Panchayat Election Ayukt and IG: पंचायत चुनाव की पूरी व्यवस्था पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च

प्रथम चरण के चुनाव में अब कम ही दिन बचे

पंचायत आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: 
Advertisement
आयुक्त मयंक वरवड़े

पंचायत चुनाव को सुरक्षित एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्था, पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं के बीच सुरक्षा का वातावरण बनाना सुनिश्चित करेंपुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र, अमित लोढ़ा

सभी ज़िला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ जाएं: आयुक्त

वहीं गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के

आयोजन हेतु बैठक किये डीएम

गया: आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

Panchayat Election Ayukt and IG: पंचायत चुनाव की पूरी व्यवस्था पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च, Complete system of Panchayat elections, Patrolling and flag march, AnjNewsMedia
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग :
पंचायत आम निर्वाचन, आयुक्त-आईजी
In Meeting: DM-SSP, GAYA 

बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत आम निर्वाचन को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर काफी गंभीरता से लेते हुए इसे संपन्न कराया जाना है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन में जितनी अच्छी व्यवस्था कर सकते हैं, उतनी अच्छी व्यवस्था करावें। Complete system of Panchayat elections, Patrolling and flag march. 

मतदाता के बीच सुरक्षा का माहौल बने तथा जो असामाजिक तत्व हैं, उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई/बाउंड डाउन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन को संपन्न करावें।

साथ ही जो कमजोर वर्ग के मतदाता हैं, वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेक्टर पदाधिकारियों को अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने तथा मतदाताओं के बीच विश्वास बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

साथ ही आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी ज़िला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ जाएं, प्रथम चरण के चुनाव में अब कम ही दिन बचे हैं। 

बैठक में मुख्य रूप से सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की उपलब्धता पर विचार- विमर्श किया गया तथा चुनाव में पुलिस डिप्लॉयमेंट हेतु विचार- विमर्श किया गया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र, श्री अमित लोढ़ा द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव को सुरक्षित एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है। मतदाता सुरक्षित वातावरण में मतदान कर सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं के बीच सुरक्षा का वातावरण बनाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में जिला पदाधिकारी, गया, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पंचायत आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमंडल स्तर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार, आयुक्त के सचिव, उप निदेशक, जन सम्पर्क, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया जिला का 157वां स्थापना दिवस की पूरी तैयारी : डीएम 

आगामी 3 अक्टूबर 2021 को गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के आयोजन हेतु आज जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला स्थापना दिवस की तैयारी हेतु विचार विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

Panchayat Election Ayukt and IG: पंचायत चुनाव की पूरी व्यवस्था पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च, Complete system of Panchayat elections, Patrolling and flag march, AnjNewsMedia
गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के
आयोजन हेतु बैठक किये डीएम

बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता जागरूकता के तहत यह साइकिल रैली टावर चौक से प्रारंभ होकर गांधी मैदान स्टेडियम तक होगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता ऑफलाइन (प्रत्यक्ष रूप से) आयोजित की जाएगी। निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को हरिदास सेमिनरी +2 उच्च विद्यालय में जिला स्तर पर पेंटिंग, निबंध तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 3 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। 

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 03 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन, साफ सफाई अभियान, रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समाहरणालय परिसर में संध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आयोजन किया जाएगा तथा केक काटकर जिला स्थापना दिवस के जश्न को उत्सवी माहौल में आकर्षक रूप देते हुए आयोजित किया जाएगा।

बैठक में शामिल अन्य सदस्यों की सहमति से दिनांक 02 अक्टूबर को 02:30 बजे से 15-15 ओवर का क्रिकेट मैच आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशासन एकादश बनाम नागरिक/मीडिया एकादश के बीच मैच होगा। जिला स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सम्मान समारोह में खेल, जल जीवन हरियाली, शिक्षा, पोषण, टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि निबंध, पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता को फेसबुक लाइव के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे समस्त कार्यक्रमों को पूरे गुणवत्ता के साथ आयोजित कराते हुए इसे आकर्षक तथा प्रेरणादायक रूप दे। साथ ही छात्रों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता में सामयिक एवं जनहित विषयों का चयन करें। 

जिला स्थापना दिवस संबंधी बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रभारी, डीपीएम जीविका, श्री मोती करीमी, श्री शिवबचन सिंह, श्री सचिदानंद प्रेमी सहित पदाधिकारी एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!