पटेल सेवा के अध्यक्ष से जमीन मुक्त कराने की लगाई गुहार
Advertisement
Advertisement
अनुसूचित जाति के थाना में भी मामला हुआ दर्ज
पटना : पीड़ित गरीब अनुसूचित जाति के परिवार अमर पासवान और जितेंद्र पासवान ने अपनी आपबीती बताते हुए कहना पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष कुकु कुमार ने मेरी खानदानी जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहा है। विदित हो मेरे जमीन का खाता संख्या 1323 है जबकि कुकु सिंह के जमीन का खाता संख्या 1423 है। जाहिर हो वर्ष 2016 में सरकारी अमीन से इस जमीन की नापी करवाया गया था। उस जमीन मापी को भी वह मानने को तैयार नहीं है। वह हमें गरीब कमजोर समझ कर बेवजह झंझट कर मार- पीट करता है।
watch THE VIDEO BYTE :-
उक्त मामले को लेकर पीड़ित पासवान परिवार ने पटना के शास्त्रीनगर थाना सहित अनुसूचित जाति के थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में शिकायत किया गया है कि कुकु सिंह और उनके आदमी उन्हें धमकाते और हथियार का भय दिखा कर मार- पीट कर भगा देते हैं। जो अनुचित है।
इस ज़मीनी विवाद को निपटाने का और बाजिव हक दिलाते हुए न्याय की मांग थानेदार से किया है।