केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
Advertisement
कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) न्यायमूर्ति यू यू ललित
![]() |
AnjNewsMedia Presentation |
पटना : बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) व बिहार स्टेट बार कॉउंसिल के बैनर तहत राजधानी पटना के बापू सभागार में आज आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में देश भर के अधिवक्तागण शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे इंडिया के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) न्यायमूर्ति यू यू ललित।
वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
इनके अलावे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कॉल, जस्टिस एम आर शाह, जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस जे के माहेश्वरी, जस्टिस एम एम सुंदरेश, जस्टिस पी एस नरसिम्हा, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया वरीय अधिवक्ता तुषार मेहता, बी सी आई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष वरीय अधिवक्ता एस प्रभाकरन, बिहार स्टेट बार कॉउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, बिहार स्टेट बार कॉउंसिल के उपाध्यक्ष डी एन पी यादव समेत प्रत्येक राज्य के बार कॉउंसिल से लगभग 15 प्रतिनिधि समेत राज्यभर से अधिवक्तागण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महति भूमिका अदा करेंगे।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम सत्र में “समाज के निर्माण में अधिवक्ताओं का योगदान” विषय पर सेमिनार होगा। तो इसी कड़ी के दूसरे सत्र में युवा वकीलों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी होगा।
बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा एवं अधिवक्ता मुकेश कुमार ने दी उक्त जानकारी।
– AnjNewsMedia Presentation