गया, 30 अगस्त (अंज न्यूज़ मीडिया) Pitru Paksha ! Pitru Paksha 2023 ! Pitru Paksha Kab Se Hai ! जानें। अबकी Pitru Paksha मेला महासंगम क्षेत्र दिखेगा चकाचक।
बिहार सूबे के गया जिले में विश्व प्रसिद्ध Pitru Paksha ! Pitru Paksha 2023 ! Pitru Paksha Kab Se Hai ! पितृपक्ष कब है ! जानिए

जाहिर हो अभय कुमार सिंह, प्रधान सचिव पर्यटन विभाग बिहार सरकार ने खुद ! गया ज़िला पहुँच कर Pitru Paksha मेला 2023 के सफल आयोजन के लिये किये जा रहे तैयारियों का जायजा लिया।
ज्ञात हो इस वर्ष पितृपक्ष राजकीय मेला महासंगम 28 सितम्बर से प्रारंभ होगा। जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।
सर्वप्रथम विष्णुपद देव घाट का निरीक्षण किया। शमशान घाट की ओर से भीड़ को कैसे डाइवर्ट किया जाए। इस पर उक्त स्थल पर जाकर विचार- विमर्श किया।
पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने लिया Pitru Paksha तैयारी की गहन जायजा | Pitru Paksha 2023
इसके पश्चात विष्णुपद मंदिर से शमशान घाट होते हुए संवाद सदन तक पैदल घूम कर देखा। जो भी कमियां देखी, उसे दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष Pitru Paksha मेला एक ऐतिहासिक रूप में संपन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी को समय अवधि में ही पूर्ण कर लें।
गया जी धाम धर्मशाला निर्माण का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

इसके पश्चात आईडीएच अस्पताल (कोरला अस्पताल) में मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में प्रस्तावित गया जी धाम धर्मशाला निर्माण किया जाना है। इसमें 1180 पिंड दानियों/ तीर्थ यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था रहेगी। प्रधान सचिव ने निरीक्षण के दौरान बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री के कर कमल से उक्त धर्मशाला का शिलान्यास करवाया जाएगा।
उसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। पूरे परिसर को अच्छे तरीके से समतल करवाने का निर्देश दिए साथ बिजली के अनाश्यक गड़े पॉल को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परिसर के बीच में जो भी पुराने जर्जर स्ट्रक्चर है।
उसे तेजी से डिमोलिश करावें। नाले के पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त रखें। इसके पश्चात ब्रह्मशत तालाब का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया कि पेयजल टॉयलेट चेंजिंग रूम इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रखें। साथ ही यहां यात्रियों का अत्यधिक भीड़ देखी जाती है। इसलिए निरंतर सफाई की व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जाम की समस्या ना हो, इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल पर पूरा फोकस करें।
तालाब में लगे फाउंटेन को पितृपक्ष मेला अवधि में पूरी तरह चालू रखने को कहा। साथ ही संध्या में हर दिन लाइट एंड साउंड प्रोग्राम चालू करवाने को कहा। इसके पश्चात बोधगया माया सरोवर का औचक निरीक्षण सचिव पर्यटन विभाग द्वारा किया गया।
पितृपक्ष मेला महासंगम क्षेत्र होगा चकाचक

उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर को और अच्छी तरीके से साफ सफाई करवाये। जहां भी टाइल्स टूटे हुए हैं उसे बदलवाते हुए पूरा चकाचक करावें। इस वर्ष पितृपक्ष मेला अवधि में लगातार अच्छे कलाकारों से प्रोग्राम करवाएं।
इसके पश्चात पर्यटन विभाग के कार्यालय टूरिज्म बांग्ला इत्यादि का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। इसके पश्चात जेपी उद्यान का भ्रमण किया। जेपी उद्यान में चारों तरफ पाथवे को और बेहतर तरीके से करवाने को कहा। जेपी उद्यान की और खूबसूरती बढ़ इसके लिए पूरे गार्डन को अच्छी तरीके से मेंटेन करवाने को कहा।

इसके पश्चात बीटीएमसी बोधगया के काफी खूबसूरत तरीके से बनकर तैयार भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि काफी आकर्षक भवन बनकर तैयार है। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा।
इसके पश्चात मोचारीम स्थित मुचलिन्द सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि उक्त सरोवर का बेहतर तरीके से विकास करवा बाउंड्री वॉल में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए CO (अंचल अधिकारी) संबंधित अभियंता के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।
निरीक्षण के क्रम में Gaya DM (जिला पदाधिकारी) डॉ० त्यागराजन एसएम, DDC (उपविकास आयुक्त), सहायक समाहर्ता, पर्यटन विभाग पटना से आये हुए वरीय अधिकारीगण, अपर समाहर्ता, SDO Sadar (अनुमंडल पदाधिकारी सदर), पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उप समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, डीसीएलआर सदर, सचिव बीटीएमसी, CO (अंचलाधिकारी) बोधगया, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।
पितृपक्ष | Pitru Paksha

ज्ञात हो देश- विदेश से बड़ी संख्या में पिंडदानी पिंडदान के लिए गया आते हैं। आने वाले उन तीर्थ यात्रियों को ठहरने एवं आवासन के क्षेत्र में और बेहतर एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से गया कोलरा हॉस्पिटल (आईडीएच हॉस्पिटल) में 1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिला गया जी धाम धर्मशाला भवन बनना प्रस्तवित है।
धर्मशाला निर्माण कार्य पुल निर्माण निगम विभाग द्वारा करवाया जाना है ! जल्द ही धर्मशाला निर्माण हेतु शिलान्यास करवाया जाएगा
उक्त परिपेक्ष में श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा कॉलरा अस्पताल परिसर का स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, नोडल पदाधिकारी सफाई को निर्देश दिया कि विभिन्न जगहों से नाले का पानी का निकास इस रास्ते से होता है।

उसका विस्तृत नाला निकासी का डायग्राम तैयार करे, ताकि जल जमाव भी न रहे एवं नाला के जल बहाव को सुचारू रखवाना सुनिश्चित करें एवं रख- रखाव करें। नगर निगम के सफाई प्रभारी को निर्देश दिया अस्पताल में यत्र-तत्र कूड़ा कचरा को साफ करवाएं तथा समतल करवाएं।
उन्होंने सिटी मैनेजर को अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर खटाल को हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कनीय अभियंता को आई.डी.एच. हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर एवं उसके आगे की ओर खुले हुए नाला को दो दिनों के अंदर ढकवाने एवं लोहे का जाली लगवाने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर सभी उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, नोडल पदाधिकारी सफाई, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सभी वार्ड निरीक्षक उपस्थित थे।