गया 30 सितंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Pitru Paksha मेला और टेंट सिटी में आये हुए पिंडदानियों का डीएम ने लिया जायजा। पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किये गए व्यवस्थाओ का जायजा लेने आज सुबह सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरा मेला क्षेत्र घुमा गया। जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने चांद चौरा मोड़ से पैदल विष्णुपद मंदिर निकल पड़े।
Pitru Paksha मेला महासंगम में पिंडदानियों की सैलाब उमड़ पड़ी है | DM खुद ले रहे मेला इलाके का जायजा

Pitru Paksha मेला सहित विष्णुपद मंदिर और टेंट सिटी का डीएम ने लिया जायजा

Pitru Paksha ! रास्ते मे लगे विभिन्न प्रशासनिक शिविरों के निरीक्षण में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दूर-दराज से आए सभी तीर्थ यात्रियों की सेवा पूरी ईमानदारी से करें। अपने शिविर के समीप किसी यात्री की कोई समस्या रहने पर उन्हें पूरी सहयोग करें। यदि आसपास तीर्थयात्री आते हैं तो उनसे जानकारी लेने का प्रयास करें यदि उनकी कोई समस्या आती है तो स्वयं समाधान करें अन्यथा नियंत्रण कक्ष को सूचित कर उनकी समस्या को निदान करवाये।
Pitru Paksha ! इसके पश्चात वो विष्णुपद संवास सदन पास रुक रुक कर भीड़ प्रबंधन करने लगे, यात्रियों से अपील किये की कतारबद्ध तरीके से मंदिर में जाये। इसके बाद वो शमशान घाट पहुच कर विभिन्न स्नानगार, टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम के सफाई व्यवस्था को देखा। साथ ही निर्देश दिया कि नियमित सफाई करवाते रहे। गंदगी जहां भी रहे तुरंत हटवाए एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाए।
इसके बाद देव घाट पर रुक कर यात्रियों के भीड़ को देखा, घाट से बाहर निकालने हेतु शमशान घाट के सहारे निकास करवाने का लगातार अनाउंसमेंट करवाते रहने का निर्देश दिए।
Pitru Paksha मेला महासंगम में उमड़ी पिंडदानियों भीड़ ! जिला प्रशासन अलर्ट

उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों के विभिन्न जानकारी लगातार माइक सिस्टम से करवाते रहें। पूजा करवा रहे विभिन्न पंडीजी को अपील किया है कि यात्रियों से पूजन सामग्री नदी में न प्रवाहित करवाये, घाट पर पर्यपत पीट बनवाये गए हैं साथ मे पर्यपत डस्टबिन भी लगाए गए हैं उसी में तर्पण सामग्री को प्रवाहित करें।
नदी को स्वच्छ रखने में आपका एवं हमारा कर्तव्य है कि इसे साफ रखें। ताकि अन्य यात्रियों को भी स्वच्छ एवं निर्मल पानी मिल सके। उन्होंने एसडीआरएफ के टीम को निर्देश दिया कि अर्ली मॉर्निंग से दोपहर 12:00 बजे तक लगातार नाव से गुमते रहे तथा पूरी अलर्ट में रहकर नजर रखें कि कहीं कोई हताहत नहीं हो, यदि कहीं हताहत होने की सूचना मिले या दिखे तो त्वरित गति से काम करें।

Pitru Paksha ! इसके उपरांत नाव के माध्यम से डैम से शमशान घाट एवं डैम से सीताकुंड तक भीड़ को देखा साथ ही निर्देश दिया की घाट पर भीड़ को और कैसे बेहतर भीड़ प्रबंधन किया जाए, इसपर विचार करे जोनल अधिकारी।
सीता कुंड निरीक्षण के क्रम में सफाई व्यवस्था में कमी रहने पर सिटी मैनेजर एवं सफाई पर्यवेक्षक को सख्त निर्देश दिया कि अपनी निगरानी में पूरी सफाई कार्य करवाते रहे।

Pitru Paksha ! सीता कुंड में कंट्रोल रूम और बेहतर तरीके से बनवाने का निर्देश दिए की कोई भी खोया पाया व्यक्ति आसानी से अपने परिजन से मिल सके निरीक्षण के दौरान कुछ पदाधिकारी अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी ने पितृपक्ष मेला के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित करें कि प्रत्येक दिन अपनी पाली वार संबंधित प्रतिनियुक्ति स्थान पर उपस्थित रहकर अपनी उपस्थिति का फोटो लेते हुए पितृपक्ष मेला व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
Pitru Paksha ! इसके उपरांत सीता कुंड में बनाये गए विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया।स्वास्थ्य शिविर के निरीक्षण के दौरान आज सुबह से सुबह 10:00 बजे तक लगभग 56 यात्रियों की चिकित्सीय उपचार किया गया है प्रत्येक शिफ्ट में पांच चिकित्सक की टीम उपस्थित पाई गई जिला पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरी सेवा भाव के साथ तीर्थ यात्रियों की मदद करें ज्यादा करते थे यात्री काफी बुजुर्ग रहते हैं।
- उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं रहती है अपने कार्य अनुभव पर अच्छे से उनका उपचार करें। सीता कुंड में यात्रियों के लिए बनाए गए टॉयलेट का भी निरीक्षण किया उन्होंने विभिन्न यात्रियों से साफ सफाई के बारे में भी जानकारी लिया।
- विष्णुपद मंदिर गर्व गृह निरीक्षण के दौरान सोलह वेदी स्थल के समीप जिला पदाधिकारी स्वयं तीर्थ यात्रियों को हाथ पकड़ कर बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को सीढ़ी चढ़ाने का कार्य किया है।

Pitru Paksha ! मंदिर परिसर में आये तीर्थ यात्रियों को फिसलन ना हो इसके लिए निरंतर पानी से सफाई एवं पानी सुखाने का कार्य करवाने का निर्देश दिया है। सोलह वेदी स्थल के समीप जिला पदाधिकारी लगभग 3 घंटे रुक कर एक-एक कर सभी तीर्थ यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से पार करवाया है। साथ में उप विकास आयुक्त ने भीड़ प्रबंधन के लिए लगातार तीर्थयात्रियों से हैंड माइक के माध्यम से अपील करते रहे की सभी यात्री कतारबद्ध तरीके से लाइन में लगकर भगवान विष्णु के गर्भगृह में जाकर दर्शन करें।
Pitru Paksha ! इसके उपरांत सोलह वेदी स्थल के समीप मेडिकल शिविर में उपस्थित चिकित्सक से जरूरी दवाओं की उपलब्धता, अब तक कितने यात्रियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराया है, इसके बारे में जानकारी लिया। जिला पदाधिकारी ने सोलह वेदी स्थल के नीचे जाकर फल्गु नदी के जाने वाले संकीर्ण रास्ता पर भी पहुंच कर लोगों से अपील करते रहे की कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश एवं मंदिर से बाहर निकले।
Pitru Paksha ! टेंट सिटी में तीर्थ यात्रियों का हलचल जाने डीएम ! पिंडदानियों से हुए रूबरू

Pitru Paksha ! पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा गांधी मैदान में बनवाए गए टेंट सिटी देश विदेशी आए तीर्थ यात्रियों को काफी भा रहा है।
- यहां तीर्थ यात्रियों के लिए हर एक सुविधा को ध्यान में रखकर उस के अनुरूप तैयार किया गया है। हर दिन संध्या के समय यहां भजन कीर्तन का भी तीर्थयात्री भरपूर आनंद ले रहे हैं। निशुल्क भोजन भी हर संध्या में लोग लाभ ले रहे हैं।
- Pitru Paksha ! टेंट सिटी में तीर्थ यात्रियों के लिए पीने हेतु गंगा पानी भी दिया जा रहा है जिससे तीर्थ यात्री यह कह रहे हैं कि मोक्ष की भूमि में यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है की गंगा पानी भी पीने को मिल रहा है।
Pitru Paksha ! टेंट सिटी में लगातार भीड़ हो रही है। लगातार लोग रात्रि में आवासन कर रहे हैं और सुबह में तर्पण कर अपने घर वापस लौट रहे हैं। टेंट सिटी में आज के तिथि में आवासन आंकड़ा प्राप्त करने पर जोनल दंडाधिकारी टेंट सिटी ने बताया कि 29 सितंबर 9:00 बजे रात्रि से 30 सितंबर के अहले सुबह 6:00 बजे तक कुल 482 यात्री ने अवसान किया है।

Pitru Paksha ! जिसमें टेंट पंडाल संख्या एक में 123 यात्री, पंडाल संख्या 2 में 103 यात्री, पंडाल संख्या तीन में 141 यात्री एवं पांडाल संख्या चार में 115 तीर्थ यात्री आवासन किए हैं।
अंत में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिले में आए पिंडदान करने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि आप सभी के लिए भव्य रूप में टेंट सिटी गांधी मैदान में बना हुआ है, जिसे भी आवासन में कहीं कोई समस्या हो रहा है, बेहिचक टेंट सिटी में जाकर आवासन ले सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क है तथा निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था वहां की गई है।
नगर आयुक्त ! गया नगर निगम ने मेला क्षेत्र का लिया जायजा

श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र के मुख्य पथों के चांद चौरा,अहिल्याबाई रोड, विष्णुपद से मसान घाट से गजाधर घाट, देव घाट, संगत घाट, रबर डैम पुल से सीता पथ के संपूर्ण पथों, सीताकुंड आदि का निरीक्षण किया गया।
देव घाट की सफाई संतोषजनक पाई गई। सभी शौचालयों की सफाई और अच्छी तरह से कराने का निर्देश दिया गया। देव घाट पर तीर्थयात्रियों से फीडबैक लिया गया, उनके द्वारा नगर निगम एवं जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की गई।

रबर डैम से सीता पथ का निरीक्षण किया गया।सफाई संतोषजनक पाई गई।सीता पथ में नगर निगम द्वारा लगाए गए पंशाला कार्यरत पाया गया। जाल से सफाई करते हुए पाया गया।एंटी प्लास्टिक स्क्वायड टीम द्वारा दुकानदारों से प्लास्टिक के उपयोग पर फाइन लेने का निर्देश दिया गया।
मंदिर के अंदर एवं लक्ष्मी उद्यान का भी निरीक्षण किया गया। मंदिर में फिसलन नही हो, इसके लिए रगड़कर एवं पानी से धोकर सफाई कराने, पिंड सामग्रियों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया। वॉलंटियर्स को हमेशा उपस्थित रखने का भी निर्देश दिया गया।

नगर आयुक्त द्वारा रामशिला एवं रामकुण्ड का भी निरीक्षण किया गया। रामशिला एवं रामकुण्ड की सफाई अच्छी पाई गई। रामकुंड में aerator कार्य कर रहा था। कुंड का पानी साफ हुआ है।
निरीक्षण के समय वार्ड नं 04 एवं 05 के पार्षद भी उपस्थित थे, उनके द्वारा बताया गया कि रामकुंड का पानी कभी इतना साफ नहीं हुआ था, इस बार पानी ठीक हुआ है, नागरिकों से फीडबैक लिया गया।

उनके द्वारा नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों को अच्छा बताया गया। रामशिला वेदी की सफाई भी अच्छी पाई गई।रामकुंड पर पेड़ गिर गया था जिसे हटाकर रातों रात नगर निगम द्वारा टूटे हुए नाली एवं स्लैब की मरमति कराकर पैवर ब्लॉक लगाया गया।
पितृपक्ष मेला महासंगम व्यवस्था और डीएम

पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा के साथ साथ स्थानीय निवासी लोगो को भी कोई असुविधा न हो इसपर पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
चांद चौरा से विष्णुपद में 2 व्हीलर मोटरसायकिल को संध्या 05 बजे के बाद आवागमन की अनुमति दी गयी है। साथ ही रात्रि 11 बजे से सुबह 04 बजे के बीच 4 पहिया मालवाहक वाहन को प्रवेश की अनुमति दी गई है ताकि स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो सके।
स्थानीय दुकानदारों को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया स्थानीय दुकानदारों से समन्वय कर किस स्थान पर बैरिकेटिंग को थोड़ा स्मूथ किया जाना है इस पर समीक्षा कर कार्य करे साथ ही देश विदेश से आए पिंडदानों को भी कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखते हुए कार्य करें।
उन्होंने विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारी समिति के सदस्यों एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी को कहा कि ज्यादा से ज्यादा मंदिर में श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों के भीड़ को दक्षिण की ओर ने निकास द्वार का प्रयोग करते हुए निकासी करवाये, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो सके।
अंत में जिला पदाधिकारी ने विष्णुपद के समीप स्थानीय दुकानदारों से अपील किया है कि तीर्थ यात्रियों के आवागमन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए अपने दुकान के ऊपर ही खरीदारी करवाने का कार्य करें।
चुकी देव घाट से विष्णुपद मंदिर की ओर आने गलियां काफी संकीर्ण है साथ ही पितृ पक्ष मेला अवधि में लाखों लाख तीर्थयात्री इस संकीर्ण गली का प्रतिदिन प्रयोग करते हैं। इस पूरी चीजों का ध्यान में रखते हुए यात्रियों के हित में सभी दुकानदार कार्य करें।
पितृपक्ष मेला महासंगम का विहंगम दृश्य | गया एसएसपी आशीष भारती ने किया मेला इलाके का निरीक्षण और समीक्षा | एसएसपी के सुरक्षा जायजा का ऐतिहासिक दृश्य





