गया, 21 अगस्त 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) Police File ! SSP Gaya Ashish Bharti IPS की पहल से क्राइम कंट्रोल जारी है। विचाराधीन बंदी की हुई मौत ! तहकीकात जारी।
लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी जारी : SSP Gaya

Police File ! SSP Gaya आशीष भारती की सक्रियता से गया में अपराध पर अंकुश लगता जा रहा है। गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।
Police File ! SSP Gaya द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
Police File ! SSP Gaya के अपराध नियंत्रण की कड़ी में 19.08.2023
01. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मुफस्सिल थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त 01. राजीव कुमार, पे0 अवध किशोर दास, 02. श्रवण कुमार, पे0 नागेन्द्र महतो, सा0 रानी बिगहा, थाना टिकारी जिला गया को अवैध गिट्टी लदा 02 हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0 880/23, दिनांक 19.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. परैया थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु परैया थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में परैया थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में परैया थाना कांड सं0 303/23, दिनांक 19.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. रामपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु रामपुर थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में रामपुर थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में रामपुर थाना कांड सं0 523/23, दिनांक 19.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. चन्दौती थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु चन्दौती थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में चन्दौती थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में चन्दौती थाना कांड सं0 436/23, दिनांक 19.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Police File ! SSP Gaya का अपराध नियंत्रण की कड़क कड़ी ऐसी ! गया में विचाराधीन बंदी की हुई मौत ! गहन तहकीकात जारी : SSP Gaya

Police File ! SSP Gaya का अपराध नियंत्रण की कड़क कड़ी-16.08.2023 की है। जाहिर हो बाराचट्टी थाना द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में राजू चौधरी उम्र-30 वर्ष पिता-स्व० लखन चौधरी को इनके घर ग्राम-सरवॉ थाना-बाराचट्टी जिला-गया पर छापामारी करते हुए घर से 2.94 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए राजू चौधरी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के पश्चात थाना पर लाकर ब्रेथ एनेलाईजर मशीन से जॉच करने के पश्चात राजू चौधरी शराब का सेवन किये हुए पाये गये। अवैध शराब की बरामदगी एवं शराब पीने के आरोप में बाराचट्टी थाना के द्वारा बाराचट्टी थाना कांड संख्या 775/23, दिनांक 16.08.2023 धारा 30(ए)/37 बिहार मद्य निषेध संशोधित अधिनियम, 2018 के तहत कांड दर्ज किया गया।
बाराचट्टी थाना द्वारा कांड दर्ज होने के पश्चात दिनांक 16.08.2023 नियमानुसार कोविड/मेडिकल जाँच प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र, बाराचट्टी में कराते हुए व्यवहार न्यायालय, गया में उपस्थापित किया गया।
न्यायालय के समक्ष उपस्थापित के पश्चात न्यायालय के आदेशानुसार केन्द्रीय कारा, गया में न्यायिक हिरासत में भेजा गया। केन्द्रीय कारा, गया में भेजे जाने तक गिरफ्तार अभियुक्त राजू चौधरी की तबीयत खराब होने के संबंध में थाना या प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र, बाराचट्टी में चिकित्सक को कुछ भी अवगत नहीं कराया गया।
Police File ! SSP Gaya ने कहा दिनांक 16.08.2023 की रात्रि में केन्दीय कारा, गया के प्रशासन द्वारा विचाराधीन बंदी राजू चौधरी की तबीयत खराब होने के पश्चात इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया। वहां पर चिकित्सक द्वारा विचाराधीन बंदी का इलाज प्रारंभ किया गया।
Police File ! SSP Gaya ने कहा मगध मेडिकल कॉलेज, गया में विचाराधीन बंदी राजू चौधरी की इलाज के दौरान दिनांक 18.08.2023 की रात्रि में मृत्यु हो गई। विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान मौत होेने के पश्चात NHRC के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए नियमानुसार पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई।
Police File ! SSP Gaya के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार बाराचट्टी थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को SP City तथा SDPO शेरघाटी द्वारा जांच किया गया। सीसीटीवी फुटेज में राजू चौधरी के साथ किसी प्रकार के गलत व्यवहार की बात प्रकाश में नहीं आई है।
Police File ! SSP Gaya ने कहा मृतक का पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अग्रतर जांच से मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। पूरे मामले की गहन तहकीकात वरीय पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है।
- 1. बाराचट्टी थाना कांड सं0-574/23, दि0-15.06.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध संशोधित अधिनियम -2018 (इस मामले में वांछित/फिरार था)।
2. बाराचट्टी थाना कांड सं0-497/19, दिनांक- 22-10-19 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध संशोधित अधिनियम – 2016 के आरोप पत्रित।
3. बाराचट्टी थाना कांड संख्या 775/23, दिनांक 16.08.2023 धारा 30(ए)/37 बिहार मद्य निषेध संशोधित अधिनियम।