Police News Today | {2023 में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का} | [2023 का Top News Today]- गया की ताज़ा ख़बरें | (Bihar News)- Anj News Media

बिहार में शराबबंदी सिर्फ कहने का

Police News Live- बिहार में रोज़ पकड़ा रहा शराब ! अब चल रहा है शराब की Home Delivery

रूक नहीं रहा है शराब माफ़ियाओं की धंधा

Bihar वाह ! ये कैसी शराबबंदी। लोग पी रहा है ! और मर भी रहा है। शराब पीकर मरने वाले को सरकार 4- 4 लाख की मुआवज़ा भी दे रही है। 

Gaya Police- वाह शराबबंदी ! वाह। BIHAR POLICE आखिर, ये कैसी शराबबंदी है ?

Police News Today | {2023 में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का} | [2023 का Top News Today]- गया की ताज़ा ख़बरें | (Bihar News)- Anj News Media
Gaya SSP Ashish Bharti’s Action

GAYA: Police News Today- गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई पर कार्रवाई हो रही है। फिर भी शराबबंदी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शराबबंदी में भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

Advertisement

कड़ी कार्रवाई में भी शराब माफियाओं का इतना बड़ा गैंग सक्रिय है कि शराब अब भी शराबियों के घर तक पहुँच जा रहा है। 

रोज शराब पकड़ा रहा है परन्तु पूरी तरह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। Facts ऐसा है कि शराब बिक रहा है और लोग पी रहे हैं। ना जानूं ! कब रुकेगा ?

Police News- इस क्रम में दिनांक 30.04.2023 कोः-

Police News Today | {2023 में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का} | [2023 का Top News Today]- गया की ताज़ा ख़बरें | (Bihar News)- Anj News Media
NEWS PRESENTATION

Police News Today Hindi- #01. टिकारी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 1.विकास  कुमार  पे0 स्व0 उदय यादव सा0 नसीखां थाना कुर्था जिला अरवल, 2.धर्मदेव यादव पे0 सकलदीप यादव सा0 नारायण बिगहा, 3.हरेराम कुमार पे0 लक्षमण यादव सा0 जगधर, दोनों थाना टिकारी जिला गया को  30 ली0 देशी शराब एवं एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे टिकारी  थाना काण्ड संख्या 282/23 दिनांक 30.04.2023  धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज  अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

You May Also Like: Top News

Police News Today Bihar- #02. मोहनपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मटुक मॉझी  पे0 साचो मॉझी सा0 चौआरी थाना मोहनपुर जिला गया को गिरफ्तार किया गया। 

Gaya Police Wala- इस  संबंध मे मोहनपुर थाना काण्ड संख्या 373/23 दिनांक18.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

#03. गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में लक्ष्मण मॉझी  पे0 स्व0 फगुनी मॉझी सा0 भुईया बिगहा थाना गुरूआ जिला गया को 15 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे गुरूआ,  थाना काण्ड संख्या 211/23 दिनांक 30.04.2023  धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज  अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

#04. वजीरगंज  थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सोनिया देवी पति बालमुकुुन्द मॉझी, 2.सुमन मॉझी पे0 बंदो मॉझी 3. महेन्द्र मॉझी पे0 भोला मॉझी तीनों सा0 बभण्डी  थाना वजीरगंज जिला गया को गिरफ्तार किया गया। 

इस  संबंध मे वजीरगंज  थाना काण्ड संख्या 118/22 दिनांक18.04.2023  धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

#05. कोठी  थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में वृक्ष यादव पे0 स्व0 विशुन यादव, सा0 ईसागंज  थाना कोठी जिला गया को  03 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे कोठी थाना काण्ड संख्या 44/23 दिनांक 01.05.2023  धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज  अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

#06.सरवदहा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 2565 ली0 विदेशी शराब एवं एक ट्रक  बरामद किया गया।

इस संबंध मे सरवदहा  थाना काण्ड संख्या 94/23 दिनांक 30.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज  अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

#07. अतरी  थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 13 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। 

इस संबंध मे अतरी थाना काण्ड संख्या 205/23 दिनांक 30.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज  अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

#08 .गुरारू  थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 56 ली0 देशी शराब एवं एक टेम्पु बरामद किया गया।

इस संबंध मे गुरारू थाना काण्ड संख्या 81/23 दिनांक 30.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज  अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

#09 बाराचट्टी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 21.5 ली0 विदेशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल  बरामद किया गया।

इस संबंध मे बाराचट्टी थाना काण्ड संख्या 416/23 दिनांक 30.04.2023  धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज  अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

TODAY BREAKING NEWS :-

Gaya: कृषि इनपुट अनुदान के तहत रद्द किये गये आवेदनों के विरुद्ध पुर्नविचार/अपील करने के लिये दिया गया अवसर:-

मार्च 2023 में हुई आलावृष्टि के कारण बाराचट्टी प्रखंड के 7, डोभी प्रखंड के 3, गुरुआ के 1 एवं टनकुप्पा प्रखंड के भी 1 पंचायत में रबी फसलों की क्षति हुई थी। क्षतिग्रस्त फसलों के विरुद्ध कृषि इनपुट अनुदान हेतु किसानों के द्वारा Online आवेदन किया गया है। दो कारणों से ज्यादातर आवेदन रद्द हो रहे हैं। 

(1) किसानों के द्वारा वर्ष 2021-22 के पूर्व का लगान रसीद Online आवेदन के साथ अपलोड करना। 

कृषि इनपुट अनुदान के लिये 2021-22 के पूर्व का लगान रसीद की मान्यता नही दी गयी है। ऐसे आवेदन रद्द कर दिये गये है तथा किसानों को अपने अद्यतन लगान रसीद के साथ पुर्नविचार/अपील डी०बी०टी० पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा दी जा रही है। 

(2) रैयत किसानों के स्वयं के नाम पर जमीन न होकर पूर्वजो के नाम पर जमाबंदी कायम न रहना। ऐसे रद्द आवेदनों के विरुद्ध किसानों को मुखिया/सरपंच से सत्यापित वंषावली के साथ पुर्नविचार/अपील करने की सुविधा दी जा रही है।

जल संकट से बचाव

गया DM डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता PHED डिवीजन गया एवं डिवीजन शेरघाटी के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि शेरघाटी एवं गया डिवीजन के वैसे पंचायतों/ क्षेत्रों जहां पानी की समस्या है, वैसे क्षेत्रों में कुल 52 टैंकर भेजकर ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखा जा रहा है। 

DM ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पीएचडी विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण करवाते रहें तथा जिस टोला से पानी की समस्या की शिकायत मिले वहां तुरंत टैंकर भिजवाने में तत्परता बरते।

उन्होंने बताया कि नीमचक बथानी प्रखंड के खोखरी पंचायत के मऊ ग्राम वार्ड संख्या 7 महादलित टोला तथा यादव टोला में टैंकर की आवश्यकता है, उसे अविलंब भेजवाना सुनिश्चित करें।

सार्वजनिक चापाकल मरम्मत के समीक्षा में पीएचडी द्वारा बताया गया कि 500 राइजिंग पाइप बदलने हेतु विभाग को अधियाचना किया गया है। 

इस शनिवार तक राइजिंग पाइप आएगा। DM ने कार्यपालक अभियंता को लगातार फॉलोअप करते हुए तेजी से खराब राइजिंग पाइप को मरम्मत करवाने का निर्देश दिए।

शेरघाटी तथा गया डिवीजन में कुल 62 चापाकल मरम्मत दल द्वारा मरम्मत करने करने का कार्य किया जा रहा है। अब तक शेरघाटी में कुल 2761 तथा गया में 2711 इस प्रकार कुल 5472 चापाकल का मरम्मत किया जा चुका है।

वजीरगंज, फतेहपुर, कोच, टनकुप्पा, गुरारू में जिला पदाधिकारी के स्तर से पूर्व में हुई बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों द्वारा जल संकट से संबंधित आने वाले मामलों की भी आज उसकी समीक्षा की गई। 

उन्होंने कहा कि वजीरगंज के क्षेत्र में जल संकट के समस्या के दौरान चापाकल मरम्मत दल द्वारा काफी अनियमितता एवं लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हुई थी, DM ने अभिलंब उक्त चापाकल मरम्मत दल को बदलने का निर्देश दिए।

जिला नियंत्रण कक्ष तथा DM के दूरभाष तथा WhatsApp पर प्राप्त एक एक सभी शिकायतों का समीक्षा करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा PHED के अभियंता को संबंधित मामलों में जांच कराकर निराकरण कराने का निर्देश दिए हैं।   

जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम के पंजी का अवलोकन करते हुए पेयजल समस्या की शिकायतों को लगातार फॉलोअप करते हुए समस्या का निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।

TODAY BREAKING NEWS :- 

ट्राई ने अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक की परिभाषा पर परामर्श पत्र किया जारी 

Delhi : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक की परिभाषा पर एक परामर्श पत्र जारी किया है।

दूरसंचार विभाग (DoT) ने दिनांक 30.08.2022 के एक संदर्भ के माध्यम से प्राधिकरण से अंतर्राष्ट्रीय एसएमएस और घरेलू एसएमएस की परिभाषा पर ट्राई अधिनियम, 1997 (संशोधित) की धारा 11(1)(ए) के तहत अपनी सिफारिशें प्रदान करने का अनुरोध किया।

दूरसंचार नेटवर्क पर पड़ने वाले भार को ट्रैफिक या विशेष रूप से ‘दूरसंचार ट्रैफिक’ कहा जाता है। दूरसंचार ट्रैफिक में कई प्रकार के ट्रैफिक शामिल होते हैं जैसे वॉयस कॉल, एसएमएस इत्यादि। इसके अतिरिक्त, दूरसंचार ट्रैफिक में घरेलू ट्रैफिक (यानी देश के भीतर संचार ट्रैफिक) और अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक शामिल है। 

भारतीय संदर्भ में, घरेलू ट्रैफिक में इंट्रा-सर्कल ट्रैफ़िक और इंटर-सर्कल ट्रैफ़िक शामिल होते हैं, जिन्हें एकीकृत लाइसेंस में विशेष रूप से परिभाषित किया गया है। 

इंट्रा-सर्कल ट्रैफ़िक और इंटर-सर्कल ट्रैफ़िक घरेलू ट्रैफ़िक के केवल दो घटक हैं, इसलिए ‘घरेलू ट्रैफ़िक’ शब्द को एकीकृत लाइसेंस में स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है।

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक’ शब्द को एकीकृत लाइसेंस में परिभाषित नहीं किया गया है और ‘अंतर्राष्ट्रीय एसएमएस’ एक प्रकार का ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक’ है। 

इसलिए, प्राधिकरण का विचार है कि एकीकृत लाइसेंस समझौते में अंतर्राष्ट्रीय एसएमएस को परिभाषित करने के बजाय, ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक’ शब्द को परिभाषित करना उचित होगा।

इस संबंध में, हितधारकों से इनपुट जानने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक की परिभाषा पर एक परामर्श पत्र ट्राई की वेबसाइट (www.trai.gov.in) पर डाला गया है। 

परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर हितधारकों से लिखित टिप्पणियां 30 मई, 2023 तक और काउंटर टिप्पणियां 13 जून, 2023 तक आमंत्रित की जाती हैं। 

टिप्पणियां/काउंटर टिप्पणियां advmn@trai.gov पर भेजी जा सकती हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद: गया कॉलेज महिला छात्रावास में व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतू प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन 

अभाविप गया कॉलेज,गया इकाई का एक शिष्टमंडल जिसमे काॅलेज अध्यक्ष विनायक कुमार, सह मंत्री सौरव कुमार,अंकित सागर,अभिषेक कुमार,पूजा कुमारी,बोधगया नगर मंत्री अभिषेक आर्या, गया महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी आदी मौजूद थे।  

मौजूद थे विनायक कुमार ने बताया कि गया कॉलेज के छात्रावास में 107 के करीब छात्राएँ रहती हैं परंतु आए दिन उन्हें अनेक समस्याओं के कारण स्वास्थ्य खराब होता रहता है और उनकी पढ़ाई भी बाधित होती है। 

छात्रावास में कुव्यवस्था व्यापक पैमाने पर है परंतु उसकी चिंता कॉलेज प्रचार को नहीं है आज दूरदराज से गया कॉलेज गया में पढ़ने आने वाली छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस छात्रावास में बड़ी संख्या में किसान पिछड़ा, अति पिछड़ा गरीब गुरुआ की बेटी रहती है परंतु उसकी जरीसी भी चिंता कॉलेज प्रशासन और नहीं है कि छात्राओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  

आज हम सभी छात्राओं के समस्याओं को लेकर के कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की है और मांग की है कि छात्राओं की समस्या जल्द दूर हो अगर छात्राओं की समस्या को जल्द दूर नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद सड़क जाम करने का काम करेगी। 

वही प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के मांगों को ध्यान में रखते हुए अभिलंब सभी मांगों पर आज से ही कार्य किया जाएगा और बहुत जल्द सारी समस्याओं को दूर किया जाएगा। निम्न मांगे इस प्रकार है।

1. छात्रावास में साफ -सफाई के लिए एक स्थायी कर्मचारी की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि बाथरूम की सफाई सात दिन पर एक बार होती है और कई बार सात दिन से भी अधिक हो जाता है ।सफाई को ध्यान में रखते हुए हर दिन शौचालय की सफाई होनी चाहिए क्योंकि कई बार शौचालय में कीड़े मकोड़े भरे  रहते हैं एवं गंदगी से शौचालय भर जाता है । 

2. शौचालय का दरवाजा भी टूटा हुआ है। उसकी जल्द मरम्मती कराई जाए।

3. नहाने का बाथरूम हर दिन जाम हो जाता है, क्योंकि नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। जिस कारण छात्राओ को कई बार बिना नहाए कॉलेज जाना पड़ता है।

4. बाथरूम का नल भी खराब है जिस कारण काफी पानी बर्बाद होता है।

5. खिड़कियों के बाहर बहुत कूड़ा कचड़ा रहता है। जिससे बिमारी फैलने कि आशन्का है।

6. खाने की कोई गुणवत्ता नहीं है, निवेदन है कि खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए यहाँ कोई मेन्यू नहीं है। कृपा कर खाने कि व्यवस्था सुधारा जाए।

7. जहाँ खाना बनता है वो जगह भी काफी गंदा है उसकी भी नियमित सफाई होनी चाहिए ।

8. छात्रावास के भवन के चारो ओर गन्दगी है उसकी भी सफाई होनी चाहिए।

9. कमरे में नंगी तारें झूलती हैं वो कई कमरों में बिजली बोर्ड भी खराब है। सभी खिड़की की जालियाँ टूटी है जिससे बड़ी संख्या में मच्छर कमरे मे आ जाते है।कई बार कमरे में साप बिच्छू भी आ जाते हैं। 

10. पानी टंकी की सफाई हुए सालों हो गए, कई बार उसमें से काईयाँ एव गदंगी बाहर आती है। इसकी भी सफाई कि जाए।

11. दोनो भवनों में पानी पीने के लिए आरो और वाटरकुलर लगाया जाए।

12. छात्राओं कि सुरक्षा देखते हुए छात्रावास के रास्ते में सुरक्षा बढाई जाए।

13. महिला छात्रावास के चार दिवारी के अन्दर रोशनी कि उतम व्यवस्था किया जाए।

14. महिला छात्रावास के अन्दर छात्राओ के शारीरिक व्यायाम हेतू और खेलकूद हेतु सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

15. सप्ताह में एक बार कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाए एवं पानी कि उत्तम व्यवस्था कराई जाए।

संवाद सदन समिति की बैठक

Police News Today | {2023 में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का} | [2023 का Top News Today]- गया की ताज़ा ख़बरें | (Bihar News)- Anj News Media
DM THIYAGARAJAN SM IN MEETING

गया DM डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में संवाद सदन समिति गया की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने अहिल्याबाई गेस्ट हाउस को लीज पर देने हेतु बंदोबस्ती किया गया है। जिला पदाधिकारी ने तत्काल वर्क आर्डर देने का निर्देश दिया है।

बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि शमशान घाट को अतिक्रमण कर कुछ व्यक्तियों द्वारा लकड़ी का गठर रखकर अतिक्रमण किए हुए हैं। जिसके कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

DM ने नगर आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक नगर, अनुमंडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष के संयुक्त अध्यक्षता में लकड़ी के व्यवसाय करने वालों के साथ बैठक कर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया है। 

बैठक में बताया गया कि लकड़ी के दुकानों का लीज भी समाप्त हो चुका है। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि लकड़ी के दुकानों का लीज समाप्त होने के पश्चात उसे नोटिस देते हुए दुकान खाली करावे तथा किसी अन्य स्थान चिन्हित करते हुए एक व्यवस्थित रूप में दुकान शिफ्ट करा वे।

जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि संवास सदन समिति के जितने भी दुकान/ मकान/ मैरिज हॉल/ समुदायिक भवन इत्यादि जितना भी परिसंपत्ति है उसका मार्केट वैल्यू के अनुसार दर निर्धारण करते हुए नया दर फिक्स करते हुए वसूली करें।

बैठक में बताया गया कि संवास सदन समिति के भवन तथा जमीन धीरे-धीरे अतिक्रमण होते जा रहे हैं। इस पर जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी नगर को निर्देश दिया कि जिला भूअर्जन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर संवास सदन समिति के सभी जमीन के रिकॉर्ड को अवलोकन करते हुए अतिक्रमणवाद चलाते हुए अतिक्रमण मुक्त करावे।

उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला के पहले जो भी आवश्यक कार्य किए जाने हैं उसे पूर्ण करावे ताकि पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना करना ना पड़े।

बैठक में वाहन पड़ाव के समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छोटे वाहन तथा बड़े वाहन के पार्किंग हेतु जगह चिन्हित करते हुए अवगत करावे।

अशोक अतिथि निवास एवं विष्णु भवन हमें दरवाजा, खिड़की, बाथरूम की मरम्मत तथा रंगाई पुताई हेतु पुल निर्माण निगम के अभियंता को एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया।

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!