News Today | DM Review | {समीक्षा बैठक}- Anj News Media

 News Today – गया DM की समीक्षा बैठक

Contents hide
1 News Today – गया DM की समीक्षा बैठक

News Today | DM Review | {समीक्षा बैठक}- Anj News Media
डीएम ने की समीक्षा ! दिया गाइडलाइन

गया- News Today: DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

भू अर्जन कार्यालय से संचालित योजनाएं    AKIC अमृतसर दिल्ली कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर, एनएच 119डी भारत माला (आमस से रामनगर), एनएच 02 औरंगाबाद से चोरदाहा सिक्स लेन चौड़ीकरण), बंधुआ से पैमार रेलवे लाईन हेतु भूमि अधिग्रहण, डीएफसीसीआईएल परियोजना, एनएच 82 ( गया हिसुआ बिहारशरीफ फोर लेन चौड़ीकरण) एवं एनएच 83 ( पटना गया डोभी फोर लेन चौड़ीकरण) आदि की समीक्षा की गई। 

Advertisement

अमृतसर दिल्ली कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 05 जून तक शत प्रतिशत राशि रैयतों के बीच मुआवजा वितरण करने का अंतिम निर्देश दिया है।

  • जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अमृतसर दिल्ली कोलकाता आद्योगिक कॉरिडोर के तहत कुल 13 मौजा 1670.22 एकड़ का रकबा है। 
  • उक्त परियोजना के निर्माण हेतु 219.75 करोड़ के विरुद्ध 112.34 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। इस परियोजना में 1579 हितबद्ध रैयतों है, जिसके विरुद्ध 603 रैयतों को भुगतान की जा चुकी है। 
  • उन्होंने बताया कि रैयतों की जमाबंदी पूर्वजों के नाम के होने के कारण वर्तमान रहे लोगो को भुगतान में थोड़ी धीमी प्रगति है मुआवजा भुगतान हेतु मौजावार शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
  • बताया गया कि 22 मई को बरिया में कैम्प लगा कर 18 एलपीसी प्राप्त किया, 23 मई को किशोरिया में 6 एलपीसी, 24 मई को बनवासी में 5 एलपीसी, 25 मई को लेम्बोगाढा में 5 एलपीसी, 26 मई को गाजीचक में 6 एलपीसी एवं 27 मई को खराटी में 10 एलपीसी प्राप्ति हुई है। 
  • इस प्रकार 22 मई से 27 मई में कैम्प के दौरान कुल 50 एलपीसी तथा ऑनलाइन मोड में 43 एलपीसी प्राप्त हुई है इस प्रकार बिगत 5 दिनों में कैम्प में कुल 93 एलपीसी प्राप्त हुए है। एवं पूर्व से 555 एलपीसी अंचलाधिकारी डोभी द्वारा भूअर्जन कार्यालय को उपलब्ध करवाया गया है। 

इसके साथ साथ अंतिम 5 दिनों में कुल 49 आवेदन भी कैम्प मे मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा कुल 59 प्राप्त आवेदनों में से 31 आवेदन के विरुद्ध मुआवजा भुगतान किया जा चुका है। 28 आवेदन में कुछ कागजात में कमी रहने के कारण मुआवजा भुगतान लंबित है। संबंधित भूमि मालिक को कागजात की मांग हेतु सूचना दी गई है।

News Today – DM : जिला पदाधिकारी ने अमृतसर दिल्ली कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर योजना के तरह एलपीसी निर्गत में धीमी प्रगति को देखते हुए निर्देश दिया कि कैंप के माध्यम से रैयत के बीच एलपीसी निर्गत करने में तेजी लावे। जिला पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि भूमि के मापी के नाम पर कार्य धीमा ना रखें। 

अधिक से अधिक एलपीसी निर्गत करें। रैयतों की सूची बनाएं और कैंप के माध्यम से एलपीसी निर्गत करें।  प्रतिदिन उक्त प्रोजेक्ट की समीक्षा अंचल अधिकारी से करें साथ ही रैयतो को उनकी भूमि अधिग्रहण से संबंधित पूरी जानकारी दें। जानकारी के अभाव में  रैयतों को मुआवजा प्राप्त हेतु आवेदन जनरेट नही हो रहा है।

जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रैयतों का अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने हेतु अंचल कार्यालय के साथ-साथ जिला भू अर्जन कार्यालय में भी आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील किया है कि उक्त परियोजना में यदि आप की भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा है तो आप सीधे जिला भू अर्जन कार्यालय में भी आवेदन दे सकते हैं।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम वार प्रतिदिन शिविर लगाएं तथा शिविर में रेवेन्यू ऑफिसर एवं दो कर्मचारी, जो किसी दूसरे अंचल के रहेंगे। 

उन्हें प्रतिनियुक्त करते हुए शिविर में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करें। अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी तथा डीसीएलआर शेरघाटी को निर्देश दिया कि पूरे कैंप का अच्छी तरीके से मॉनिटरिंग करेंगे। 

गांव के लोगो के बीच माइकिंग करवाये। उन्होंने जिला को अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गांव वालों लगने वाले कैंप में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त हो इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार करावे जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी डोभी को निर्देश दिया कि एलपीसी तथा अन्य भुगतान से संबंधित कागजात शिविर में अनिवार्य रूप से लाना सुनिश्चित करेंगे।

एनएच 119 डी भारतमाला आमस से रामनगर निर्माण योजना के समीक्षा में बताया गया कि इस योजना के तहत कुल 57 राजस्व ग्राम है तथा इसकी प्राक्कलित राशि 254.733 करोड़ में से 175.09 करोड़ रुपये रैयत के बीच मुआवजा वितरित की जा चुकी है। 

जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 127 रैयत का कागजात मुआवजा भुगतान हेतु प्राप्त हुआ है। जिसमें 45 का भुगतान हेतु अनुमोदित कर दिया गया है। 52 रैयत का कागजात जांच की प्रक्रिया में है तथा शेष 30 का कागजात के साथ-साथ मृतक का एलपीसी संलग्न है आपसी सहमति का शपथ पत्र संबंधित कार्यपालक दंडाधिकारी से प्राप्त होना बाकी है। 

बताया गया कि गुरुआ गुरारू एवं टेकारी अंचल से गुजरने वाले उक्त योजना में 10 किलोमीटर का पैच इटवा  में कार्य चल रहा है। 

बीच बीच मे एका दुक्का जमीन का मुआवजा रुके रहने के कारण सड़क निर्माण में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी तथा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने नीचे के अधिकारियों को तथा कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वैश्य रैयत जिनके नाम पर जमीन थी यदि उनकी मृत्यु हुई है तो उनकी वंशावली ऑफलाइन में बनाए और वर्तमान कागजात को देखते हुए मुआवजा राशि वितरित करें।

एनएच 02 औरंगबाद से चोरदाहा सड़क चौड़ीकरण योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत कुल 64 राजस्व ग्राम है इस योजना के तहत कुल 316 करोड़ रूपया प्राकृत राशि है जिसके विरोध 203.88 करोड़ रुपया रयत के बीच वितरित किया जा चुका है। 

जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि चकबंदी से प्रभावित 10 मौजा में प्राक्कलन का अनुमोदन प्राप्त हो गया है रयत को आवश्यक कागजात तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु नोटिस निर्गत किया गया है उन्होंने बताया कि मौजा अछ्वा, मनन बिगहा एवं अन्य मौजा में छोटे हुए खेसरा का गजट प्रकाशन किया जाना है। गजट प्रकाशन की कार्रवाई विभाग से अधियाचना प्राप्त होने के उपरांत की जाएगी।

डीएफसीसीआईएल परियोजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत कुल 152.784 हेक्टेयर रखवा निहित है 148 हेक्टेयर रकबा दखल कब्जा का है इस परियोजना में 424.18 करोड़ रूपया प्रकलित राशि है। 

तथा इसके एवज में कुल 355 करोड़ रुपया रैयत के बीच वितरित किया जा चुका है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत एलपीसी एवं पारिवारिक विवाद होने के कारण मुआवजा भुगतान थोड़ी धीमी है। 34 करोड़ रुपया कंडी नवादा में एलपीसी एवं परिवारिक सहमति के कारण भुगतान पेंडिंग है।

एनएच 82 गया हिसुआ बिहार शरीफ सड़क चौड़ीकरण योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत कुल 41 राजस्व ग्राम है तथा 122.85 हेक्टेयर दखल कब्जा का रखवा है। इस योजना के तहत 189 करोड़ प्राकृत राशि में से 169.14 करोड़ रूपया रैयत के बीच वितरित किया जा चुका है।

एनएच 83 पटना गया डोभी फोर लेन चौड़ीकरण योजना के समीक्षा : बताया गया कि इस योजना के तहत कुल 62 राजस्व ग्राम है तथा 256.31 दखल कब्जा का रखवा है इस योजना के तहत 662.687 करोड़ रुपया प्रकालित राशि है जिसमें 533.94 करोड़ों रुपया वितरित की जा चुकी है।

जिले में एक महत्वपूर्ण योजना जो भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी से कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, जो शेरघाटी के इमामगंज एवं डुमरिया अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होते हुए गुजर रही है। 

यह योजना गया जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण परियोजना : इस परियोजना के तहत कुल 29 मौजा है। डुमरिया अंचल के अरवन सलैया, छकरबंधा एवं बरहा का क्षेत्र पड़ता है। 

तथा इमामगंज अंचल के दुबहल, बसेरा, जमुना, बरडीह, बसतपुर, सिलहना, रंगा, बसरा, चपरी, वंशी,महापुर, कुसुम्बा,पिपरा नौडीहा होते हुए आगे तक जाएगी। इस परियोजना में कुल 34.75 किलोमीटर क्षेत्र शामिल है औरंगाबाद जिले के बाद डुमरिया अंचल के मौजा अर्बन सलैया से उक्त परियोजना प्रवेश करती है एवं इमामगंज अंचल के मौजा संग्रामपुर होते हुए चतरा जिला झारखंड में प्रवेश करती है।

BREAKING NEWS :

News Today – SSP : गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 27.05.2023 कोः-

01,आमस, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु आमस थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त गौरा मॉझी पे0 बुद्धन मॉझी सा0 करमथु थाना आमस जिला गया को अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आमस, थाना कांड सं0 190/23 दिनांक 27.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2), बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02,वजीरगंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु वजीरगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त कैलाश कुमार पे0 तुलसी यादव सा0 बगैरा थाना फतेहपुर जिला गया को अवैध गिट्टी लदा एक 01 हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में वजीरगंज, थाना कांड सं0 315/23 दिनांक 27.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2), बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

03,बुनियादगंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु बुनियादगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध गिट्टी लदा एक 01 हाईवा एवं अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर  बरामद किया गया है। इस संबंध में बुनियादगंज, थाना कांड सं0 180/23 दिनांक 27.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2), बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

04,मुफ्फसिल, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मुफ्फसिल थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध गिट्टी लदा एक 01 हाईवा बरामद किया गया है। इस संबंध में मुफ्फसिल, थाना कांड सं0 584/23 दिनांक 27.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2), बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया पुलिस की कार्रवाई हत्या प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तारः

घटना का विवरणः दिनांक 02.02.2023 को वादी मो0 मुन्ना, पति-स्व0 मो0 सोहराव, सा0 लखनपुर, थाना मुफस्सिल जिला गया के द्वारा फर्द ब्यान दिया गया की मैं और मेरा दोस्त पुराना टायर का खरीद विक्री का काम करते है। मै अपने दोस्त के साथ टेम्पु से टनकुप्पा से सैदपुर के रास्ते से गुजर रहे थें, कि एक घर के सामने टायर रखा हुआ दिखा, टायर देखकर उसे उठाने लगे इसी बीच एक लड़का घर से निकला और चोर-चोर का हल्ला करने लगा तभी मेरा दोस्त टेम्पु लेकर भाग गया और मै पकड़ा गया इसी बीच संजय यादव, पे बालदेव यादव, एवं गॉव के 20 अज्ञात लोग जमा हो गये और खजूर के पेड़ में बाधकर मारपीट कर वेहोश कर दिये। इस संबंध में टनकुप्पा थाना कांड संख्या 24/23, दिनांक 02.02.2023, धारा- 147/148/149/341/323/342/307/ 379/504/506 भा0द0वि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्त 01. संतोष यादव, पे0 बालदेव यादव, 02. बालेदव यादव, पे0 स्व मुन्सी यादव,  सा0 सैदपुर थाना टनकुप्पा जिला गया को गिरफ्तार किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामरी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-

01. संतोष यादव, पे0 बालदेव यादव, 02. बालेदव यादव, पे0 स्व मुन्सी यादव,  सा0 सैदपुर थाना टनकुप्पा जिला गया।

गया पुलिस की कार्रवाई हत्या प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तारः

घटना का विवरणः  दिनांक 08.04.2023 को वादिनी धनेश्वरी देवी, पति-लाला यादव, सा0 गोहरी, थाना मगध विश्वविद्यालय जिला गया के द्वारा फर्द ब्यान दिया गया की मैं अपने जमीन मे मकान बना रहे थें। अचानक अभियुक्तगणों के द्वारा हरवे हथियार से लैस होकर घर पर आ धमका और बोलने गला की अपना मकान का काम बंद करो, जब इसका हमलोग विरोद्ध करने लगे तो अभियुक्तगणों द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे बीच बचाव करने मेरी बेटी और दमाद आये तो उसे रड से जान मारने के नियत से सर पर वार किया गया जिससे मेरा दमाद का सर फट गया वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 122/23, दिनांक 10.04.2023, धारा- 147/149/448/447/341/323/307/354/ 379/427/504/506 भा0द0वि दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त 01. सिद्धेश्वर यादव, 02. बवन यादव दोनों पे0 बालदेव यादव, सा0 गोहती, थाना मगध विश्वविद्यालय जिला गया को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामरी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-

01. सिद्धेश्वर यादव, 02. बवन यादव दोनों पे0 बालदेव यादव, सा0 गोहती, थाना मगध विश्वविद्यालय जिला गया।


गया पुलिस : जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, ,भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 27.05.2023 कोः-

01. खिजरसराय, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.रविशंकर सिंह पे0 स्व0 शिवशंकर सिंह सा0 कुमार दुर्गा थाना पिरकुंडा जिला झारखंड 02.सुंदरी देवी पे0 स्व0 विदेशी मॉझी सा0 सिसवर थाना खिजरसराय जिला गया को 2.3 ली0 विदेशी  शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय, थाना काण्ड संख्या 207/23, दिनांक 27.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. मुफ्फसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.मुकंदर मॉझी पे0 फगुनी मॉझी सा0 गेेरे धनकुट्टी  थाना मुफ्फसिल,  जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफ्फसिल, , थाना काण्ड संख्या 444/23, दिनांक 18.04.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

03. चेरकी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.पिंकु कुमार पे0 धनुक मॉझी सा0 नेमा विगहा थाना शेरघाटी जिला गया को 08 ली0 महुआ  शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चेरकी, थाना काण्ड संख्या 450/23, दिनांक 27.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

04. कोतवाली, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.सीमा खातुन पे0 मो0 आजाद सा0 पुरब सराय जामा मस्जिद,  थाना कोतवाली, जिला गया को 02 ली0 महुआ  शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे कोतवाली, थाना काण्ड संख्या 359/23, दिनांक 27.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

05. सरवदहा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.रखिया देवी पे0 स्व0 जगदीश मॉझी सा0 दरियापुर थाना महकार जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सरवदहा, , थाना काण्ड संख्या 85/23, दिनांक 17.04.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

06. डोभी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.मतिया देवी पे0 हिरालाल मंडल सा0 हरदवन थाना डोभी, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डोभी, थाना काण्ड संख्या 524/23, दिनांक 20.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

07. वजीरगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.बालेश्वर मॉझी पे0 स्व0 बंगाली मॉझी 02. पवन कुमार पे0 स्व0 बालेश्वर मॉझी दोनो सा0 घघर, थाना वजीरगंज जिला गया को 20 ली0 महुआ  शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वजीरगंज, थाना काण्ड संख्या 313/23, दिनांक 27.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

08. वजीरगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.सुनील कुमार पे0 चंद्रिका प्रसाद सा0 धर्मपुर, थाना फतेहपुर, जिला गया को 90 ली0 महुआ  शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वजीरगंज, थाना काण्ड संख्या 314/23, दिनांक 27.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

09.मोहनपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. रामपृत मॉझी पे0 परमेश्वर मॉझी सा0 धनधरी थाना .मोहनपुर, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे .मोहनपुर, थाना काण्ड संख्या 1005/22, दिनांक 07.11.2022 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

10. मोहनपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.सकुंती देवी पे0 सहराव मॉझी सा0 नगमा थाना  मोहनपुर,  जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे  मोहनपुर, , थाना काण्ड संख्या 399/23, दिनांक 25.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

11. बुनियादगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.राजु मॉझी पे0 स्व0 झरेला मॉझी सा0 मानपुर, थाना बुनियादगंज, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे  बुनियादगंज, थाना काण्ड संख्या 233/18, दिनांक 29.10.2018 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

12. बुनियादगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.जिरामती देवी पे0 विनोद मॉझी 02. कुसुम देवी पे0 टुनटुन मॉझी दोनो सा0 सुर्यपोखर भुईटोली,  थाना बुनियादगंज, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे  बुनियादगंज, थाना काण्ड संख्या 445/22, दिनांक 23.12.2022 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

12. मुफ्फसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 05 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मुफ्फसिल, , थाना काण्ड संख्या 597/23, दिनांक 26.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 28.05.2023 कोः.-

01, चंदौती, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अरूण पासवान पे0 इन्द्रदेव पासवान सा0 कृतनवादा थाना चंदौती  जिला  गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चंदौती, थाना काण्ड संख्या 101/23 दिनांक 10.02.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  काण्ड में फरार चल रहा था जिसे  गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

 02, खिजरसराय, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में करन विश्वकर्मा पे0 हरिचरण विश्वकर्मा सा0 मडई  थाना खिजरसराय,  जिला  गया को 02 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय, , थाना काण्ड संख्या 210/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03, चेरकी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सुमित्रा देवी पे0 रामचन्द्र मॉझी सा0 इलरा, थाना चेरकी,  जिला  गया को 04 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चेरकी, थाना काण्ड संख्या 453/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04, चेरकी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में पिंकी देवी पे0  नन्दलाल चौधरी सा0 बरैनी थाना चेरकी,  जिला  गया को 05 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चेरकी, थाना काण्ड संख्या 454/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

05,आमस, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.जागेश्वर भुईया पे0 स्व0वासु भुईया सा0 बिहारी विगहा थाना आमस 02.अरविन्द भुईया पे0 छोटे भुईया सा0 इमलिया थाना इमामगंज दोनो जिला  गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आमस, थाना काण्ड संख्या 77/23 दिनांक 04.03.2022 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

06, डेल्हा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में चंदन कुमार पे0 पप्पु प्रसाद सा0 छोटकी नवादा थाना डेल्हा, जिला  गया को 9.75 ली0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डेल्हा, थाना काण्ड संख्या 168/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

07, डेल्हा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में फुलवा देवी पे0 गोपाल मॉझी सा0 खरखुरा तरवना थाना डेल्हा, जिला  गया को 04 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डेल्हा, थाना काण्ड संख्या 168/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

08, कोतवाली, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में विजय कुमार पे0 स्व0 अर्जुन प्रसाद सा0 लाहारपट्टी थाना सिविल लाईन जिला  गया को 0.3 ली0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे कोतवाली, थाना काण्ड संख्या 363/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

09. वजीरगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सिद्धेश्वर यादव पे0 रामस्वरूप यादव सा0 इंदु थाना वजीरगंज जिला  गया को 1320 ली0 महुआ शराब एवं दो (02) कार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वजीरगंज, थाना काण्ड संख्या 316/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गया पुलिस की कार्रवाई हत्या प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तारः

घटना का विवरणः.  दिनांक 09.03.2023 को वादी छोटु कुमार, पिता-विजय साव, सा0 कोंच डिहपर, थाना कोंच जिला गया के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की जब मै घर से बाजार जा रहे थें तो अभियुक्तगणों द्वारा रास्ते में घेर कर गली गलौज एवं मारपीट करने लगा। जब मै अपने घर की तरफ भागे तो अभियुक्तों द्वारा दरवाजे पर भी चढ कर गली गलौज करने लगा विरोध किये तो अभियुक्तगणों द्वारा हाथ में लिये रड से सर पर वार कर दिया जिससे उसका सर फर गया और वह वेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इस संबंध में कोंच थाना कांड संख्या-107/23, दिनांक 09.03.2023, धारा- 341/323/307/379/504/506/34 भा0द0वि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में लगातार छापामारी कर कांड के  नामजद अभियुक्त 01. विनोद मांझ, पे0-स्व0 नरेश मांझी, 02. किरण देवी, पे0 स्व0 नरेश मांझी, सा0-कांेच डिहपर, थाना कांेच जिला गया को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामरी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-

01. विनोद मांझी, पे0-स्व0 नरेश मांझी, 

02. किरण देवी, पे0 स्व0 नरेश मांझी, सा0-कोंच डिहपर, थाना कांेच जिला गया।

News Today | DM Review | {समीक्षा बैठक}- Anj News Media
ओवरलोडिंग में संलिप्त
खनन माफियाओं
के विरूद्ध 
कार्रवाई
 

गया पुलिस : जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 28.05.2023 कोः.-

01.लुटुआ, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु .लुटुआ थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त सुलि कुमार पे0 बालेश्वर यादव सा0 अथुरायण थाना लुटुआ जिला गया को अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में .लुटुआ थाना कांड सं0 13/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2), बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. डोभी, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डोभी, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध गिट्टी लदा एक 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में डोभी, थाना कांड सं0   /23 दिनांक 28.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2),  बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

03. वजीरगंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु वजीरगंज,, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध गिट्टी लदा एक 01 ट्रैक्टर  एवं अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में वजीरगंज, थाना कांड सं0   317/23 दिनांक 28.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2),  बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

ओलंपिक विजेताओं के साथ दिल्ली पुलिस की अमानवीय व्यवहार से देशवासियों में मोदी सरकार के प्रति गहरी निराशा

News Today | DM Review | {समीक्षा बैठक}- Anj News Media
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष
की गिरफ्तारी की मांग : CONGRESS

News Today – CONGRESS : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, कांग्रेस सेवादल के मुख्यसंगठक टिंकू गिरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, महिला कांग्रेस के डा शोभा शर्मा, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, प्रद्युमन दुबे, बलिराम शर्मा, रूपेश चौधरी, अशोक राम, आदि ने गया में सड़को पर अपने हाथो में दिल्ली पुलिस की अमानवीय व्यवहार की तस्वीर के साथ प्रदर्शन करते हुए कहा की भारत के इतिहास के पन्नो में यह लिखा जाएगा की जिस दिन नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ था उसी दिन महिला पहलवानों का अपमान भी हुआ था। जिस प्रकार Olympic विजेताओं को सड़को पर घसीट कर बेरहमी से खीच कर दिल्ली पुलिस हिरासत में लेने का काम किया, जिसे संपूर्ण देशवासियों में भयानक आक्रोश है।

नेताओ ने कहा की जिस प्रकार Sakshi Malik, विनेश फोगाट, के साथ दुर्व्यवहार हुआ क्या इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को इजाजत दी थी, इसके बारे में सरकार को अविलंब जवाब देनी होगी।

नेताओ ने कहा एथलीटों ने खेल के माध्यम से देश का सम्मान बढ़ाया है, जिन्हे आज न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इनकी जीत के सरकार जिन्हे सम्मानित किया वो आज खलनायक बन गए है ?

नेताओ ने कहा की Olympic विजेता विगत एक माह से भी ज्यादा दिनों से धरना पर बैठ कर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे , जिस पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।

नेताओ ने संसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तथा दोषी दिल्ली पुलिस को कड़ी सजा देने की मांग की है।

डॉ. चन्दन यादव – प्रदेश सचिव सह डेहरी विधानसभा प्रभारी

News Today | DM Review | {समीक्षा बैठक}- Anj News Media

डॉ. चन्दन यादव द्वारा किया गया उद्धघाटन 

News- JDU : आज वार्ड नंबर 30 में “आशीर्वाद बेकरी” का उद्धघाटन जनता दल यूनाइटेड, बिहार के प्रदेश सचिव सह डेहरी विधानसभा प्रभारी डॉ चन्दन कुमार यादव के द्वारा उद्धघाटन किया गया मौके पर डॉ यादव ने कहा राज्य सरकार बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमा के नेतृत्व में बिहार में नए उद्यमियों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया है इसका असर बिहार में तेज़ी से दिख रहा है, पूरे बिहार में लघु एवं बड़े उद्योगों के लिए लोग आगे आ रहें है और उद्योग लगा कर रोजगार सृजन कर बिहार हीं नहीं बिहार से बाहर के लोगों को भी रोजगार दे रहें है। 

यह सब सरकार के स्पष्ट नीति, कल्याणकारी योजनाओं एवं उद्यमियों के लिए कार्यों का असर है, संस्थान के उद्धघाटन के मौके पर डॉ. यादव ने गया के साथ-साथ बिहार के आवाम से भी निवेदन किया है कि बिहार में उद्योग करने वाले सब बिहार के है। वो आपके आस-पास के जिलों के है उनके संस्थानों के निर्मित वस्तुओं का बढ़ चढ़ कर उपयोग करें। उद्धघाटन समारोह में स्थानीय वार्ड पार्षद मुकेश,समाजसेवी राजू पाठक, विवेक पासवान एवं कई गणमान्य उपस्थित रहे।

डॉ. यादव ने संस्थान के साथ- साथ वहाँ कार्यरत सभी सदस्यों को इस सफल कार्य के लिए शुभकामनाएं दिया

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!