंडल पदाधिकारी बथानी को निर्देश दिया कि टॉयलेट को मेंटेन रखने के लिए कार्य योजना तैयार करें ताकि शौचालय हमेशा साफ सुथरा एवं फंक्शनल रहे।

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन विभाग को निर्देश दिया कि दशरथ मांझी समाधि स्थल के समीप बने तोरण द्वार को अच्छे से पोलिस कराते हुए साफ सुथरा करावें। उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे लगे हाई मास्क लाइट जो वर्तमान में खराब है, उसे अतिशीघ्र चालू करावें।

Mountain Man Ka Sthal and DM Tyag- DM reprimanded the engineer of tourism development mission : पर्यटन विकास मिशन के अभियंता को डीएम ने लगाई फटकार, कहा कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं, AnjNewsMedia
डीएम ने की नल-जल योजना की निरीक्षण

 

नल जल योजना के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समाधि स्थल वार्ड संख्या 9 एवं 10 में नल जल योजना अंतर्गत घर घर वाटर कनेक्शन की जानकारी साथ ही सरकारी चापाकल फंक्शनल की जानकारी ली।

Mountain Man Ka Sthal and DM Tyag- DM reprimanded the engineer of tourism development mission : पर्यटन विकास मिशन के अभियंता को डीएम ने लगाई फटकार, कहा कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं, AnjNewsMedia
अशोक कुमार अंज
वर्ल्ड रिकार्ड्स जर्नलिस्ट
स्क्रीनप्ले राइटर
फिल्मस्टार- फ़िल्मी पत्रकार बाबू
सीईओ, अंज न्यूज़ मीडिया, इंडिया



उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि कुछ महादलित टोला में अतिरिक्त चापाकल की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को संबंधित टोलो में नए चापाकल लगवाने का निर्देश दिए साथ ही जो खराब चापाकल हैं उसे मरम्मत करवाने का भी निर्देश दिए।

समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण के समीक्षा के दौरान उन्होंने हॉर्टिकल्चर विभाग से समन्वय स्थापित कर सौंदर्यीकरण करवाने का निर्देश दिए। समुदायिक भवन के निरीक्षण के दौरान समुदायिक भवन का छत में पानी का रिसाव होने के कारण जर्जर हो गया है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अभियंता को अति शीघ्र मरम्मत करवाने का निर्देश दिए।

Mountain Man Ka Sthal and DM Tyag- DM reprimanded the engineer of tourism development mission : पर्यटन विकास मिशन के अभियंता को डीएम ने लगाई फटकार, कहा कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन ने की
गंगा उद्धव प्रोजेक्ट एवं वाटर स्टोरेज प्लांट का निरीक्षण

 

इसके उपरांत उन्होंने मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत में गंगा उद्धव प्रोजेक्ट के तहत वाटर स्टोरेज प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा बताया गया कि यह डैम लगभग 3.6 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस डैम में लगभग 18 लाख मिलियन क्यूबिक मीटर पानी स्टोर किया जाएगा।

Mountain Man Ka Sthal and DM Tyag- DM reprimanded the engineer of tourism development mission : पर्यटन विकास मिशन के अभियंता को डीएम ने लगाई फटकार, कहा कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं, AnjNewsMedia
डैम सहित गंगा उद्धव प्रोजेक्ट
एवं वाटर स्टोरेज प्लांट का निर्माण कार्य जारी

 

इस डैम के निर्माण के दौरान कुल 41 व्यक्तियों का घर चरवारा में शिफ्ट कराया गया है। साथ ही सभी संबंधित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ भी दिया गया है। वर्तमान में डैम में बोल्डर पीचिंग का कार्य चल रहा है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में इस वर्ष गंगा का पानी तेतर लाया जा रहा है। इसे लेकर सभी व्यवस्थाएं 10 से 15 दिन के अंदर ही पूर्ण कर लें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!