पुस्तक का लोकार्पण
![]() Advertisement
|
पुस्तक का विमोचन करते
PIB के assistant director- गौरैया बाबा संजय कुमार
|
पटना : सूबे बिहार के पटना निवासी 15वर्षीया नवोदित लेखिका कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता भारती पेन नाम ‘अप्रिका बी’ द्वारा अंग्रेजी में लिखित पुस्तक “a sun show bright” का लोकार्पण पटना में PIB पटना के सहायक निदेशक(assistant director) सह जाने- माने गौरैया बाबा (Sparrow Baba) संजय कुमार ने अपने कर कमलो से किया।
एक पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक “ए सन सो ब्राइट” की लेखिका अप्रिका बी ने पुस्तक के बारे में बताया कि यह मेरी दूसरी पुस्तक है। इसके पहले कोरोना काल में “द डेविल इन यू” लिखी थी। उसमें कोरोना काल के दर्द को समेटा था जबकि इस नई पुस्तक में जीवन के सुख- दुख- प्यार और अफसोस को समेटी हूं।
मौके पर गौरैया बाबा संजय कुमार ने कहा कि मोबाइल युग में नई पौध यानी 15 वर्षीया लेखिका जब लेखन में आई हैं तोसकारात्मकता दिखता है। मोबाइल युग के बदलते दौर में लिखने- पढ़ने का कब्जा पर कुप्रभाव पड़ा है। ऐसी चुनौती पूर्ण बेला में सुश्री अप्रिका बी द्वारा लिखित पुस्तक नई पीढ़ी के नवोदित लेखकों को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा, ऐसा प्रतीत होता है। उनकी ओजस्वी लेखनी युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करेगा। उन्होंने नवोदित लेखिका को जीवन में और भी तरक्की करने की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
मौके पर पत्रकार सुधीर मधुकर ने कहा कि लेखन के क्षेत्र में युवा वर्ग आगे आ रहा है, यह हर्ष की बात है। इससे दूसरों को भी लिखने- पढ़ने और सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के अलावे हिंदी में भी लेखिका को लिखनी चाहिए।
मौके पर सीबीआई (CBI) के पूर्व पुलिस अधीक्षक सुधाकर श्याम किशोर सहित नरेंद्र कुमार, सविता भारती, ई. राजकुमार, निशांत, आराधिता के अलावे मौके पर छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
– AnjNewsMedia Presentation