Patna News | {7 जिलों में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का शुभारंभ} | [Retired Army]- Anj News Media

 Patna News – बिहार सूबे के 7 जिलों में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का हुआ उद्घाटन

पेंशनधारी शिकायत निवारण शिविर में 381 पेंशन संबंधित मामलों का निपटारा

Patna News | {7 जिलों में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का शुभारंभ} | [Retired Army]- Anj News Media

Patna News : देश के Retired Soldiers को पेंशन संबंधी सेवाओं के सुविधाजनक एक्सेस मुहैया कराने के लिए बिहार के सात जिलों में नए ‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों का शुभारंभ मुख्य अतिथि रसिका चौबे, IDAS (आईडीएएस), वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) एवं रक्षा लेखा महानियंत्रक द्वारा किया गया। 

रिटायर्ड सैनिकों को पेंशन संबंधी सेवाएँ मुहैया कराने के लिए बिहार के 7 जिलों के आरा, सासाराम, छपरा, सीवान, वैशाली, मुजफ्परपुर एवं भागलपुर में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का शुभारंभ

पेंशनधारी शिकायत निवारण शिविर : 

Patna News | {7 जिलों में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का शुभारंभ} | [Retired Army]- Anj News Media

Bihar News : मौके पर मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, एसएम, जीओसी, झारखंड एवं बिहार सब एरिया, दानापुर कैंट, के. एस. अनुपम, अपर सचिव (गृह), बिहार सरकार, मिहिर कुमार, रक्षा लेखा नियंत्रक, पटना और एस के मालवीय, अपर महानिदेशक, पीआईबी, पटना मौजूद थे।

News Today : भारत सरकार के रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय, पटना द्वारा पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल भवन सभागार, नेहरू पथ, पटना में किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय पेंशनभोगी शिकायत निवारण शिविर का भी आयोजन किया गया। 

सात जिलों में नए ‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों का शुभारंभ : 

Patna News | {7 जिलों में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का शुभारंभ} | [Retired Army]- Anj News Media

मुख्य अतिथि रसिका चौबे का संबोधन :

Today Top News : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रसिका चौबे, आईडीएएस, वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) एवं रक्षा लेखा महानियंत्रक ने कहा कि पेंशनधारियों को सही समय पर सही पेंशन मिल सके, इस उद्देश्य के साथ बिहार के सात जिलों क्रमशः आरा, सासाराम, छपरा, सीवान, वैशाली, मुजफ्परपुर एवं भागलपुर में स्पर्श सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया गया। 

बिहार में कुल केंद्रों की संख्या बढ़कर हुई 9 : 

अब बिहार में कुल केंद्रों की संख्या बढ़कर  नौ हो गयी है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में इन सात जिलों में, जहां इ.सी.एच.एस. तथा कैंटिन की सुविधा है और जहां पेंशनधारी आते रहते हैं, वहां स्पर्श केंद्र खोले गए हैं ताकि पेंशनधारियों को सुविधा हो सके। श्रीमती रसिका चौबे ने कहा कि देश भर में कुल 181 स्पर्श सेवा केंद्र स्थापित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि  डिफेंस के लगभग 32 लाख पेंशनधारी हैं।

इनमें लगभग 22 लाख पेंशनधारी स्पर्श पोर्टल से जुड़े हुए हैं। बाकियों को शामिल करने के लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में लगभग एक लाख 31 हजार पेंशनधारी हैं, जिसमें लगभग 81 हजार पेंशनधारी स्पर्श पोर्टल से जुड़े हुए हैं। 

पेंशन संबंधित शिकायती मामलों का हुआ निपटारा : 

पटना में सबसे ज्याद पेंशनधारी हैं। दूसरे स्थान पर आरा है, जहां पटना के बाद सबसे ज्यादा पेंशनधारी हैं। उन्होंने कहा कि स्पर्श सेवा केंद्र का शुभारंभ PM Modi के Digital India का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि टीसीएस के साथ मिलकर स्पर्श पोर्टल की शुरूआत की गई है। हमलोग डिजिटल इंडिया के पथ पर अग्रसर हैं। इन प्रयासों से पेंशनधारियों को लाभ मिल रहा है।

मौके पर मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, एसएम, जीओसी, झारखंड एवं बिहार सब एरिया, दानापुर कैंट ने कहा कि स्पर्श सेवा केंद्र रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एक अनूठी पहल और यह पेंशनधारियों के लिए वरदान साबित होगा।

 पेंशनधारियों को तकनीक लाभ : 

Patna News | {7 जिलों में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का शुभारंभ} | [Retired Army]- Anj News Media

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के एस. अनुपम, अपर सचिव (गृह), बिहार सरकार ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पेंशनधारियों को तकनीक का लाभ दिया जा रहा है। 

जिस काम में पहले काफी समय लगता था और परेशानी होती थी, अब तकनीक की मदद से वह सुलभ हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। 

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि स्पर्श सेवा केंद्र जिस तकनीक पर आधारित है, वह कहां तक लाभकारी हो रहा है, इसकी फीडबैक भी पेंशनधारियों से लिया जाना चाहिए।

किया सम्मानित : 

Patna News | {7 जिलों में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का शुभारंभ} | [Retired Army]- Anj News Media

‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों के शुभारंभ के मौके पर चार वयोवृद्ध पेंशनधारियों- कर्नल हरेंद्र कुमार झा (सेवानिवृत), कैप्टन गोरख सिंह (सेवानिवृत), सुबेदार त्रिवेणी सिंह (सेवानिवृत) और हवलदार रामेंद्र सिंह यादव (सेवानिवृत) को सम्मानित किया गया।

Patna News | {7 जिलों में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का शुभारंभ} | [Retired Army]- Anj News Media

इस मौके पर :

Retired Army Officers : अपर नियंत्रक हनुमान यादव, संयुक्त नियंत्रक समीर नौरंत्ये और प्रवीण रेड्डी, उप नियंत्रक विनित परासर एवं विजय कुमार तथा सहायक नियंत्रक बीबी राउत, सुब्रत बोस समेत बड़ी संख्या में रक्षा पेंशनधारी उपस्थित थे।

शिकायती निपटारा : 

Retired solders : पेंशनधारी शिकायत निवारण शिविर कार्यक्रम के तहत 381 पेंशन से संबंधित शिकायती मामलों का निपटारा किया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!