News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी

गया जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी शुरू 

अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाना प्राथमिकता : डीएम 

गया: जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में गया जिला में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी एवं समितियों के चयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। 

Advertisement
Preliminary preparation of paddy procurement work.

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए डीएम
अभिषेक सिंह ने दिये कई टीप्स
 

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में अधिप्राप्ति कार्य करने वाले पैक्स/व्यापार मंडलों के लिए सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिला को निर्देश दिया गया कि ऑनलाइन निबंधित किसानों से निर्धारित मानक के अनुरूप सरकार द्वारा निर्धारित तिथि दिनांक 15 नवंबर 2021 से धान अधिप्राप्ति कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे, जिससे अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने जिला टास्क फोर्स में समयबद्ध धान अधिप्राप्ति कार्य, किसानों को भुगतान एवं मिल टैगिंग, राज्य खाद्य निगम को सीएमआर की आपूर्ति तथा राज्य खाद्य निगम से भुगतान का समय सारणी निर्धारित करवाकर अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू रूप से अधिप्राप्ति कार्य कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पैक्स/ व्यापारमंडलों एवं किसानों को निर्देश दिया गया कि अधिप्राप्ति करने वाले पैक्स/व्यापारमंडल किसानों को विहित प्रपत्र में प्राप्ति रसीद निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे एवं धान बिक्री करने वाले किसान धान बिक्री की तिथि को ही रसीद पैक्स/व्यापारमंडलों से प्राप्त करेंगे। उन्होंने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गया जिला को निर्देश दिया कि पैक्स/ व्यापारमंडलों द्वारा किसानों को धान बिक्री की तिथि को ही प्राप्ति रसीद उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करेंगे।

ज़िला पदाधिकारी में निर्देश दिया कि 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति के पहले ही सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी पैक्स गोदामों का भौतिक सत्यापन करेंगे। साथ ही आवश्यक्तानुसार अतिरिक्त गोदाम को चिन्हित करने का कार्य भी 15 नवंबर के पूर्व तक करेंगे। अतिरिक्त गोदाम के रूप में निजी गोदाम, बड़े स्कूल इत्यादि को भी लिया जा सकता है। उन्होंने गोदाम का एग्रीमेंट कर लेने का भी निर्देश दिया।

ज़िला पदाधिकारी द्वारा पिछले वर्ष के पैक्स का लंबित भुगतान की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे पैक्स को विभागीय दिशा निर्देश से पूरी तरह अवगत करा दें। साथ ही धान अधिप्राप्ति का समर्थन मूल्य तथा अन्य नियमो की जानकारी किसानों को देने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करावें। 

ज़िला पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि किसान जिस दिन पैक्स को धान देंगे, उसी दिन पैक्स को विहित प्रपत्र में प्राप्ति रशीद देना अनिवार्य होगा। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे धान अधिप्राप्ति संबंधी सभी तैयारियां अभी से ही कर लें। 

विदित हो कि बैठक में गया जिलान्तर्गत सक्षम एवं वर्ष 2019-20 तक अंकेक्षित कुल 315 पैक्स/व्यापारमंडलों का खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु जिला टास्क फोर्स द्वारा चयन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि० गया द्वारा सभी सक्षम पैक्स/व्यापारमंडलों को कैश क्रेडिट ऋण की सुविधा उपलब्ध कराए, जिससे किसानों को ससमय धान का भुगतान किया जा सके।

बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अपर समाहर्ता (विभागीय जॉच), जिला कृषि पदाधिकारी गया, ज़िला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं प्रखंडों से सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।

हवा की नमी से पानी बनाने की प्रोजेक्ट

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
गया के अटल टिंकरिंग लैब
के बच्चों का इनोवेशन

गया जिले के लिए गर्व एवं प्रसन्नता का अवसर है कि जिला स्कूल, गया के शिक्षक डॉ० देवेंद्र सिंह, छात्र प्रेम सागर, प्रीतम कुमार एवं श्रेया सिन्हा के अथक परिश्रम एवं समाज के प्रति उनके पवित्र भावना के बल पर हवा की नमी से पानी बनाने की प्रोजेक्ट को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है तथा भारत सरकार ने एयर वाटर जनरेटर प्रोजेक्ट को पेटेंट किया है। कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट (डिजाइन एवं ट्रेडमार्क) ने जिला स्कूल को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के सर्टिफिकेट जारी किए है। 

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
बच्चों का इनोवेशन

जिला स्कूल गया के अटल टिंकरिंग लैब के बच्चों द्वारा इनोवेशन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इनके द्वारा बनाए गए वाटर कंजर्वेशन प्रोजेक्ट को भारत सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट का नाम एयर वाटर जनरेटर है।  इस वाटर जनरेटर के माध्यम से हवा की नमी से पानी बनाया जाएगा। देश भर से चयनित 7 ए०टी०एल० (अटल टिंकरिंग लैब) स्कूलों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट के पेटेंट के लिए आवेदन किया था। कई राउंड के टेस्टिंग के बाद कंट्रोलर ऑफ पेटेंट ने ज़िला स्कूल, गया के इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की है। 

इस हवा की नमी से पानी बनाने की प्रोजेक्ट एयर वाटर जनरेटर के निर्माण में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं सहयोग जिला स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों को नियमित रूप से दिया जाता रहा है। छात्रों की इस उपलब्धि तथा उनके प्रोडक्ट को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा पेटेंट प्रमाण पत्र दिए जाने पर जिला पदाधिकारी, गया तथा प्राचार्य, जिला स्कूल ने बधाई एवं शुभकामना दिया है।

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गया जैसे ड्राई जोन क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति की सुविधा कम खर्च में उपलब्ध हो सकेगी। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ वैसे इलाकों में भी यह मशीन काफी उपयोगी साबित होगी जहां का भूगर्भ जल दूषित है। 

जिला स्कूल, गया के अटल टिंकरिंग लैब के लैब इंचार्ज डॉ० देवेंद्र सिंह ने बताया कि ए०टी०एल० मैराथन प्रतियोगिता में यह प्रोजेक्ट (एयर वाटर जनरेटर) पूरे भारतवर्ष में 300 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टॉप-100, टॉप-50, तथा टॉप-8 में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण 14 नवंबर 2019 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्रों से नवाचारी (इन्नोवेटेड) प्रयोग कराते हैं तथा प्रोजेक्ट को जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छात्रों के साथ शामिल होते हैं।

छात्रों द्वारा निर्मित एयर वाटर जनरेटर को भविष्य में सोलर सिस्टम से चलाने की योजना है। हवा की नमी को पानी में बदलने वाले इस मशीन में बिजली और मैनुअली चलने वाली विंड मशीन समेत कंडेंसर, कैपेसिटर, फैन, कंडक्टर, सेमीकंडक्टर तथा छोटे-छोटे कई इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है। 

नीति आयोग भारत सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मार्केट में लाने की जिम्मेवारी डेल एवं लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन (एल०एल०एफ०) को दिया है। इस पेटेंट में ए०टी०एल० इंचार्ज डॉ० देवेंद्र सिंह, छात्र प्रेम सागर, प्रीतम कुमार  तथा श्रेया सिन्हा एप्लिकेंट एवं इन्नोवेटर है। अब चारों के बीच बांड भरा जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह गया जिले के लिए गौरव एवं सम्मान का अवसर है। गया जिला के बच्चों ने जिला तथा राज्य का नाम रौशन किया है। उन्होंने अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी ऐसे नवाचारी प्रयोग करने तथा जनहित एवं समाजहित के लिए प्रयास करने हेतु संदेश दिया है।

लोक शिकायत निवारण 

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
लोक शिकायत निवारण
के 
मामलों की सुनवाई करते डीएम

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज कुल 16 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। 

अपीलार्थी राम उदय सिंह, गया द्वारा घर के रास्ते को अतिक्रमण कर बंद किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। पूर्व की सुनवाई के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, नगर को निर्देश दिया गया था कि आवेदक के मामले की जांच कर सही पाए जाने पर अतिक्रमणमुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। आज सुनवाई में अंचल अधिकारी, नगर द्वारा बताया गया कि प्रश्नगत रास्ते को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया है। अपीलार्थी संतुष्ट हैं। 

अपीलार्थी सुनीता कुमारी, मानपुर द्वारा फल्गु नदी में अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में वाद दायर किया गया था। आज सुनवाई में जिला पदाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष, मानपुर को इस संबंध में सघन जांच करते हुए सही पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। 

अपीलार्थी विनोद कुमार, खिजरसराय द्वारा खिजरसराय प्रखंड के सामुदायिक भवन को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, खिजरसराय को मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए अतिक्रमणमुक्त करा कर पंचायत सचिव को सौंपने का निर्देश दिया। 

अपीलार्थी द्वारिका प्रसाद, गया द्वारा वरीय वेतनमान भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व में इस संबंध में जांच कर भुगतान करने की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। आज सुनवाई में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि श्री प्रसाद को लंबित वरीय वेतनमान का भुगतान कर दिया गया है। अपीलार्थी संतुष्ट हैं।

तकनीकी पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ डीएम ने  की बैठक

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
अभियंताओं को
डीएम ने दी विकासात्मक टीप्स
 

जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक करते हुए जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से निर्माण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया है।

बैठक में मुख्य रूप से कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर घेराबंदी सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित भवनों/कार्यालयों का निर्माण, स्टेडियम का निर्माण, पॉलिटेक्निक कॉलेज, अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालयों के छात्रावास का निर्माण, वृद्धा आश्रम, बुनियाद केंद्र का निर्माण, राजस्व सर्वे प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण, प्रेक्षागृह, खेल भवन का निर्माण, जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण सहित अन्य कल्याणकारी जनहित से जुड़े योजनाओं के निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई।

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
तकनीकी पदाधिकारियों एवं
अभियंताओं के साथ बैठक करते डीएम

ज़िला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी तकनीकी पदाधिकारी तथा अभियंता कब्रिस्तान घेराबन्दी एवं मंदिर घेराबन्दी के कार्य को प्राथमिकता स्तर पर ससमय पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अभियंता को निर्माण स्थल वाले ज़मीन की स्टेटस की पूरी जानकारी होना आवश्यक है ताकि निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर घेराबंदी विधि व्यवस्था से जुड़े मामले है। अतः इसमें अनावश्यक विलंब वांछनीय नही है। 

योजनाओं के निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश अभियंताओ को दिया गया। इसमें विलम्ब होने पर योजनाओ के लागत में वृद्धि होने की संभावना होती है। उन्होंने निर्देश दिया कि जो संवेदक कार्य मे कोताही बरत रहे हैं अथवा जान बूझ कर अनावश्यक विलंब कर रहे हैं, उन्हें नोटिस देते हुए काली सूची में डालने की कार्रवाई सुनिश्चित करे। 

बैठक में बताया गया कि गुरुआ, गुरारू, बोधगया, वजीरगंज प्रखंड में खेल स्टेडियम का निर्माण हेतु भूमि चयन के लिए अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही प्रेक्षागृह, खेल भवन सहित अन्य योजनाओ को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी (विकास), ज़िला योजना पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला कल्याण पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बुडको, पथ, भवन, डीजीएम भवन निर्माण निगम सहित पदाधिकारीगण एवं अभियन्तागण उपस्थित थे।

पैनइंडिया अवेयरनेस प्रोग्राम

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
 नुक्कड़ नाटक के जरिये
विधिक जागरूकता

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंजू सिंह के निर्देशन में आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी विधि विभाग के छात्रों ने स्टेशन गया और सिविल कोर्ट परिसर में महिलाओं के कानूनी अधिकार और घरेलू हिंसा के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया। इस मौके पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी विधि छात्रों की टीम अनीश सहाय, स्नेह सुधाकर, अनन्या राज, अशी आयुषी, रंजन कुमार, सौरभ लाल कुमार, विष्णुकांत कुमार, रंजन कुमार के अलावे प्राधिकार कर्मचारी हादी अकरम, प्रतुल कुमार मनीष प्रकाश के अतिरिक्त काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
विधिक जागरूकता जारी

पैनइंडिया अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया श्रीमती अंजू सिंह के निर्देशन में आज इमामगंज प्रखंड के चुआवार पंचायत के बहेरा गांव में पैनल अधिवक्ता पुटुन प्रजापति और पारा विधिक स्वयंसेवक जाकिर अंसारी के नेतृत्व में तस्करी एवं व्यावसायिक यौन शोषण पीडि़त के संबंध में दी जानकारी गयी। बच्चों को तस्करी एवं व्यावसायिक यौन शोषण के पीडि़त योजना 2015 के संबंध में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि कोई अंजान व्यक्ति किसी प्रकार का दबाव देता हो डराता, धमकाता हो तो अपने माता पिता को तुरंत जानकारी देना चाहिए। कोई व्यक्ति चॉकलेट, बिस्किट देने की कोशिश करता हो तो या बहला फुसला कर कहीं चलने की बात करता हो तो उसे मना कर देना चाहिए तथा कोई व्यक्ति तम्बाकू, बीड़ी या किसी प्रकार का नशा करते दिखे तो उसे नशा करने से मना करना चाहिए। साथ ही बच्चों को निर्भया हेल्पलाईन 1090, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 की जानकारी दी गई साथ ही साइबर क्राईम, मोटर व्हीकल एक्ट, पाक्सो एक्ट आदि की भी जानकारी दी गई।

दूसरी ओर पारा विधिक स्वयंसेवक जाकिर अंसारी ने चुआवार पंचायत के चुआवार, बहेरा, नेहुरा, कौल विगहा गांवों में डोर टू डोर जाकर विधिक जागरूकता किया। और 11 दिसम्बर 2021 को होनेवाले आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया।

आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता जिले के हर टोले, कस्बों, मुहल्लों में डोर टू डोर घूमकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया का संदेश ऑडियो, वीडियो, पम्पलेट, के माध्यम से जन जन तक पहुंचा रही है। 

साथ ही अनुग्रह लॉ कॉलेज के विधि छात्रों ने समूह बनाकर शहर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया और लोगों को मौलिक अधिकार और कानूनी समझ का पाठ पढ़ाया।

इसके साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विधि छात्रों की टीम ने आज स्टेशन परिसर और सिविल कोर्ट परिसर में महिलाओं के अधिकार और महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर समाज को दिखावा नहीं करने का संदेश दिया। इन नाटक के माध्यम से सुधार लाने के लिये सबसे पहले कदम के तौर पर यह आवश्यक होगा कि “पुरुषों को महिलाओं के खिलाफ रखने” के स्थान पर पुरुषों को इस समाधान का भाग बनाया जाए। मर्दानगी की भावना को स्वस्थ मायनों में बढ़ावा देने और पुराने घिसे-पिटे ढर्रे से छुटकारा पाना अनिवार्य होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया शोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, यूट्यूब, को इस्तेमाल कर आजादी का अमृत महोत्सव पैन इंडिया अवेर्नेस में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। साथ ही नगर निगम के सहयोग से शहर के तेलबीघा, बैरागी, , महारानी रोड, नई गोदाम, केदारनाथ मार्केट, स्टेशन रोड, जीबी रोड में मोबाइल वैन द्वारा विधिक जागरूकता का प्रचार प्रसार किया।

भाजपा की बैठक

News of Gaya: धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रारंभिक तैयारी, Preliminary preparation of paddy procurement work, DM, AnjNewsMedia
गया जिला भाजपा की बैठक

गया जिला भाजपा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुआ।उक्त बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया।

परिचय उपरांत कार्यकर्ता को संबोधित करते प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानीया ने कहा कि जनसंघ के समय से ही राष्ट्रीय एकता की बात हमलोग करते आ रहे हैं।

भाजपा ने राष्ट्रीय एकता अखंडता और संप्रभुता से कभी समझौता नहीं करती है। पहले भारत विश्व गुरु था, जब सनातन संस्कृति के मानने वाले के हाथ में शासन था।

उदाहरण स्वरूप वर्षों का जल विभिन्न मार्गों से होते हुए समुद्र में ही मिलता है। इसलिए भारत पहले विश्व गुरु था और पुनः भारत विश्व गुरु बनेगा केवल प्रयास करने की आवश्यकता है।

विरोधी पार्टियों के लोग कहा करते थे जन-धन खाते  खोलने से कोई लाभ नहीं है, लेकिन 42करोड़ जन धन खाते खोलकर मोदी सरकार ने 20लाख करोड़ रुपए अभी तक खाते में दे चुकी है।

ये जन धन खाते से गरीब परिवारों तक बिना विचौलिये के पैसे प्राप्त हो रहें हैं। बिहार में पहले भी सरकारें रही हैं 2005 के पहले लोग व्यापार छोड़कर बिहार से बाहर जा रहे थे लेकिन एनडीए सरकार बनने के बाद लोग बिहार की ओर आ रहे हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!