Panchayat Chunav Ki Prashasanik Taiyari

पंचायत निर्वाचन कार्यशाला सह प्रशिक्षण 

निर्वाचन को त्रुटिरहित, स्वच्छ, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य: DM Gaya
Advertisement

गया : ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन, 2021 को त्रुटिरहित, स्वच्छ, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ज़िला परिषद सभागार में किया गया। 

Panchayat Chunav Ki Prashasanik Taiyari, anjnewsmedia online, anjmedia
निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक सिंह
 सहायक निर्वाची पदाधिकारी

कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन संबंधी नामांकन/नाम निर्देशन, स्क्रूटनी, मतगणना, अभियर्थिता वापस लेने सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सम्बंध में अच्छी तरह प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि निर्वाचन त्रुटिरहित ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। 

Panchayat Chunav Ki Prashasanik Taiyari, anjnewsmedia online, anjmedia
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी
सह ज़िला पदाधिकारी 
अभिषेक सिंह

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि लोक सभा तथा विधान सभा की अपेक्षा पंचायत चुनाव काफी संवेदनशील होते हैं, जिसमे स्थानीय लोग ही उम्मीदवार बनते हैं, जिनमें संघर्ष की संभावना काफी अधिक होती है।

उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था का संधारण सही ढंग से करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निदेश दिया कि नामांकन, स्क्रूटनी की प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें। साथ ही नए मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अच्छी तरह कर लें। मतदान केंद्रों तथा मतदाता सूची से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर उसका त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। 

Panchayat Chunav Ki Prashasanik Taiyari, anjnewsmedia online, anjmedia
कार्यशाला सह प्रशिक्षण

कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, गया श्री नौशाद आलम ने पंचायत निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों/कार्यों के सबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि नामांकन में केवल अभ्यर्थी स्वयं नामांकन करेंगे। एक प्रस्तावक अनिवार्य रूप से आवश्यक है। नॉमिनेशन पेपर को निर्वाची पदाधिकारी अथवा सहायक निर्वाची पदाधिकारी ही प्राप्त करेंगे, अन्य पदाधिकारी नहीं। उन्होंने नामांकन के समय 05 प्रपत्रो की चर्चा करते हुए कहा कि इन 05 प्रपत्रों को भली भांति भरना होगा। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची प्रपत्र 09 में बनेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि नाम निर्देशन तथा स्क्रूटनी में सावधानीपूर्वक कार्य करना आवश्यक होगा। उन्होंने मतदान तथा मतगणना के संबंध में भी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी कार्यक्रम में दिया। 

Panchayat Chunav Ki Prashasanik Taiyari, anjnewsmedia online, anjmedia
कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 

कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि पंचायत निर्वाचन में मतदान केंद्रों की संख्या 4,793 है, जिसमें मूल मतदान केंद्र 4,573 तथा सहायक मतदान केंद्र 220 है। कुल भवनों की संख्या-3,368 है। पंचायत निर्वाचन को शान्तिपूर्व एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु इसे 75 जोन में विभक्त किया गया है। सेक्टर पदाधिकारियों की संख्या 1,342 है। मतदाताओं की संभावित संख्या 25,28,450 है, जिसमें पुरुष की संख्या 13,07,892, महिलाओं की संख्या 14,80,498 तथा 60 अन्य मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी, 2021 को प्रकाशित विधान सभा के नए मतदाता सूची से नए मतदाताओं को मतदान केन्द्रवार चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके पश्चात सही मतदाताओं की संख्या निर्धारित होगी। 

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

– Presentation : AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!