बोधगया में फिल्मांकन की पूरी तैयारी
Doordarshan के ‘Do You Know’ Program के तहत बनेगी Specially Documentary
दिल्ली दूरदर्शन के बैनर तहत prabhu budhh par banegi film
गया : दिल्ली दूरदर्शन के बैनर तहत prabhu budhh par banegi film, तैयारी जोरों पर। Prabhu Budhh पर आधारित होगी Documentary Film, जिसकी shooting Bodhgaya में होगी। फिल्मांकन की पूरी तैयारी चल रही है।
![]() |
प्रभु बुद्ध पर बनेगी फिल्म |
जाहिर हो Prabhu Budhh के जीवन पर आधारित Documentary की पूरी Shooting Budhh के Gyan Sthali Bodhgaya में Real Location पर होगी। जिससे Budhh Ki Documentary में original thim की रोचकता होगी। इसकी पूरी प्रक्रिया कर ली गई है। बस, अब Shooting की देरी है।
बिहार सूबे के गया ज़िले के पवन भूमि पर स्थापित Vishvday mahabodhi Temple फिल्म का आकर्षण होगा। जिससे रोचक फिल्म होगी। उसे Delhi Doordarshan के जरिये देश- दुनिया में Telecast किया जाएगा।
Covid Period के बाद की यह पहली Shooting होगी। जो बोधगया में फिल्माया जायेगा।
![]() |
पवन बोधिवृक्ष परिसर |
समझो, Lockdown Period के उपरांत Documentary Shooting के लिए सभी सक्रिय हुए हैं। सच ! कोरोना भाग रहा, इंडिया जीत रहा। सावधानी और सुरक्षा के बीच कार्य जारी। No Problem ! No Tension ! Be Happy !
आओ, मिलकर सावधानी के साथ इंडिया को आगे बढ़ाएं। इस महत्ती कार्य में Doordarshan की बेहतरीन भूमिका है। यही वजह है कि दूरदर्शन देश की धड़कन है। जिसके साथ इंडिया की धड़कन धड़- धड़ धड़कती है। और देश गौरवांवित है।
बोधगया में Shooting के लिए Location की तलाश पूरी गंभीरता से की गई है। ताकि Angle छूट ना पाये, इसका खासा ध्यान रखा गया है। बहुत ही बारीकी से Shooting Location तलाशी गई है।
उस तलाशी हुई Shooting Location की बारीकी पर Vishesh Manthan हुई। तब जाकर Location को Finalized किया गया। इस कार्य में बहुत माथापची हुई। तब जाकर Real Location Finalized हुआ। इस कार्य में पूरी गंभीरता से भिड़े हैं दूरदर्शन पटना के Programme Executive Suveer Verma तथा फ़िल्मी पत्रकार बाबू World Recordi Journalist Ashok Kumar Anj।
इसके उपरांत अब Shooting की पूरी टीम Shooting के लिए Ready हो चुकी है। बहुत जल्द Shooting के लिए Shooting Team बुद्ध की नगरी बोधगया पहुँच जाएगी।
![]() |
विश्वदाय महाबोधि टेम्पल का आकर्षक आउटलूक |
फिर, Light, Action, Cut चलेगा। और Prabhu Budhh के ज्ञान पर Shooting शुरू होगी। डाक्यूमेंट्री की शूटिंग Day- Night होगी।
Doordarshan के ‘Do You Know’ Program के तहत यह Specially Documentary बनेगी। जो बहुत ही बारीकी के साथ बनाई जा रही है। जो विश्व को प्रेरणा देगी- ज्ञान और कल्याण मार्ग का। जो ऐतिहासिकता से भरा- पूरा रोचक फिल्म होगी। जिसमें Delhi Doordarshan की अहम भूमिका है।
Prabhu Budhh Par Banegi Film प्रभु बुद्ध पर बनेगी फिल्म
– Special Report By Ashok Kumar Anj
– प्रस्तुति : अंज न्यूज़ मीडिया – Presentation : AnjNewsMedia