Ramnavami Gaya- Monitoring of sensitive places of RamNavami, including arrangement of military force, including drone cameras: DM-SSP : ड्रोन कैमरों सहित सैन्य बल की व्यवस्था सहित रामनवमी के संवेदनशील स्थलों की निगरानी : डीएम-एसएसपी

डीएम- एसएसपी की जनता से अपील : शांति सौहार्द के साथ मनाएं त्यौहार 

रामनवमी संवेदनशील स्थल की होगी कड़ी निगरानी
Advertisement

गया : जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी को विधि एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को ले जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक गया जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई।

Ramnavami Gaya- Monitoring of sensitive places of RamNavami, including arrangement of military force, including drone cameras: DM-SSP : ड्रोन कैमरों सहित सैन्य बल की व्यवस्था सहित रामनवमी के संवेदनशील स्थलों की निगरानी : डीएम-एसएसपी, AnjNewsMedia
रामनवमी की खास बैठक में शामिल
डीएम डॉ त्यागराजन एवं 
एसएसपी हरप्रीत कौर

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा जिले में जितने भी संवेदनशील स्थान है, उस जगह पर मलेट्री फ़ोर्स की व्यवस्था की गई है इसके अलावे 7 ड्रोन कैमरा के माध्यम से संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने रामनवमी को लेकर पूरी एहतियात बरतने का कड़ा निर्देश दिए। 

एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि इसके अलावा वाच टावर, बैरिकेटिंग, फ्लैग मार्च, पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने जनता से अपील किया कि शांति सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं।

असमाजिक तत्वों से पूरी शक्ति के साथ निपटा जायेगा। प्रेस वार्ता में सिटी एसपी राकेश कुमार, चंदौती थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस स्वीटी शेरावत, विधि व्यवस्था डीएसपी सह प्रशिक्षु आईपीएस भरत सोनी, सिटी डीएसपी पारस नाथ साहू, चाकन्द थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, अलीपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद  थे।

◆ संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी निगरानी

◆ सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियो ग्राफर की रहेगी व्यवस्था

◆ शोभायात्रा में किसी भी प्रकार के डीजे का प्रयोग पर रहेगी पाबंदी

◆ बिना अनुज्ञप्ति के नहीं निकाला जाएगा शोभायात्रा

◆ जुलूस के रास्ते में जगह-जगह पर रहेंगी मेडिकल टीम तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

◆ जुलूस में हुड़दंग करने वाले पर किया जाएगा कठोर कार्रवाई

◆ जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से आपसी सौहार्द वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने की किया अपील

◆ हर जुलूस के आगे एवं जुलूस के पीछे रहेगी पुलिस की टीम

◆ कहीं भी कोई समस्या आने पर जिला नियंत्रण कक्ष को करें सूचित

◆ सभी पुलिस पदाधिकारी अपने फुल बॉडी गियर इक्विपमेंट्स के साथ करें ड्यूटी

◆ सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आईकार्ड के साथ प्रॉपर यूनिफॉर्म मे करे ड्यूटी

◆ पुलिस पदाधिकारी के सभी वाहनों में दुरुस्त रहे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम मशीन

Ramnavami Gaya- Monitoring of sensitive places of RamNavami, including arrangement of military force, including drone cameras: DM-SSP : ड्रोन कैमरों सहित सैन्य बल की व्यवस्था सहित रामनवमी के संवेदनशील स्थलों की निगरानी : डीएम-एसएसपी, AnjNewsMedia
बैठक में शामिल
डीएम डॉ त्यागराजन एवं 
एसएसपी हरप्रीत कौर

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला परिषद सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। विभिन्न संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफी, सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को यह दायित्व दिया कि सभी जुलूस अनुज्ञप्ति धारी रहे कोई भी जुलूस बिना अनुज्ञप्ति के नहीं निकले, यह सुनिश्चित कराएं।

सभी संवेदनशील जगहों पर मजबूती से बैरिकेटिंग एवं वॉच टावर लगाते हुए निकलने वाले सभी जुलूस के आगे एवं जुलूस के पीछे पुलिस गश्ती टीम अनिवार्य रूप से रहे। पुलिस गश्ती टीम में यथासंभव मोटरसाइकिल गश्ती रखें ताकि अच्छे ढंग से भीड़ पर निगरानी रखा जा सके।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जुलूस वाले रास्ते में विभिन्न जगहों को चिन्हित करते हुए जगह जगह पर एंबुलेंस तथा मेडिकल टीम की व्यवस्था रखें साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल तथा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को अलर्ट मोड में रखें ताकि बिना समय गवाए त्वरित उपचार किया जा सके।

रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को शत प्रतिशत अनुपालन हेतु कुल 446 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

साथ ही जुलूस के मार्ग एवं अन्य संवेदनशील मार्गो को 30 सेक्टरों में बांटकर पैदल गश्ती पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल अतिरिक्त संख्या में दिया गया है।

Ramnavami Gaya- Monitoring of sensitive places of RamNavami, including arrangement of military force, including drone cameras: DM-SSP : ड्रोन कैमरों सहित सैन्य बल की व्यवस्था सहित रामनवमी के संवेदनशील स्थलों की निगरानी : डीएम-एसएसपी, AnjNewsMedia
बैठक में शामिल अधिकारीगण 

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए शोभायात्रा जुलूस को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से गंतव्य स्थान तक प्रस्थान करवाना सुनिश्चित कराएंगे।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि कहीं कोई समस्या आने पर त्वरित गति से जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी रहेंगे।

वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि शोभायात्रा जुलूस पर सतत निगरानी एवं विधि व्यवस्था संधारित रखने के लिए मोटरसाइकिल गश्ती दल पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के सभी चेकप्वाइंट पर उपस्थित रहकर वाहन चेकिंग अभियान 24 घंटे लगातार जारी रखें साथ ही अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च एवं गश्ती करते रहें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!