OTA gave a message of protection from Covid from the sky

 आसमां से एयरक्रॉप्ट के जरीय दिया कोविड19 से बचाव का संदेश दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी : ओटीए

Advertisement

आगामी 12 जून को होगा 19वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन

बिहार : गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी में गत दिनों प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया।

ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) के कमांडेंट लेप्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्‌डी ने विभिन्न क्रिया-कलापों और प्रदर्शन के माध्यम से विश्‍वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सैन्य प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया।

तालियों की गूंज के बीच समारोह में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया।

जाहिर हो आगामी 12 जून को 19वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाना है। इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर-46 के 20 प्रशिक्षु भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने वाले हैं।

ओटीए के उप समादेशक एच.एस. सोही ने बताया कि भव्य पासिंग आउट समारोह का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही मेमोरियल सर्विस, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले और पिपिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के तहत कई मनोरंजक और राेमांचक कार्यक्रम का प्रदर्शन अफसर प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षु एवं भारतीय सेना के विभिन्न रैंकिंग की सहभागिता से किया गया। जिमनास्टिक डिस्प्ले प्रदर्शन और पीटी डिस्प्ले, माइक्रोलाइट फ्लाइंग, घुड़सवारी प्रदर्शन एवं बैंड डिस्प्ले इत्यादि मुख्य आकर्षण में था।

पुरस्कार वितरण समारोह में एक साल प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जैंटलमैन कैडेट को पुरस्कृत किया गया।

जाहिर हो इस दैरान आसमां से एयरक्रॉप्ट के माध्यम से दिया कोविड19 से रक्षा का संदेश- “दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी” और “मास्क है जरूरी”

ज्ञात हो गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी देश में स्थित प्री सैन्य अकादमी में तीसरी इकाई है। जो ओटीए में एक साल के ट्रेनिंग पूरा कर ली है, वह 19वीं पासिंग आउट परेड में पास आउट होने वाले हैं।

0 thoughts on “OTA gave a message of protection from Covid from the sky”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!