पंडा द्वारा पितृतर्पण हेतु आने वाले पिंडदानियों/श्रद्धालुओं को निजी मकान में ठहराए जाने की व्यवस्था
Advertisement
अवैध : गया जिला प्रशासन
जो लोग पिंडदानियों को अपने घरों में ठहराएंगे, उनपर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धारा के अंतर्गत की जाएगी कार्रवाई
गयावाल पंडों में मचा हड़कंप
गया जिला प्रशासन को ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ पंडा द्वारा पितृतर्पण हेतु आने वाले पिंडदानियों/श्रद्धालुओं को निजी मकान में ठहराए जाने की व्यवस्था की जा रही हैं, जो कोरोना संक्रमण को देखते हुए अवैध है।
पूर्व के वर्षों में पंडा समाज को संवाद सदन समिति द्वारा लाइसेंस निर्गत किए जाते थे, जिसके आलोक में पंडा, पुजारियों द्वारा निजी घरों में ठहराते थे, परंतु इस बार कोरोना संक्रमण के कारण संवाद सदन समिति द्वारा लाइसेंस निर्गत नहीं किए जा रहे हैं।
अतः जिला प्रशासन द्वारा जिलावासियों तथा पंडा समाज को निदेश दिया गया है कि वे कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए पिंडदानियों को निजी आवासन न दें। जो लोग पिंडदानियों को अपने घरों में ठहराएंगे, उनपर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
पंडा समाज तथा गया आने वाले पिंडदानियों/श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें।
Pls Watch This Link :- Ban on Pitripaksha Mela : पितृपक्ष राजकीय मेला पर सरकार लगाई बैन
कोविड टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में गया जिला में आज कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी आज बोधगया प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय, मटिहानी जाकर इस महाअभियान का शुभारंभ किया।
![]() |
कोविड टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ किये डीएम |
जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि वे कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक संख्या में आकर टीका लें। उन्होंने कहा कि अभी विभिन्न त्यौहार तथा पंचायत चुनाव के अवसर पर जगह जगह भीड़ लगने की संभावना है। अतः लोग टीकाकरण करालें ताकि वे कोविड 19 संक्रमण से अपने आप को बचा सके। उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार के अवसर पर जो लोग बाहर से आएंगे और जिन्होंने अबतक टीका का दोनों डोज़ नहीं लिया है, उन्हें भी टीका लेने हेतु उनके परिजन प्रेरित करें। साथ ही पंचायत चुनाव के अवसर पर प्रत्याशी/संबंधित मतदाता कोरोना का दोनों डोज़ अवश्य ले लें।
![]() |
कोविड टीकाकरण महाभियान |
जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया। राजकीय मध्य विद्यालय, मटिहानी, बोधगया में श्री योगेंद्र कुमार, श्री परशुराम को प्रथम डोज़ का टीका तथा श्री अरुण प्रसाद को द्वितीय डोज़ का टीका दिया गया। इस टीकाकरण सत्र स्थल पर ज़िला पदाधिकारी द्वारा आशा किट का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आशा कार्यकर्ता को निर्देश सिया गया कि वे इस कीट को अपने पास हमेशा रखे, साथ ही क्षेत्र में जाने पर इस कीट को अपने पास अवश्य रखे।
![]() |
टीकाकरण महाभियान के मौके पर आशा कार्यकर्ता को डीएम ने दी किट |
बताया गया कि बोधगया प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ता को आशा किट का वितरण किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा अवलोकन कक्ष का निरीक्षण करते हुए सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर को निदेश दिया गया कि वे टीका की इंट्री कोविन पोर्टल पर तेजी से कराना सुनिश्चित करें।
![]() |
महाभियान के अवसर पर आशा कार्यकर्ता को एडीएम ने दी किट |
जिला पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया जाकर टीका कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीकाकरण संबंधी आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी को बताया गया की यहाँ 2 एम्बुलेंस है और दोनों कार्यरत हैं। जिला पदाधिकारी के समक्ष चंदन कुमार ने टीका लिया।
इस अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता श्रीमती आरूप, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बोधगया, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।