News | Hindi News | {बिहार की जोरदार खबरें} | (Top News Live)- News Anj News Media

पेश है बिहार की ताजा जोरदार Hindi News :- 

Headlines News :-

  • – नालो की ऊडाही
  • – रेलवे की मासिक ढुलाई
  • – उड़ान योजना का नंबर वन Darbhanga Airport, सुविधाओं से वंचित
  • – भारतीय राष्ट्रीय Congress के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को जान मारने की मिली धमकी, Congress नेताओं में नाराजगी
News | Hindi News | {बिहार की जोरदार खबरें} | (Top News Live)- News Anj News Media
Nagar Ayukt अभिलाषा के निर्देश पर चला सफाई अभियान 

Gaya : श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा0प्र0से0 Nagar Ayukt, गया नगर निगम द्वारा सुबह में गया नगर निगम क्षेत्र के सफाई व्यवस्था बड़े नालो की ऊडाही एवं वार्ड वार हो रहे, छोटे– छोटे नालियों की सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उप नोडल पदाधिकारी सफाई एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।  

मिर्जागालिब कॉलेज, गाँधी मैदान, रायकाशीनाथ मोड़, सिविल लाईन्स रोड, जी0बी0 रोड अनुग्रह रोड, पंचयती अखाड़ा रोड, रामशिला रोड इत्यादि पथों के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के क्रम में सड़क पर झाडु लगाते हुए एवं कूड़े के लिए बनाये गये प्वाईट से उठाव करते हुए पाया गया।  

Advertisement

News in Hindi में वार्ड के सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजी के जाँच के दौरान जिस वार्ड में सफाई कर्मी अनुपस्थित पाये गये उनका हाजिरी काटते हुए संबधित सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया की जो सफाई कर्मी उपस्थित नही हो रहे है उनके संबंध में लिखित प्रतिवेदन दें ताकि उनके विरुद्ध कार्यवाई की जा सकेगी। 

यह भी निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मियों से निर्धारित अवधि तक कार्य लेना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। 

वार्ड के छोटे– छोटे नालियों की सफाई के निरिक्षण के क्रम में पाया गया की कुछ वार्डों में नालियों की सफाई प्रारम्भ किया गया है। 

निर्देश दिया गया कि जिन वार्ड के नालियों में संबंधित सफाई पर्यवेक्षक द्वारा आज सफाई कार्य नही लगाया गया है। उनसे स्पस्टीकरण पूछे एवं यदि दिनांक 09.05.2023 तक नाला एवं नालियों की सफाई प्रारम्भ नही करते है, उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित करें।

नाला/ नालियों की सफाई में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी एवं संबंधित कनीय अभियंता, वार्ड निरीक्षक एवं सफाई पर्यवेक्षक के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाई की जाएगी। 

पुनः नाला/ नालियों की ऊडाही सफाई कार्य का निरिक्षण किया जायेगा एवं सफाई नही पाये जाने की स्थिति मे वेतन अवरुद्ध करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी। 

रेल मंत्रालय का ताज़ा Rail News :- 

Railway News Today Hindi में भारतीय रेलवे ने अप्रैल 2023 के लिए 126.46 मीट्रिक टन की मासिक ढुलाई दर्ज की। 

अप्रैल महीने में वृद्धिशील लोडिंग 4.25 मिलियन टन रही, अप्रैल 2022 के आंकडों की तुलना में 3.5 प्रतिशत अधिक है

Railway News की ताज़ा खबरों में अप्रैल में रेलवे का माल ढुलाई राजस्‍व 7 प्रतिशत बढ़कर 13,893 करोड़ रूपये हुआ, यह अप्रैल 2022 में 13,011 करोड़ रूपये था। 

Indian Railway News की Update Report इस प्रकार है भारतीय रेल ने अप्रैल 2023 में 126.46 मीट्रिक टन की मासिक माल ढुलाई दर्ज  की है। 

अप्रैल महीने में वृद्धिशील लोडिंग अप्रैल 2022 की तुलना में 4.25 मीट्रिक टन रही, यानी इसमें 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल में माल ढुलाई राजस्‍व 7 प्रतिशत बढ़कर 13,893 करोड़ रूपये हो गया, जबकि यह 2022 में 13,011 करोड़ रूपये था।

Railway News Today की प्रस्तुति में आज भारतीय रेल ने अप्रैल 2023 में 62.39 मीट्रिक टन कोयले की लोडिंग की। 

 Latest News इस तरह है। अप्रैल 2022 में कोयले की लोडिंग 58.35 मीट्रिक टन थी। भारतीय रेल ने 14.49 मीट्रिक टन लौह अयस्‍क की लोडिंग की, सीमेंट की लोडिंग 12.60 मीट्रिक टन, शेष अन्‍य वस्‍तुओं 9.03 मीट्रिक टन, 6.74 मीट्रिक टन कंटेनर्स,  5.64 मीट्रिक टन इस्‍पात, 5.11 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न, 4.05 मीट्रिक टन खनिज तेल और 3.90 मीट्रिक टन उर्वरकों की लोडिंग की।

Railway News in Hindi के सुर्खियों में भारतीय रेल ने “हंग्री फॉर कार्गो’’ मंत्र का पालन करते हुए व्‍यापार करने में सहजता के साथ-साथ स्‍पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। इस प्रयास के फलस्‍वरूप पारंपरिक तथा गैर-पारंपरिक सामग्रियों में रेलवे में नए यातायात आ रहे हैं।


Darbhanga Airport News की सुर्खियां इस तरह की है। दरभंगा उड़ान योजना का नंबर वन Darbhanga Airport पर यात्रियों के बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी की व्यवस्था है। जो बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कही। 

Darbhanga में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट के विकास में हो रही देरी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि जिस एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत देशभर में सर्वोच्च स्थान मिला हो और जहाँ से बड़ी संख्या यात्री करते हों। उस एयरपोर्ट पर अगर यात्री को बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी नसीब हो। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बातें और क्या हो सकती है। यहां के यात्री पटना से दोगुने किराये पर सफ़र करने को मजबूर हैं। 

Darbhanga Airport Flight Schedule अच्छी है परंतु वहां व्यवस्था सही नहीं है। आगे संजय झा ने कहा कि पहले कहते थे बिहार सरकार जमीन नहीं दे रही है। अब जमीन दे दिया तो काम नहीं हो रहे हैं। अभी तक टेंडर नहीं निकाला गया है। मैंने इस सिलसिले में एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात भी की थी और उनसे कहा कि, हमलोग जमीन दे रहे हैं। शीघ्र टेंडर निकलवा दीजिएगा। ताकि लोगों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। बिहार सरकार तो फरवरी में बचे हुए जमीन भी दे दिए हैं। तो फिर देरी किस बात हो रही है। टेंडर निकाल कर काम शुरू होना चाहिए। 

Darbhanga Airport Name “Darbhanga Airport” ही है। और इसी नाम से वह प्रसिद्ध है। उड़ान योजना के तहत दरभंगा Airport से अब तक 14 लाख यात्री सफर कर चुक हैं और लाखों रुपये की राजस्व वसूली भी हो चुकी है। 

इसके बावजूद भी यात्रियों के लिए न टर्मिनल बनाई जा सकी है और न ही Airport पर मिलने वाली बेहतर सुविधा हीं मिल सकी है। 

इस News को Google News में भी पढ़ सकते हैं। 

वहीं, कुछ दिन पहले भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने Darbhanga Airport को सभी सुविधाओं से लैस करते हुए इसे International Airport बनाने की मांग उठी थी। 

आज के Hindi News में Congress News Update :- 

News | Hindi News | {बिहार की जोरदार खबरें} | (Top News Live)- News Anj News Media
Congress नेताओं में भारी नाराजगी

भारतीय राष्ट्रीय Congress के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को भाजपा नेताओ द्वारा मारने की धमकी देने से देशभर के  कांग्रेसी व्यथित

कर्नाटक के विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी मणिकांत राठौर द्वारा  अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भरा ऑडियो वायरल होने तथा उनके मृत्यु की कामना करने की बातो से संपूर्ण देश के कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक,व्यथित एवम् चिंतित है, उनके मन, मस्तिष्क में तरह, तरह की बाते घूम रही है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, मो समद, असरफ इमाम, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र मांझी, रूपेश चौधरी ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे साहब को मारने, मृत्यु की कामना करने  की बातो से संपूर्ण भारत के कांग्रेस जनों चिंतित, व्यथित है, आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना में कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रत्यासी मणिकांत राठौर के खिलाफ आवेदन देकर मुकदमा दायर किया है।

 Latest News इस प्रकार है। नेताओ ने कहा की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार से विचलित और घबराई हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सहित राष्ट्रीय, प्रांतीय नेताओ द्वारा अनर्गल बाते कर कर्नाटक की महान जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे है, परंतु इस बार वहां की जनता भाजपा सरकार की उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ कांग्रेस को 150 से ज्यादा सीटें पर जिताने को आतुर है।

इस तरह Latest News in Hindi में नेताओ ने कहा की सोनिया गांधी, मल्लिका अर्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय नेताओ की सभा में उमड़ रहे जनसैलाब कांग्रेस पार्टी को भरी समर्थन एवम् आशीर्वाद का निशानी है।

BREAKING NEWS :-

  • अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया में सोमवार को आयोजित किया गया रोजगार शिविर
  • अभ्यर्थियों में रोजगार के लिए दिखा उत्साह, 52 उम्मीदवारों का किया गया चयन
  • ट्रेनिंग के बाद असिस्टेंट स्प्लाइसर पद हेतु किया गया चयन
  • उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में नियुक्ति हेतु की गई भर्ती
  • अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया

GAYA : इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी ने बताया की रोजगार शिविर में रिट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड, पटना के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में नियुक्त करने हेतु विभिन्न पदों पर 52 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा से 16535/-(पीएफ, ईएसआईसी,अकोमोडेशन, ट्रांसपोर्टेशन) रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता है। 

उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

शिविर में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी, मॉडल करियर सेंटर के प्रभारी यंग प्रोफेशनल सिब्बल कुमार, जिला कौशल प्रबंधक विजय कुमार, देवेंद्र कुमार व निखिलेश रंजन सहित रिट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 07.05.2023 कोः-.

01.शेरधाटी,थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु  शेरघाटी, को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त अर्जुन मॉझी, पे0 खेलावन मॉझी, सा0 घाघर, थाना शेरघाटी, जिला गया को अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में शेरघटी,थाना कांड सं0 457/23 दिनांक 07.05.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02.मैगरा, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु  मैगरा, को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त उदय कुमार, पे0 कलेस्वर भारती, सा0 छोटकासन, थाना इमामगंज, जिला गया को अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मैगरा, थाना कांड सं0 39/23 दिनांक 07.05.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

03.चंदौती,थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु  चंदौती, को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर  अवैध बालु लदा दो-2 टैªक्टर, के बरामद  किया गया है। इस संबंध में चंदौती, थाना कांड सं0 280/23 दिनांक 07.05.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Gaya Police News :- 

Gaya Police द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण,बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक07.05.2023 कोः-

01.सिविललाईन्स, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रमेश मिस्त्री,पे0 केशव मिस्त्री, सा0 पंडित विगहा, थाना परैया, जिला  गया को 4.125 ली0 विदेशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सिविललाईन्स,  थाना काण्ड संख्या 307/23 दिनांक 07.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02.डोभी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में दीपु कुमार, पे0 शिव कुमार,  सा0 पीपलघाट, थाना डोभी,  जिला  गया को  10 ली0 महुआ शराब, एवं एक-मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डोभी,  थाना काण्ड संख्या 458/23 दिनांक 07.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03.चाकंद, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में चिन्ता देवी, पे0 भोला चौधरी, सा0 सियर भुक्ता, 2. मीना देवी, पे0 भुटानी चौधरी, सा0 मदन विगहा, दोनों थाना चाकंद, जिला  गया को  10 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चाकंद,  थाना काण्ड संख्या 153/23 दिनांक 07.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04.टिकारी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सविता देवी उर्फ काली देवी, पे0 स्व0 मिथलेश मॉझी,  सा0 जलालपुर, थाना टिकारी, जिला  गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टिकारी, थाना काण्ड संख्या296/23 दिनांक 06.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

05.चंदौती, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 02 ली0  महुआ शराब बरामद, किया गया। इस संबंध मे चंदौती, थाना काण्ड संख्या 278/23 दिनांक 06.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

06.गुरूआ, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 10 ली0 देशी शराब बरामद, किया गया। इस संबंध मे गुरूआ, थाना काण्ड संख्या 223/23 दिनांक 06.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

07.टिकारी,  थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 27 ली0 विदेशी शराब बरामद, किया गया। इस संबंध मे टिकारी, थाना काण्ड संख्या 297/23 दिनांक 06.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

08.पंचानपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 15.5 ली0 विदेशी शराब एवं  टोटेा रिेेेेेेेेेक्सा बरामद, किया गया। इस संबंध मे पंचानपुर, थाना काण्ड संख्या 299/23 दिनांक 06.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

News | Hindi News | {बिहार की जोरदार खबरें} | (Top News Live)- News Anj News Media
SSP Gaya, Ashish Bharti

रात्रि में SSP Gaya (वरीय पुलिस अधीक्षक), गया के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना द्वारा भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के साथ मगध मेडिकल थाना के हरियो गांव में विभिन्न कांडों के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान होली पर्व के दिन ईंट-पत्थर चलाने, फायरिंग करने एवं पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में दर्ज मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-110/23, दिनांक 08.03.2023, धारा-147/148/149/341 /323/353/337/504 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त 01. अनुराग सिंह, पिता-हरिनन्दन सिंह, ग्राम हरियो, थाना मगध मेडिकल, जिला गया को गिरफ्तार किया गया तथा आर्म्स एक्ट के आरोप में दर्ज मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-111/23, दिनांक 08.03.2023, धारा-147/148/149/341/323/504/379/120(बी) भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त 2. रजत कुमार, पिता-आशोक सिंह, दोनो सा0-हरिओ थाना-मगध मेडिकल, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम/पताः-

  • 1. अनुराग सिंह, पिता-हरिनन्दन सिंह 
  • 2. रजत कुमार, पिता-आशोक सिंह, दोनो सा0-हरिओ थाना-मगध मेडिकल, जिला-गया।
  • अनुराग सिंह का अपराधिक इतिहासः-
  • 1.  मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-06/17, धारा-384/506/427/34 भा0द0वि0।
  • 2.  मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-08/23, धारा-406/420/467/468/471/120(बी) भा0द0वि0
  • 3. मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-110/23, धारा-147/148/149/341/323/353/337/504 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट.

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!