गया, 2 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Pitru Paksha 2023 ! Gaya Pind Daan के लिए पहुंचे पिंडदानियों के लिए टेंटसिटी वरदान साबित हो रहा है। जाहिर हो इस वर्ष 28 सितंबर से चल रहे Pitru Paksha 2023 (पितृपक्ष) मेला में देश- विदेश से आये पिंडदानी तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क आवासन की उत्तम व्यवस्था गया के गांधी मैदान में टेंटसिटी का निर्माण कर उपलब्ध करवाया गया है। ज्ञात हो इस टेंट सिटी में 2500 पिंडदानियों के आवासन की व्यवस्था है। जो गया जी पहुंचे पिंडदानियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।

Pitru Paksha 2023 ! टेंट सिटी में उपलब्ध नि:शुल्क सुविधाएं

- – आवासन की व्यवस्था।
- – समान रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था।
- – MAY I HELP YOU काउंटर की व्यवस्था।
- – सुरक्षा के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी गार्ड एवं सीसीटीवी की व्यवस्था। Advertisement
- – शुद्ध पेयजल की व्यवस्था।
- – पर्यपत चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था।
- – टेंट सीटी में यात्रियों के गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगा जल अपूर्तित करवाया जा रहा, देश विदेश से आये यात्री जो टेंट सिटी में आवासन करेंगे उन्हें भी गंगा जल पीने हेतु व्यवस्था किया गया है।
- – पर्याप्त संख्या में डीलक्स शौचालय की व्यवस्था।
- – 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति।
- – टेंट सिटी के अंदर जीविका एवं सुधा डेयरी द्वारा अशुल्क शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था।
- – पूरे मेला अवधि में भजन किर्तन के साथ साथ रामलीला की भी व्यवस्था की गई है।
- – सभी तीर्थयात्रियों से जिला प्रशासन अपील करता है कि गांधी मैदान में आपके आवासन के लिए बनाए गए टेंट सिटी का भरपूर प्रयोग अवश्य करें।

Pitru Paksha 2023 ! यहां तीर्थ यात्रियों के लिए हर एक सुविधा को ध्यान में रखकर उस के अनुरूप तैयार किया गया है। हर दिन संध्या के समय यहां भजन कीर्तन का भी तीर्थयात्री भरपूर आनंद ले रहे हैं। निशुल्क भोजन भी हर संध्या में लोग लाभ ले रहे हैं।
टेंट सिटी में तीर्थ यात्रियों के लिए पीने हेतु गंगा पानी भी दिया जा रहा है जिससे तीर्थ यात्री यह कह रहे हैं कि मोक्ष की भूमि में यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है की गंगा पानी भी पीने को मिल रहा है।
Pitru Paksha 2023 ! कल देर रात्रि जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने टेंट सिटी पहुंचकर ठहरे हुए यात्रियों से व्यवस्थाएं की संतुष्टि है या नहीं, कोई कमी है या नहीं इत्यादि का फीडबैक लिया।
उन्होंने घूम घूम कर लगभग 200 तीर्थ यात्रियों से बातचीत किया, जिसमें मुख्य रूप से तेलंगाना, हैदराबाद, तमिलनाडु, दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब इत्यादि के तीर्थ यात्री अपने समूह दल के साथ टेंट सिटी में ठहरे हुए थे।

Pitru Paksha 2023 ! लगभग सभी तीर्थ यात्री रेलवे स्टेशन के माध्यम से गया पहुचे हैं और उन्हें वही पर जानकारी प्राप्त हुआ कि गांधी मैदान में टेंट सिटी निर्माण बिहार सरकार द्वारा करवाया गया है. वहां रहने की उत्तम व्यवस्था है ऐसी जानकारी के आधार पर लोग सीधे टेंट सिटी में ठहरने पहुंच रहे हैं।
Pitru Paksha 2023 ! ज़िला पदाधिकारी ने कहा टेंट सिटी में इस बार 2500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। ठहरे हुए यात्रियों से फीडबैक लेने का कार्य लगातार किया जा रहा है। लोग काफी खुस नजर आ रहे हैं।
व्यवस्थाएं से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। यहां खाने का, पीने का, शौचालय का, चेंजिंग रूम का, जगह जगह मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, मेडिकल जरूरी दवाओं का कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सुरक्षा का भी व्यपाक इंतजाम रखा गया है।
Pitru Paksha 2023 ! यहां से जाने आने के लिए परिवहन की भी व्यवस्था रखी गई है। विभिन्न राज्य से लोग आए हैं काफी संतुष्टि नजर आ रहे है। लोग जिस आस्था के साथ आए हैं उसी आस्था के साथ लौट रहे हैं।

Pitru Paksha 2023 ! सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि सरकार और प्रशासन का धन्यवाद देते हुए अपने जानकार हित एवं परिजन को यह जानकारी देते फिर रहे हैं कि टेंट सिटी में आप भी लिए काफी अच्छी व्यवस्था सरकार एवं प्रशासन द्वारा की गई है। यहां ठहरे यात्री अपने मोबाइल से वीडियो कॉल करके अपने दोस्तों/ परिजनों को यहां की व्यवस्थाओ को दिखा कर प्रसंशा कर रहे हैं।
टेंट सिटी में ठहरने के लिए कोई समस्या आने पर WhatsApp No. 8789456528 वरीय उप समाहर्ता प्रवीण कुमार एवं 8285683083 पर संपर्क कर सकते हैं।
टेंट सिटी में लगातार भीड़ हो रही है। लगातार लोग रात्रि में आवासन कर रहे हैं और सुबह में तर्पण कर अपने घर वापस लौट रहे हैं।
Pitru Paksha 2023 ! टेंट सिटी में आज के तिथि में आवासन आंकड़ा प्राप्त करने पर जोनल दंडाधिकारी टेंट सिटी ने बताया कि 01 अक्टूबर 9:00 बजे रात्रि से 02 अक्टूबर के अहले सुबह 6:00 बजे तक कुल 1282 यात्री ने अवसान किया है।

जिसमें टेंट पंडाल संख्या एक में 295 यात्री, पंडाल संख्या 2 में 280 यात्री, पंडाल संख्या तीन में 210 यात्री एवं पांडाल संख्या चार में 433 तीर्थ यात्री आवासन किए हैं।
अंत में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिले में आए पिंडदान करने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि आप सभी के लिए भव्य रूप में टेंट सिटी गांधी मैदान में बना हुआ है।
Pitru Paksha 2023 ! जिसे भी आवासन में कहीं कोई समस्या हो रहा है, बेहिचक टेंट सिटी में जाकर आवासन ले सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क है तथा निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था वहां की गई है।

जिला पदाधिकारी ने अपील किया है कि आपको अन्यत्र सड़क के किनारे, पब्लिक प्लेस, स्टेशन पर कहीं तीर्थयात्री आराम करते देखे तो उन्हें सीधे टेंट सिटी में जाने की सलाह दें कि उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्था से लाभान्वित किया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने जिले के तमाम नागरिकों से अपील किया है कि यदि कोई तीर्थयात्री उन्हें सड़क के किनारे बैठे दिखे तो उन्हें टेंट सिटी में जाने की सलाह दें।
Pitru Paksha 2023 ! पितृपक्ष मेल 2023 के अवसर पर कुल 11 स्थान पर वाहन पड़ाव हेतु पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिसमें केवल आईडीएच हॉस्पिटल कोरला चांद चौरा एवं रेलवे स्टेशन पर शुल्क निर्धारण कर पैसा लिया जा रहा है।
इसके अलावा अन्य सभी पार्किंग स्थल पूरी तरह निशुल्क है। यदि कही किसी पार्किंग स्थल पर तीर्थ यात्रियों से अवैध राशि पर सुनने की सूचना मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी साथी तीर्थ यात्रियों से अपील किया जाता है।

Pitru Paksha 2023 ! उपरोक्त दो पार्किंग स्थान को छोड़कर अन्य किसी भी पार्किंग स्थान में निशुल्क व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है कोई भी शुल्क नहीं दिया जाना है। अवैध शुल्क लेने की सूचना स्थानीय नियंत्रण कक्ष को देना सुनिश्चित करें।
- 1. सिकरिया मोड़ बस स्टेण्ड में सिर्फ बस के लिए।
- 2. गया कॉलेज, गया का खेल परिसर सिर्फ बस के लिए
-
Pitru Paksha 2023 ! बस एवं अन्य छोटे वाहन
- 3. प्रेतशिला की पहाड़ तली/ किसान कॉलेज का मैदान
- 4. केन्दुई सुर्य मंदिर परिसर सिर्फ बस के लिए
- 5. आई० टी० आई०/ पॉलिटेकनिक कॉलेज का मैदान परिसर बस एवं अन्य छोटे वाहन
- 6. रेलवे स्टेशन गया के पास सिर्फ छोटे वाहनों के लिए
- 7. पंचायती अखाड़ा रेल अंडर के पास से सटे पूर्वी भाग
-
Pitru Paksha 2023 | टेंटसिटी पिंडदानियों लिए वरदान सा – DM Visited – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia -
Pitru Paksha 2023 ! सिर्फ छोटे वाहन के लिए
- 8. कॉलरा आस्पताल का मैदान सिर्फ छोटे वाहन के लिए
- 9. भुसंडा मैदान बस एवं अन्य छोटे वाहन
- 10. सीताकुंड के पास सड़के के किनारे एवं पंचदेव धाम सिर्फ छोटे वाहन के लिए
- 11. कुष्ट अस्पताल का परिसर सिर्फ छोटे वाहन के लिए।
- Pitru Paksha 2023 ! आईडीएच हॉस्पिटल कोरला चांद चौरा में केवल छोटे वाहन पार्क किये जाते हैं। जिसमे 12 घंटे तक के लिये 50 रुपया, 24 घंटे तक के लिये 75 रुपया एव 36 घंटे तक के लिये 100 रुपया निर्धारित है।
-
Pitru Paksha 2023 | टेंटसिटी पिंडदानियों लिए वरदान सा – DM Visited – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा छोटे वाहन के लिये 2 गहनतर तक के लिये 50 रुपया, 6 घंटे तक के लिये 75 रुपया, 12 घंटे तक के लिये 125 रुपया, 24 घंटे तक के लिये 200 रुपया शुल्क बसूल किये जाते हैं।
Pitru Paksha 2023 ! इसके अलावा बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में स्थायी रूप से नोड वन एवं चिल्ड्रन पार्क के पास पार्किंग बंदोबस्त किया गया है तथा पितृपक्ष मेला को देखते हुए तत्काल राजापुर मोड एवं धर्मारण्य वेदी स्थल के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
Pitru Paksha 2023 ! जिसमें बस एवं बड़े वाहन से ₹200, टेंपो ट्रैवलर से ₹100, टाटा मैजिक ₹40, जीप कार ₹30, टेंपो ₹10 तथा ई रिक्शा ₹5 कि दर से वसूल किए जाते हैं।
Pitru Paksha 2023 ! मेला क्षेत्र के इद्रगिर्द छोटे वाहनों की परिचालन व्यवस्था
Pitru Paksha 2023 ! अनुमति प्राप्त मेला रिंग बस बोधगया- विष्णुपद मार्ग सहित तीन अन्य मार्गो पर चलेगी, उनका ठहराव मुक्ति धाम के निकट तुलसी पार्क के पास किया जायेगा। बंगाली आश्रम के आगे तुलसी पार्क / मुक्ति धाम/ विष्णुपद मंदिर की ओर ऑटो रिक्शा, टेम्पो, निजी यात्री बस का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
मेला अवधि में भारी वाहनों के प्रवेश की अवधि एवं परिचालन मार्ग
- प्रात: 03:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक गया शहर में किसी मार्ग पर मेला रिंग बस/स्थानीय बसों को छोड़कर अन्य प्रकार के सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- रात्रि 23:00 बजे से प्रातः 03:00 बजे तक बड़े वाहन (बस /ट्रक) का गया शहर मे परिचालन निम्नवत रहेगा:
-
1. पटना- डोभी- पटना की ओर से आने वाले बड़े वाहन :
Pitru Paksha 2023 ! रामशीला चौक⇒ बागेश्रवरी गुमटी रेलवे स्टेशन रोड बाटा मोड़ स्वाराजपुरी रोड गेवाल बिगहा मोड़, सिकड़िया मोड़ होते डोभी की ओर जायेगी एवं उसी प्रकार डोभी से पटना की आने वाली वाहन इसी मार्ग से जायेगी। स्थानीय बसों का स्वराजपुरी रोड से होकर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।
2. पटना की की ओर से आने वाली बडी व्यावसायिक वाहनों का मार्ग:
Pitru Paksha 2023 ! बुनियादगंज बाईपास से बांए मुड़कर सीधे मेहता पेट्रोल पम्प भुसुंडा मोड़ घुघरी टाँड़ 5 नम्बर गेट से सीधे डोभी की ओर जायेगी । पुनः उसी मार्ग से पटना की ओर जाने वाली बड़े वाहन इसी रूट से जायेगी।
Pitru Paksha 2023 ! वन-वे मार्ग छोटी वाहनों के लिए
- 1. दिग्घी तालाब के दक्षिण पूर्वी भाग अवस्थित कोईरी बारी से नादरीगंज होते हुए पूर्वी मोड़ से टिल्हा धर्मशाला पूर्वी भाग चाँद चौरा पूर्वी चाँद चौरा पश्चिमी के उत्तरी रोड राजेन्द्र, आश्रम टिल्हा धर्मशाला का पश्चिमी गेट दिग्घी तालाब मोड़ से पश्चिम आई०एम०ए० रोड तक वन-वे रहेगा
- 2. जी० बी० रोड मे पिरमंसूर से पिलग्रीम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ उत्तर में पटना की ओर जाने लिए खुला रहेगा।
- 3. मानपुर पुल के पश्चिमी छोर से किरण सिनेमा टॉवर चौक रमना रोड ⇒ मित्तल मौजेक > पिरमंसूर का मार्ग एवं उतर की आरे से आने के लिए खुला रहेगा।
- 4. राय काशनीथ मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नगमतिया मोड़ से मुड़कर रेलवे अस्पताल मोड़ ⇒ रेलवे गुमीट नं० 1 जी०आर०पी० होत हुए सिधे स्टेशन परिसर जायेगी । बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे वाहनो का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
- 5. रेलवे स्टेशन की ओर आने वाली वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराजपुरी रोड होकर जायेगी ।
- 6. समीर तक्या से मंगला गौरी की ओर सिधे वाहन नहीं जायेगी।
- 7. समीर तक्या से बोधगया की ओर जाने का मार्ग :- समीर तक्या चौक चाँद चौरा पश्चिमी चौक⇒ नारायण चुआं मोड़ बंगाली आश्रम नारायणी पुल होकर घुघरी टाँड रिभर साइड बाईपास होकर बोधगया जायेगी । घुघरी टाँड से गेट नं0-5 होकर बोधगया जा सकेगें ।
- 8. घुघरी टाँड से मंगला गौरी की ओर गोदावरी होते हुए समीर तक्या कि ओर छोटे वाहन जा सकेगे।
- 9. नारायण चुआं से मंगला गौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- 10. नारायण चुआं से उतर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
BREAKING NEWS: धर्मारण्य, मातंगवापी, सरस्वती वेदी स्थल एवं महाबोधि मंदिर परिसर में किये जा रहे पिंडदान का निरीक्षण DM- SSP (ज़िलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक) ने किया। आज किया गया Pitru Paksha 2023 मेला महासंगम के निरीक्षण का दृश्य
पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के अवसर पर लाखों की संख्या में तीर्थयात्री विभिन्न सरोवरों में पित्र तर्पण करने पहुंच रहे हैं। चुकी गया जी डैम बनने से सीता कुंड तरफ एव देवघाट तरफ लबालब 10 फ़ीट के आस पास पानी नदी में है।

इसके अलावा पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश के कारण भी झारखंड की ओर से फल्गु में लगातार पानी आ रहा है। इसके अलावा सरोवर में गहरा पानी है इसे ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के पहल से सभी तीर्थ यात्रियों को फल्गु नदी एव विभिन्न सरोवरों में तर्पण के दौरान सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी महत्वपूर्ण सरोवरों में एसडीआरएफ की टीम, पर्याप्त संख्या में गोताखोर तथा नाव को उपलब्ध रखा गया है, ताकि विपरीत परिस्थिति में तुरंत रेस्पॉन्ड करते हुए यदि कोई व्यक्ति नदी/ सरोवर में गिरते हैं तो उनकी जान बचाया जा सके।
आज दोपहर 02 बजे सीताकुंड में रामचंद्र सैनी जिनकी उम्र 65 से 70 वर्ष लग्नहग थी। वह राजस्थान जयपुर के रामगढ़ सुलपरो के रहने वाले हैं, वो सीता कुंड में तर्पण के दौरान नदी में गिर गए। वहाँ बोट के साथ डियूटी पर तैनात आपदा विभाग के पदाधिकारी अमित राजन, एसडीआरएफ की टीम बलिराम प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार,राजू कुमार, हरेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, राजकरण कुमार एवं महेश कुमार मौजूद थे।
उसी बीच गोताकोर ने छलाँग लगाकर उस यात्री को निकाला और नियंत्रण कक्ष सीताकुंड में रख कर मेडिकल सहायता किया गया उसके बाद प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्बुलेंस के द्वारा मगध मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उस भुजुर्ग यात्री को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। उपचार होने के बाद अभी होश में आ गया हैं। पूछताछ के बाद पता चला कि वो पिंडदान कर रहे थे।
जिला प्रशासन आये तीर्थ यात्रियों तथा जिले वासियों से अपील करता है कि विभिन्न घाटों एव नदी पर बिना कारण भीड़ ना लगावे। सभी सरोवरों एव नदी में गहरा पानी है छोटे बच्चे को सरोवर से दूर रखें।
नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा लिया गया मेला हमसंगम का जायजा का दृश्य

जाहिर हो श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा आज मेला क्षेत्र देव घाट, बैतरणी तालाब एवं अक्षय वट का निरीक्षण किया गया, रबर डैम पुल से सीता पथ के संपूर्ण पथों, सीताकुंड आदि का निरीक्षण किया गया।
देवघाट के निरीक्षण में सफाई संतोषजनक पाई गई। सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जा रही थी । फल्गु नदी में पानी आ जाने से झाग आ गया था जिसे सफाई कर्मियों द्वारा एसडीआरएफ के सहयोग से हटाया गया था एवं लगातार हटाया जा रहा है, निर्देश दिया गया की एसडीआरएफ के सहयोग से जाल के द्वारा नियमित झाग हटवाएं।
देवघाट पर नगर निगम द्वारा लगाए गए पंशाला का भी निरीक्षण किया गया। पंशाला में पानी की अच्छी व्यवस्था कराई गई है, जिसका तीर्थयात्रियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा मंदिर के बाहर लगाए गए टेंट का निरीक्षण किया गया। उक्त टेंट में बच्चे, बूढ़े सभी कूलर की हवा में आराम कर रहे थे, छोटे बच्चे हवा में सो रहे थे, सभी अपनी थकान मिटा रहे थे। तीर्थयात्रियों से फीडबैक लिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अच्छी व्यवस्था है, सफाई भी अच्छी है।
बैतरणी तालाब का निरीक्षण किया गया। सफाई अच्छी पाई गई, aerator चलाया जा रहा था जिससे पानी साफ हो गई थी, aerator चलने से हल्का पानी की फुहार तीर्थयात्रियों को पड़ रहा था।

जिससे उन्हें पिंड करने में थकान नहीं हो रहा था एवं उन्हें अच्छा लग रहा था, सफाई सुपरवाइजर को लगातार ध्यान देते रहने एवं अच्छी तरह से सफाई कराए जाते रहने का निर्देश दिया गया।

अक्षयवट के निरीक्षण के क्रम में सफाई अच्छी पाई गई। भीड़ अधिक थी। निर्देश दिया गया कि लगातार पिंड सामग्रियों को हटाते रहें और लगातार सफाई कराएं ताकि वर्षा आने पर जल जमाव नही हो।



